Voter Id Card New Look जैसा की आप जानते है की भारत में प्रत्येक वयस्क व्यक्ति की पहचान का जरिया मतदाता पहचान पत्र ही है | फिर चाहे वह चुनाव में वोट डालना हो या फिर बैंक से ऋण लेना हो | हम देख रहे है की देश में अभी भी कुछ वयस्क लोगो के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है | इसका यही एक कारण है की इसको बनाने का प्रोसेस काफी लम्बा था लेकिन इस समस्या का का समाधान हो गया है | अब सरकार ने Voter Id कार्ड के लिए नया पोर्टल लांच कर दिया है | जिसे युवाओं को वोटर इस कार्ड बनाने में काफी आसानी होगी |
यह भी पढ़ें:- आधार कार्ड का हो रहा गलत इस्तेमाल कही आप का भी तो नहीं? ऐसे चेक करें अपने आधार की History
दोस्तों आपको बताते चले की हमारे पास जो भी वोटर कार्ड पहले वाले है वह काफी पुराना मॉडल हो चुका है | सरकार ने अब Voter Id Card New Look में जारी किया है जो बेहद ही डिजिटल किस्म का है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की किस तरह से आसानी से इस कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन Voter Id Card New Look में अप्लाई कर सकते है | जिन व्यक्तियों के यह कार्ड पहले से ही बने है वह भी इस कार्ड को दोबारा प्राप्त कर सकते है | यहाँ हम आपको मोबाइल एप्प तथा कंप्यूटर के माध्यम से New Card को कैसे ऑनलाइन अप्लाई करना है बताने वाले है |
Voter ID Card नया कार्ड कैसे बनायें?
यहाँ पर इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की नया वोटर आई डी कार्ड को कैसे बनायें? आधार कार्ड की तरह वोटर आई डी कार्ड भी नागरिक की पहचान के लिए होता है लेकिन यह हर किसी के पास नहीं होता है | यह कार्ड 18 वर्ष के ऊपर व्यक्तियों का ही बनता है क्योकि चुनाव में मतदान करने का अधिकार उन्ही का होता है | https://voters.eci.gov.in/
स्टेप 1:- Sign-Up Process
- सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट जाएँ click here
- Indian Resident Elector आप्शन चुने |
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- अपनी E-Mail ID दर्ज करें (ऑप्शनल)
- कैप्चा कोड दर्ज करें तथा Continue पर क्लिक करें|
- अपना User Name और Password दर्ज करें |
- अपना OTP दर्ज करें |
यह भी पढ़ें:- आयुष्मान कार्ड लिस्ट में ऐसे जोड़े अपना नाम अभी करें अप्लाई
स्टेप 2:- Applying Process
- Voter Id Card New Look के लिए New Registration for General Electros पर क्लिक करें |
- A-Select State and District & AC :- इसमें अपने राज्य का नाम , जनपद का नाम , विधानसभ का नाम चुने |
- B-Personal Detail :- अपना नाम दर्ज करें और वर्तमान पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपलोड करें |
- C-Relatives Detail :- इसमें कॉलम में अपने पिता / पति का नाम दर्ज करें |
- D-Contact Detail :- अपना मोबाइल नंबर/ ई-मेल आई डी दर्ज करें
- E-Aadhar Detail :- इसमें अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें |
- F-Gender :- इसमें अपना जेंडर (महिला/पुरुष/ट्रांसजेंडर) चुने
- G-Date Of Birth Detail :- अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
- H-Address Detail:- इसमें पता ( मकान संख्या, गली/मोहल्ला/ गाँव का नाम, डाकखाना , थाना , तहसील, जनपद) भरें |
- I-Disability Detail :- यह कॉलम केवल विकलांग होने की दशा में ही भरा जायेगा |
- J-Family Member Detail :- इस कॉलम में परिवार के किसी एक सदस्य का वोटर ID कार्ड संख्या दर्ज करनी होती है|
- K-Declaration :- इसमें आपको अपने गाँव का नाम दर्ज करें तथा जनपद और राज्य चुने |
- L– Captcha :- दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें तथा Preview & Submit पर क्लिक करें |
वोटर आई डी कार्ड में डेमोग्राफिक अपडेट कैसे करें?
दोस्तों डेमोग्राफिक अपडेट का मतलब अपना नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, फोटो, तथा पता में कोई परिवर्तन होना | यदि आप भी वोटर आई डी कार्ड में कोई परिवर्तन करना चाहते है तो घर बैठे अपने कार्ड को अपडेट कर सकते है | यहाँ पर हम आपको बताएँगे कि अपने Voter ID Card New Look के लिए कैसे घर बैठे परिवर्तन कर सकते है |
- EPIC Card की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करिए click here
- Form No 8 को open कर लेना है |
- अपनी जो भी डिटेल को अपडेट करना है वह सभी डिटेल को फॉर्म no 8 में अच्छी तरह से दर्ज कर लेना है |
यह भाई पढ़ें:- आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट ऐसे करे अपडेट अभी करें Online
Voter ID Card New Look को कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों यहाँ हम आपको बताने वाले है की अपना वोटर ID कार्ड को कैसे घर बैठे डाउनलोड कर सकते है | क्या आपने नया कार्ड बनवाया है या फिर आपका कार्ड कहीं खो गया है? घबराएँ नहीं अब आप अपना वोटर ID कार्ड घर बैठे डाउनलोड कर सकते है |
- मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें click here
- अपना User Name और Password दर्ज करके पेज को लॉग इन कर लीजिये |
- अपना Reference Number or EPIC Number दर्ज करें
- अपने डिटेल को मैच कर ले और Send OTP पर क्लिक करें
- OTP दर्ज करें |
यह भी पढ़ें:- बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं अभी जाने ऐसे
मोबाइल से PVC EPIC कार्ड कैसे Order करें?
- सबसे पहले मोबाइल के प्ले स्टोर के माध्यम से Voter Helpline APP डाउनलोड करें click here
- Voters Registration पर क्लिक करें |
- Correction of Entries Form 8 पर क्लिक कर लेना है |
- पहले से रजिस्टर्ड यूजर अपना आई डी तथा पासवर्ड दर्ज करें
- अपना EPIC No दर्ज करें or अपने नाम से डिटेल को सर्च करें |
- अपनी डिटेल को अच्छी तरह से मैच कर लें तथा Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना आधार संख्या , मोबाइल नंबर , E-Mail ID दर्ज करें तथा Next वाले आप्शन पर क्लिक कर लें |
- 3rd वाले आप्शन Issue of Replacement EPIC without correction पर क्लिक करें |
- अब आपसे आर्डर करने का कारन पूछेगा उसमे आपको 2nd वाला आप्शन क्लिक्क करना है
- Destroyed due to reason beyond control like Flood, Fire or other Natural Disaster
- एक बार फिर अपना Name और Place का नाम दर्ज करना है तथा Done वाले आप्शन पर क्लिक करना है |
यह भी पढ़ें:- कोटक बैंक 0 बैलेंस बचत खाता खोलें पायें 7% प्रतिशत आकर्षक ब्याज अभी करें अप्लाई
FAQs
- PVC वोटर कार्ड कैसे ऑनलाइन आर्डर करें?
- नए लुक में वोटर ID कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- वोटर ID कार्ड में क्या क्या परिवर्तन कर सकते है?
- नया वोटर आई डी कार्ड को कैसे आवेदन करें?
- नए वोटर आई डी कार्ड में कौन से नए फीचर जोड़ें गएँ है?