PVC Aadhar Card, अब घर बैठे ऐसे मंगवाएं अपना PVC आधार जानें पूरा प्रोसेस

Order PVC Aadhar Card From Mobile :

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आधार कार्ड वर्तमान में सबसे अधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो कि! प्रत्येक भारतीय की पहचान बन गया है ! आज के समय में चाहे आपको बैंक खाता खुलवाना हो, वैक्सीनेशन कराना हो! सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करना हो अपना एड्रेस प्रूफ अथवा पहचान का! प्रमाण प्रस्तुत करना हो आधार कार्ड हर जगह ही माँगा जाता है ! ऐसे में आज हम आपको घर बैठे PVC Aadhar Card आर्डर करने का पूरा प्रोसेस बताएँगे !

ऐसे में अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप अपना कोई भी काम नहीं करा सकते हैं ! इसके साथ ही साथ लेमिनेटेड आधार कार्ड की जगह आप अपना और अपने परिवार का PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं ! Pvc आधार कार्ड देखने में बिलकुल आपके ATM Card और Credit Card की ही तरह देखने में आकर्षक होता है! और इसे अपने साथ पॉकेट अथवा पर्स में कैरी करना भी काफी आसान होता है !

यह भी पढ़ें – Pan card apply online, अब घर बैठे 2 मिनट में बनायें फ्री पैन कार्ड

UIDAI नें इस सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिए हैं जिसकी जानकारी UIDAI ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल! के माध्यम से उपलब्ध करा दी है! अब आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अपना और अपने! परिवार का pvc (polyvinyl chloride) Aadhar Card घर पर एक ही आर्डर के जरिये मँगवा सकते हैं! घर पर pvc card प्राप्त करने के लिए आपको 50 रूपये का शुल्क ऑनलाइन देना पड़ता है!

आधार कार्ड बनाने वाली संस्था Unique Identification Authority of India देशवासियों को PVC Aadhar Card जारी कर रहा है! जिसके लिए प्रति कार्ड 50 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको pvc आधार कार्ड घर बैठे मंगाने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं! जिससे कि अब आप घर बैठे अपने फोन की सहायता से अपना और अपने परिवार का pvc card प्राप्त कर सकते हैं !

PVC Aadhar Card Ordering Process 2022-23 :

Step #1 PVC Aadhar Card Apply Process.

  • घर बैठे मोबाइल से अपना अथवा अपने परिवार के किसी भी सदस्य का PVC Aadhar Card! प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाईट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा !

uidai portal

  • आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको अपना My Aadhar के सेक्शन पर जाना है !
  • My Aadhar के सेक्शन पर ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाने पर आपको Order Pvc Aadhar Card! का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा ! 
  • अपना Pvc Aadhar Card order करने के लिए आपको Order Pvc Aadhar Card! के विकल्प पर क्लिक करना है !
 
Aadhar Services Available On Portal
Aadhar Services Available On Portal
  • जैसे ही आप आर्डर पी.वी.सी. आधार कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपसे! आपका आधार नंबर अथवा वर्चुअल आई.डी. या फिर EID दर्ज करने के लिए बोला जाएगा !

Step #2. PVC Aadhar Card Apply Process.

  • तीनों में से आपके पास जो भी उपलब्ध हो आप उसे दर्ज कर देंगे ! आधार नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड को आपको फिल करना होगा !
  • कैप्चा कोड फिल करने के बाद आपको send otp के विकल्प पर क्लिक करना है! जैसे ही आप send otp के विकल्प पर क्लिक करेंगे! आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp प्राप्त होगा !

Order Aadhar PVC

  • otp को आपको otp box में फिल करना है ! और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ! otp सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड की प्रीव्यू कॉपी आ जायेगी !

Step #3. PVC Aadhar Card Apply Process.

  • अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड नहीं है! तो REQUEST OTP के सामने शो हो रहे विकल्प पर आपको क्लिक करना है ! जहाँ आप अपना नया मोबाइल नंबरफिल करके OTP प्राप्त कर पायेंगे !
  • लास्ट में आपको पेमेंट ऑप्शन शो होता है जिस पर क्लिक करके आप! ऑनलाइन पेमेंट मेथड के जरिये अपने PVC Aadhar Card के लिए पेमेंट कर सकते है !
  • पेमेंट कम्प्लीट होते ही आपका आधार कार्ड आर्डर uidai की तरफ से एक्सेप्ट कर लिया जाता है ! और 15 दिनों के अन्दर आपके पते पर आधार कार्ड की PVC कॉपी को सेंड कर दिया जाता है !

Benefits Of PVC Aadhar Card :

  • दिखने में सामान्य लेमिनेटेड आधार कार्ड से यह बिलकुल अलग आकर्षक दिखता है !
  • अपने साथ अपने पर्स अथवा कार्ड होल्डर में pvc आधार कार्ड को आप आसानी से कैरी कर सकते हैं क्योंकी यह बिलकुल आपके ATM और Credit Card की तरह होता है !
  • बात करें अगर प्रिंटिंग और लेमिनेशन क्वालिटी की तो pvc आधार कार्ड में आपको ! प्रिंटिंग और लेमिनेशन क्वालिटी काफी अच्छी देखने को मिल जाती है !
  • पी.वी.सी. आधार कार्ड के कटने फटने गलने के चांसेस न के बराबर होते हैं जिससे यह काफी समय तक चलता है !
  • सिक्योरिटी के लिए इस कार्ड में होलोग्राम के साथ साथ Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट फीचर्स दिए गए हैं!
  • नये pvc आधार कार्ड के क्यू.आर. कोड के जरिये इसकी प्रमाणिकता की जांच बिना किसी तकनीकी दिक्कतों के तत्काल हो सकती है !