Digital Currency In India :
नए बजट 2022 में केंद्र सरकार ने डिजिटल करेंसी की बात की है ! इस डिजिटल करेंसी में भी रेगुलर करेंसी की तरह एक यूनिक नंबर होगा ! जिसकी वजह से यह करेंसी एक दूसरी से अलग होगी ! देश में लाई जाने वाली डिजिटल करेंसी को RBI द्वारा बनाया जाएगा सरकार द्वारा डिजिटल करेंसी को लेकर यह बताया जा रहा है ! इस डिजिटल करेंसी के लागु हो जाने से सरकार का नोटों को बनाने में लगने वाला खर्च बहुत ही कम हो जाएगा !
डिजिटल इंडिया के तहत देश के अन्दर डिजिटल करेंसी को लाया जाएगा ! वित्त मंत्री के मुताबिक़ रिज़र्व बैंक द्वारा इसी वर्ष इसे लॉन्च किया जाएगा ! RBI की तरफ से जारी की जाने वाली डिजिटल करेंसी ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी! अथवा किसी अन्य बेहतर टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी !
जबसे बजट के दौरान डिजिटल करेंसी की घोषणा हुई है तभी से इसे लेकर तेजी से लोगों द्वारा कयास लगाये जाने लगे हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस करेंसी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे! जिससे की आपको भी digital currency के बारे में सभी बातें पता चल सकें साथ ही साथ! आप इसके फ़ायदे और नुकसान के बारे में ही जान सकें !
यह भी पढ़े –PM Awas Yojana 2022: Apply Online सभी को मिलेगा घर ऐसे करें आवेदन
Digital Currency के फायदे –
डिजिटल करेंसी के फायदे नीचे कुछ स्टेप्स में बताएं जा रहें है ! आप उन स्टेप्स को पढ़कर डिजिटल करेंसी से होने वाले फायदे के बारे में आसानी से जान सकते है !-
- डिजिटल करेंसी को रिजर्ब बैंक द्वारा मान्यता मिली है ! अतः यह पुरे देश में लागु होगी !
- डिजिटल करेंसी से किये जाने वाले पेमेंट्स में किसी भी इंटरमीडिएटर की आवश्यकता नहीं होती है!
- कानूनी मान्यता डिजिटल करेंसी को रिज़र्व बैंक से कानूनी मान्यता मिली होगी !
- इसकी सबसे बड़ी खासियत कि यह रूपये के एक डिजिटल रूप में होगा !
- एक्सचेंज की सुविधा भी डिजिटल रुपया देता है यानी कि इसे किसी भी करेंसी से एक्सचेंज किया जा सकता है !
- बात करें अगर पेमेंट की तो डिजिटल करेंसी से किया गया पेमेंट रियल टाइम पर आधारित होता है!
- देश के अन्दर डिजिटल रुपया लॉन्च होने के बाद से ही देश में बैठे लोग और व्यापारी वर्ग अमेरिका और यूरोप में बैठे
- व्यापारी वर्ग को डिजिटल डॉलर अथवा पाउंड में पेमेंट कर सकते हैं !
- नकली करेंसी की समस्या से भी लोगों को छुटकारा मिल जाएगा क्योंकी डिजिटल करेंसी का नकली वर्जन नहीं बनाया जा सकता है यानी कि इसे डुप्लीकेट करेंसी में तब्दील नहीं किया जा सकता है !
- हर जगह डिजिटल करेंसी को मान्यता प्राप्त होगी यानी कि जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट हर जगह एक्सेप्टेड होते हैं ठीक वैसे ही डिजिटल रुपया हर जगह एक्सेप्टेड होगा!
यह भी पढ़े –Cryptocurrency में कर सकते हैं SIP, जानिए किन प्लेटफॉर्म के जरिए भारतीय कर सकते हैं निवेश
नोट बनाने में कितना खर्च लगता है –
आमतौर पर पिछले कुछ सालो से एक 100 रूपये के नोट को छापने के पीछे सरकार द्वारा 15 रूपये से लेकर 17 रूपये तक का खर्च उध्य जाता है ! इसके अतिरिक्त बैंक पुराने नोटों को वापस लेकर बाद में नए नोटों की छपाई करते हैं! इसके साथ ही नोटों के मेनटेनेंस पर भी पैसे खर्च होते हैं !
Digital Currency के नुकसान :
- डिजिटल करेंसी से होने वाले नुकसान भी काफी हैं! देखा जाए तो वर्चुअल करेंसी के सामने सबसे बड़ी चुनौती टेक्नोलॉजी होती है! क्योंकी यहाँ फ्रॉड और स्कैम होने की आशंका लगातार बनी रहती है !
- बगैर इन्टरनेट सेवाओं के कोई भी डिजिटल करेंसी लेनदेन! नहीं हो सकता है ! साथ ही साथ इसके लिए हाई स्पीड इन्टरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर का होना भी बहुत जरुरी है!