maadhaar app से अब आप अपना खोया हुआ aadhaar card निकल सकेंगे नमस्कार दोस्तों सरकरी डीएनए में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों maadhaar app से आप अपने aadhaar card मे address में सुधार कर सकेंगे आज की पोस्ट में हम आपको बातने वाले है दोस्तों कि अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है या कही चोरी हो जाता है तो आप कैसे अपना आधार कार्ड फिर डाउनलोड कर सकते है दोस्तों mAadhaar app reprint से कर सकेंगे अपना खोया हुआ आधार कार्ड साथ ही address में कर सकेंगे बदलव आज की डेट में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है आज कल आधार कार्ड हर जगह पर मान्य दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जाता है
दोस्तों ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड कही खो जाता है तो बहुत बड़ी समस्या होती है दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी टिप्स बतयेंगे जिससे आप अपना खोया हुआ आधार कार्ड आसनी से प्राप्त कर सकते है तो चलिए चलते है अपनी आज की पोस्ट पर
maadhaar app से aadhaar reprint करने के दो ऑप्शन है
दोस्तों UIDAIआधार कार्ड और maadhar card app में समय-समय पर संशोधन करती रहती है दोस्तों
जल्द ही Unique Identification Authority of India (UIDAI),ने maadhar card app उपयोगकर्ता को Privacy को लेकर जल्द ही m aadhar aap में संशोधन किया जिसके चलते अब यूजर आपने आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी maadhar app में रख सकेंगे और उसे जरुरत पड़ने पर प्रिंट करने का ऑप्शन भी दिया गया है
दोस्तों maadhar aap में दिए गये ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने आधार कार्ड की हार्ड कॉपी निकल सकते है और साथ ही इस बार इसमे दिए हुए ऑप्शन की मदद से आप app से ही आप ने आधार कार्ड address में बदलाव कर सकते है और साथ ही ऑफलाइन eKYC भी करा सकते हैं दोस्तों m aadhar app की मदद से सभी काम कर सकते है
maadhaar app की मदद से ऐसे करे download गुम या खोया हुआ आधार कार्ड
सबसे पहले google play store से maadhaar app Download करें।
दोस्तों आप नीचे दिए गये आइकॉन पर क्लिक करके डरेक्ट डाउनलोड कर सकते है
अपने रजिस्टर्ड mobile number का इस्तेमाल करके लॉगइन करें।
इसके बाद यूजर सर्विस सेक्शन पर क्लिक करें।
सर्विस सेक्शन को क्लिक करने पर आपको order aadhaar reprint करने वाला
ऑप्शन दिखाई देगा।
इसके लिए आपको order aadhaar reprint option पर click करना होगा।
इसके बाद आपको terms and condition वाले बॉक्स को क्लिक करें ओके का डायलॉग
बॉक्स आएगा अब आप इस बॉक्स पर क्लिक कर OK करें।
aadhaar reprint
इसके बाद अब आपको यहा पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अनरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी
एक विकल्प को चुनना होगा।
अगर मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर आपका आधार कार्ड रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको दूसरा ऑप्शन चुनना होगा।
इस पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड नंबर या VID डालें फिर Request OTP पर टैप करें।
ओटीपी डालते ही अब आप अपने आधार कार्ड का फ्रेश प्रिंटआउट निकाल स कते हैं।
नोट : यहा पर आपको ध्यान देना होगा कि order aadhaar reprint option आप UIDAI की वेबसाइट से भी कर सकते लेकिन आपको 50 फ़ीस Pay करना होता है और आपको आठ से दस दिन का वेट करना होगा आधार आपके address आधार कार्ड send कर दिया जाता है
ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridnadna.com के साथ और आधिक जानकरी के लिए आप
हमारे youtube video देख सकते है video देखने के लिए नीचे दिए youtube आइकॉन पर क्लिक करे