Aadhar Card कोई नहीं चुरा पाएगा Aadhaar में मौजूद आपकी जरूरी डिटेल्स! शुरू हुई नई सर्विस, मिनटों में ऐसे करें सेफ

Aadhar Card New Update :

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि Aadhar Card सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज है! जिसके बगैर आपके सभी जरुरी कामों में रुकावट आती रहती है ! चाहे कोई बैंक अकाउंट खुलवाना हो चाहे किसी सरकारी योजना में आवेदन करना हो! अथवा होटल बुकिंग करानी हो आधार कार्ड की आवश्यकता सभी जगह पड़ती है !

ऐसे में हमारा आधार कार्ड अगर कहीं खो जाए तो हम भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं! क्योंकी सबसे ज्यादा डर इसके गलत इस्तेमाल का बन जाता है! आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल से प्रत्येक नागरिक को बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक के लिए UIDAI द्वारा आधार कार्ड लॉक करने की सुविधा भी पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गयी है! आप चाहें तो आधार कार्ड खोने पर इसे लॉक करा सकते हैं जिससे की इसके साथ मिस यूज की संभावनाएं नहीं रह जाती हैं!

अब आप कहीं से भी अपने आधार कार्ड को दो मिनट में लॉकिंग फीचर के साथ लॉक कर सकते हैं! जिससे कि आपका आधार कार्ड का डेटा सिक्योर हो जाता है! अगर आपने अपना aadhar card लॉक कर रखा है! और आपका आधार कार्ड कहीं खो जाता है !तो कोई भी आपके आधार कार्ड के डाटा का गलत मिसयूज नहीं कर सकता है! क्योंकी आपका आधार UIDAI के सिक्योरिटी प्रोटेक्शन में हो जाता है!

यह भी पढ़ें – PVC Aadhar Card, अब घर बैठे ऐसे मंगवाएं अपना PVC आधार जानें पूरा प्रोसेस
PVC Aadhar Card (3)
PVC Aadhar Card (3)
यह भी पढ़ें – Download Aadhaar By Name : ख़ोया आधार कार्ड सिर्फ नाम से करें डाउनलोड

Aadhar Card Lock & Unlock :

दोस्तों आधार कार्ड को आप uidai के पोर्टल से कहीं से भी लॉक कर सकते हैं इसके अलावा sms के जरिये भी आप aadhar card को lock और unlock कर सकते हैं ! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आधार कार्ड लॉक करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं पोस्ट को पूरा पढ़ें ! जिससे कि आपको आधार कार्ड लॉक करने का पूरा प्रोसेस पता चल सके! अपना आधार कार्ड लॉक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

uidai नें ”sms पर आधार सेवायें” नाम की आधार सेवा शुरू की है! इस सेवा के जरिये आप बिना इन्टरनेट सुविधा के भी कहीं से भी अपना आधार कार्ड लॉक और अनलॉक कर सकते हैं! तो आइये जानते हैं कि कैसे आप sms सर्विस का इस्तेमाल करके अपने आधार कार्ड को कहीं से भी लॉक कर सकते हैं!

How To Genrate Vertual ID For Aadhar Lock  :

  • sms के जरिये आधार कार्ड लॉक और अनलॉक करने के लिए सबसे पहले आपको वर्चुअल आई.डी. जनरेट करनी पड़ेगी!
  • वर्चुअल आई.डी. जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के sms बॉक्स को ओपन करना होगा!
  • एस.एम.एस. बॉक्स ओपन हो जाने के बाद आपको GVIDAadhaa-Numberकी last-4-digits को टाइप करना होता है !
  • अपने आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट इंटर करने के बाद आपको इस sms को 1947 पर भेज देना होता है ! जिसके बाद आपकी वर्चुअल आई.डी. जनरेट कर दी जाती है!
  • अब OTP प्राप्त करने के लिए आपको GET OTP Aadhar Number Last 4 Digits लिखकर एक बार फिर से आपको 1947 पर सेंड करना होता है!

How to Lock/Unlock Aadhaar Number with SMS service?

  • एस.एम.एस के जरिये आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक Aadhaar Card Lock and Unlock करने के लिए आपको 2 मैसेज करने पड़ते हैं!
  • वर्चुअल आईडी जनरेट करने के बाद आप दूसरा मैसेज! LOCKUIDAadhaar Number-last-4-digitsOTP-6-digits का मैसेज 1947 नंबर पर मैसेज कर दें!
  • वहीं अगर एक नंबर से कई आधार कार्ड जुड़े हो तो! LOCKUIDAadhaar Number-last-8-digitsOTP-6-digits पर मैसेज करके भी आधार लॉक करा सकते हैं!
  • वहीं अनलॉक करने के लिए आप! UNLOCKUIDVirtual-ID-last-10-digitsOTP-6-digits 1947 नंबर पर भेज! दें! इसके बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक कर सकते हैं!

Aadhar Card Correction Online :

आधार कार्ड करेक्शन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी विडियो के माध्यम से हमारे द्वारा उपलब्ध करायी गयी है! विडियो को पूरा वाच करें जिससे कि आपको आधार कार्ड करेक्शन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी मिल सके !

FAQs About Aadhar Card Lock :

प्रश्न 1. आधार कार्ड लॉक करने के लिए uidai नें कौन से सेवा शुरू की है ?

उत्तर. आधार कार्ड लॉक करने के लिए uidai नें “sms पर आधार सेवायें” नामक सर्विस शुरू की है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने आधार डाटा को सुरक्षित कर सकते हैं !

प्रश्न 2. अपना आधार कार्ड लॉक करने के लिए किस नंबर पर sms करना होता है ?

उत्तर. आधार कार्ड लॉक करने के लिए आपको 1947 पर sms करना होता है !

प्रश्न 3. आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. Aadhar Card की आधिकारिक वेबसाईट –https://uidai.gov.in/ है !