MSME Registration Kaise Kare : छोटे से बड़े सभी बिजनेस के लिए फायदेमंद , जाने क्या है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

MSME Registration Kaise Kare : दोस्तों अब हम आप लोगो से इस पोस्ट में MSME Registration के बारे में बात करने वाले हैं ! जैसा की हम सभी जानते हैं कि किसी भी बिजनेस , उद्दम की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना बहुत जरुरी होता है ! अगर आप कोई बिजनेस कर कर रहें है ! तो आपका MSME में रजिस्ट्रेशन बहुत जरुरी होता है ! 

इसमें कोई भी छोटा , लघु या मध्यम वर्ग का उद्दमी रजिस्ट्रेशन कर सकता है ! इसके अंतर्गत आने वाले बिजनेस जैसे , यूट्यूबर , इलेक्ट्रीशियन , प्लंबर , डेयरी , स्टेशनरी शॉप , आदि आते हैं ! इसमें रजिस्ट्रेशन के बहुत से फायदे लोगों को मिलते हैं ! जिसके बारे में आगे पोस्ट में बताया गया है ! तो अब हम आप लोगों को इसके बेनिफिट्स , रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

यह भी पढ़ें : MSME Registration कैसे करें और क्या है इसका लाभ, जानिए

What is MSME ? ( एमएसएमई क्या है )

यह छोटे , माध्यम एवं लघु प्रकार के उद्दमीकर्ता को प्रोत्सहन दिलानें का प्रारूप है ! इसमें रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सरकार के सभी लाभ दिए जाते हैं! जिसमें छोटे से लेकर बड़े तक सभी बिजनेसमैन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! 

MSME का पूरा नाम Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises ( माइक्रो स्माल मीडियम एंटरप्राइजेज) है ! इसे भारत की अर्थव्यवस्था के रूप में जानते हैं ! इसे अर्थवयवस्था की रीढ़ की हड्डी के रूप में जाना जाता है ! इसमें 95 % में उद्दोगो को शामिल किया गया है ! पहले इसे MSMED पंजीकरण के रूप में जाना जाता था ! लेकिन जुलाई 2020 इसे MSME Registration के रूप में जाना जाता है ! 

MSME Registration Highlights

एंटरप्राइज टाइप इन्वेस्टमेंट प्लांट टर्नओवर ( वार्षिक )
माइक्रो 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश न हो 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर न हो
स्माल 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश न हो 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर न हो
मध्यम 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश न हो 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर न हो

यह भी पढ़ें : Msme Loan Apply Online | Msme Loan for New Business | Msme Loan | Msme loan in Hindi

किसी व्यवसाय के लिए एमएसएमई रजिस्ट्रेशन क्यों जरुरी है ? 

अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं या एक नए बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं ! तो आपके बिजनेस का रजिस्ट्रेशन होना बहुत जरुरी है ! अगर आपके बिजनेस का रजिस्ट्रेशन नहीं है तो वह क़ानूनी तौर पर अवैध माना जाता है ! msme registration के बहुत से लाभ देखने को मिलते हैं ! जोकि इस प्रकार से हैं !

  • इसमें रजिस्ट्रेशन से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है ! 
  • बिना सिक्योरिटी के लोन मिल जाता है !
  • आयकर और जीएसटी रिटर्न पर सब्सिडी मिल जाती है !
  • डिफ़ॉल्ट और विलंबित भुगतानों में भी सुरक्षा मिलती है ! 
  • आईएसओ प्रमाण पत्र भुगतान पर भी संरक्षण मिलता है ! 

 Documents for MSME Registration 

इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये गए हैं ! जोकि इस प्रकार से हैं !

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. मोबाइल नम्बर 
  4. ईमेल आईडी 
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  6. बैंक डिटेल्स 

यह भी पढ़ें : CSC VLE DAK Mitra Franchise: खुशखबरी अब CSC से होगा देश भर में कोरियर/पार्सल भेजने का काम जानें कैसे मिलेगी सुविधा

MSME Registration Kaise Kare  ( एमएसएमई रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ) 

जैसा की आप सभी जानते हैं कि किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त करना जरुरी होता है ! तभी आप बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ! अब आप एमएसएमई रजिस्ट्रेशन करके बिजनेस के लाइसेंस बनवा सकते हैं !इसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको msme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक udyamregistration.gov.in  पर क्लिक करना होगा ! 
MSME Registration Kaise Kare
MSME Registration Kaise Kare
  • क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें पूछी गयी डिटेल्स भरनी है !
  • डिटेल्स भरने के बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देना है !
  • जिसके बाद पेमेंट पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको पेमेंट करना है ! और नेक्स्ट पेज की तरफ बढ़ जाना है ! 
  • और इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा ! 
  • और यह रजिस्ट्रेशन अधिकारियों के पास पंहुच जाएगा ! 
  • रजिस्ट्रेशन के 2 से 3 दिन के बाद आपका MSME Certificate आ जायेगा ! जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : How To Apply For Personal Loan Full Details & Apply Process पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें, जानें पूरा प्रोसेस

इससे जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस Youtube Video की मदद ले सकते हैं! 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में MSME Registration Kaise Kareके बारे में बताया गया है ! तथा इससे जुडी और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !