अब अपने नजदीकी CSC सेंटर पर भी आधार कार्ड अपडेट करा सकेंगे

अब अपने नजदीकी CSC सेंटर पर भी आधार कार्ड अपडेट करा सकेंगे

अब अपने नजदीकी CSC सेंटर पर भी आधार कार्ड अपडेट करा सकेंगे दोस्तों आधार अपडेट (Aadhaar Update) करने वालों के लिए सरकार ने एक बड़ी राहत दी है करीब 20 हजार कॉमन​ सर्विस सेंटर्स को आधार अपडेट करने की अनुमति प्रदान कर दी गई CSC सेंटर पर आधार अपडेट करने का काम जून के अंतिम सप्ताह से शुरू करने की जानाकरी दी गई है दोस्तों फ़िलहाल सभी सेंटर्स पर आधार अपडेट का सिस्टम तैयार करने की तैयारी चल रही है.

CSC सेंटर पर भी आधार कार्ड अपडेट करा सकेंगे

आधार कार्ड  संख्‍या प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत यूआईडीएआई द्वारा
भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्‍या है। किसी भी आयु का कोई
भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, बिना किसी लिंग भेद के आधार संख्या प्राप्ति‍ हेतु स्वेच्छा से नामांकन
करवा सकता है। नामांकन के इच्‍छुक व्यक्ति को नामांकन प्रक्रिया के दौरान, जो पूरी तरह से लागत रहित है,
न्‍यूनतम जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक सूचना उपलब्‍ध करवानी होती है। किसी भी व्यक्ति को आधार हेतु
नामांकन केवल एक बार करना होता है और डी

AADHAAR ENROLMENT/ CORRECTION/ UPDATE FORM

आधार कार्ड बनवाने और आधार कार्ड में सुधार और आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए फॉर्म

डाउनलोड करे फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करे

Download Aadhaar form 

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर दी जानकारी

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और आईटी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने सोशल मीडिया पोस्ट के
जरिए UIDAI द्वारा CSC को मंजूरी देने के बारे में बताया। प्रसाद ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि इस सुविधा
से बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिकों को अपने निवास स्थान के करीब आधार सेवा पाने में मदद मिलेगी

 CSC के साथ ही कुछ सरकारी संस्थनों को आधार अपडेट करने की अनुमित

दोस्तों CSC के साथ कुछ सरकारी संस्थनो में भी लोग आधार से जुड़ी सेवाएं बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस
और सरकारी प्रांगण में UIDAI के मान्यता प्राप्त सेंटर्स में आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

 मिलेगी डेमोग्राफिक अपडेट की सुविधा 

UIDAI ने सोमवार को जानकारी दी कि अब कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी आधार अपडेट कराया जा
सकता है. UIDAI ने CSC की ई-प्रशासन सेवाओं के CEO दिनेश त्यागी को लिखे पत्र में कहा है कि सिर्फ
डेमोग्राफिक अपडेट (Demographic Data in Aadhaar) सुविधा की अनुमति दी जाएगी. सेंटर संचालक
और आधार यूजर्स की पहचान अंगुलियों के निशान और आंख की पुतली के जरिए की जाएगी

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए

आप हमारे Youtube Videos देखने के लिए नीचे दिए Youtube icon पर Click करे 

sarkaridna Youtube