Atal Pension Yojana: साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े, जानिए हर महीने कैसे मिलेगी 5000 रु की पेंशन ?

Atal Penson Yojana

1 जून 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में APY यानी कि Atal Pension Yojana की शुरुआत की गयी थी ! इस योजना की शुरुआत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन का लाभ देने के लिए उद्देश्य से की गयी थी ! कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य है! वह इस योजना के तहत आवेदन करके इस पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकता है!

Latest Update On Atal Penson Yojana

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना की शुरुआत जब से हुई है ! तब से योजना से जुड़ने वालों की संख्या में महीने दर महीने लगातार  इजाफा  हो  रहा है ! इस वर्ष के में  24 जनवरी तक  इस योजना से 71 लाख से  अधिक  लोग  जुड़े हैं ! बताया जा रहा है !की इस योजना के प्रति लोगों की खासी लोकप्रियता है!इसका अंदाजा लगातार इससे जुड़ने वाले लोगों की संख्या देखकर पता चलता है !

अटल पेंशन योजना के मुख्य लाभ इस प्रकार से हैं :

  • भारत सरकार द्वारा इस योजना को वित्तपोषित किया जाता है ! जिससे कि यह योजना ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद है ! जो योजना अवधि के दौरान अगर अंशदान में कोई कमी रह जाती है !तो ! सरकार द्वारा इस योजना को वित्तपोषित किया जाता है !
  • अंशदान की बात करें तो योजना के तहत न्यूनतम मासिक अंशदान के आधार पर भी Atal Pension Yojana खाता खोला जा सकता है !
  • कम उम्र में इस योजना में प्रवेश लेने पर मासिक प्रीमियम काफी कम होता है ! जिससे कि व्यक्ति के ऊपर वित्तीय बोझ नहीं पड़ता है !
  • 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद में योजना के तहत किये गए अंशदान के आधार पर सकरार द्वारा 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की पेंशन उपलब्ध कराई जायेगी !
  • पेंशन योजना की यह विशेषता है कि उम्र के आधार पर इस योजना में प्रीमियम भरना होता है ! कम उम्र में प्रवेश लेने पर टोटल ईयर ऑफ़ डिपोजीशन ज्यादा हो जाता है ! जिससे कि कम प्रीमियम जमा करना पड़ता है !
  • 18 से 40 वर्ष की आयु के मध्य इस योजना में कभी भी प्रवेश लिया जा सकता है ! इसके लिए आपको 20 वर्ष तक निवेश करना जरुरी होता है !
  • पेंशन प्लान चुनने का विकल्प इस योजना में मौजूद है आप जितने अमाउंट की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं ! उस आधार पर आपको उतना प्रीमियम प्रतिमाह जमा करना पड़ेगा !
  • मासिक तिमाही छमाही आधार पर योजना प्रीमियम सेलेक्ट करने का विकल्प इस योजना में मौजूद है ! आप चाहें तो ऑटो डिडक्शन फैसिलिटी के आधार पर इस योजना की किश्तों को कटवा सकते हैं !जिससे आपके समय की बचत के साथ साथ आपके प्रीमियम में देरी होने की सम्भावना नहीं रहती है !

यह भी पढ़ेDigital Currency, अब RBI की भरेगी जेब, 100 रुपये के एक नोट पर 15 से 17 रुपये की होगी बचत

Atal Pension Yojana 2022- 23 पात्रता एवं दस्तावेज :

  • योजना के तहत आवेदक की। उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए!
  • यह योजना मुख्य रूप से भारत के निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए है! एवं असंगठित क्षेत्र से जुड़कर कार्य कर रहे हैं! लोगों के लिए है! अथवा जो व्यक्ति आयकर भुगतान की श्रेणी में ना आते हों!
  • आवेदक जिनके पास सेविंग अकाउंट है और जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट से लिंक है! सिर्फ वही आवेदक इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे !
  • व्यक्ति के पास अपना पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए !
  • आधार कार्ड का विशेष रूप से होना अनिवार्य है !
  • 20 वर्षों तक प्रीमियम (किश्त) का भुगतान करना इस योजना के तहत अनिवार्य है !
  • विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अन्अय मामलों में अटल पेंशन योजना के तहत! निकासी की सुविधा उपलब्ध नहीं है!
    किश्त भुगतान में देरी के लिए यहाँ पर कुछ अतिरिक्त शुल्क आपसे लिया जाता है !

यह भी पढ़े –e-rupi voucher की सीमा RBI ने बढ़ा दी है जानिए क्या है लिमिट कैसे कम करता है

Atal Pension Yojana Online Process

  • अटल पेंशन योजना (Atal pension yojana) के तहत ऑनलाइन! आवेदन करने के लिए सबसे पहले, आपको NSDL की Official Website https://npscra.nsdl.co.in पर जाना है!
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आपको APY Registration का Option Show होगा ! APY Registration के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है !
  • APY Registration के ऑप्शन पर क्लिक करके आप Online APY Subscriber Registration फॉर्म के पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे !
  • Online APY Subscriber Registration फॉर्म पर आपको अपने बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, ई-मेल आई.डी., आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की XML फाइल को डाउनलोड करना है !
  • लास्ट में थोड़ा नीचे आकर आपको कैप्चा कोड फिल करके कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है !
  • कंटिन्यू करते ही आप आधार पेपरलेस e kyc के पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर डालकर सेंड OTP के विकल्प पर क्लिक करना है !
  • Send OTP के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा ! जिसे आपको OTP BOX में फिल करना होगा !
  • OTP फिल हो जाने के बाद में आपको Create a share code for your paperless offline e kyc का विकल्प शो होगा !
  • यहाँ पर आपको सेम कोड जो कि नीचे दिखाया गया है उसे इंटर करना होगा ! इस प्रकार आपका ऑनलाइन e kyc कम्पलीट हो जाएगा !

e kyc कम्प्लीट होते ही आपका APY Registration कम्पलीट हो जाता है ! जिसका अकाउंट रेफरेंस नंबर भी आपको मिल जाता है !

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here