Voter ID Link Aadhar,लिंक करना हुआ जरुरी जानें पूरा प्रोसेस

Link Aadhar With Voter ID Card New Update क्या है :

Voter ID Link Aadhar : दोस्तों अभी हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा वोटर आई. डी. कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का update जारी किया जा चूका है ! चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में धोखा धडी से फर्जी वोटिंग को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ! एवं चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्रीय नेतृत्व से ! आधार कार्ड को वोटर आई. डी. से जोड़ने के प्रस्ताव की मांग की गयी थी ! जिस पर केंद्रीय कैबिनेट द्वारा बुधवार दिनांक- 16/12/2021 को निर्णय ले लिया गया ! आज के इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड को वोटर आई.डी. से लिंक करने का तरीका बताने जा रहे है ! जिससे कि अब आप घर बैठे की कुछ ही स्टेप्स के अन्दर अपने आधार कार्ड को अपने निर्वाचन कार्ड वोटर आई. डी. से जोड़ पायेंगे !

https://twitter.com/Bre_aking_News/status/1471430512581378051?s=20

Linking Process Voter I.D With Aadhar Card : 

Online Linking Process Step #1.

  • आधार कार्ड को वोटर आई.डी. से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको इलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाईट/ वोटर पोर्टल https://voterportal.eci.gov.in/ पर जाना होगा ! जहाँ पर आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को शो होगा !
voter portal election comession
voter portal election comession
  • अगर आप पोर्टल पर नए हैं तो सबसे पहले आपको create account के सेक्शन में जाना है ! यहाँ पर आपको अपना ई- मेल आई. डी. और मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना अकाउंट बना लेना है !
  • अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाने के बाद में आपको अपना मोबाइल नंबर और ई- मेल आई.डी. डालकर लॉग इन कर लेना है !

Online Linking Process Step #2.

create account voter i.d portal
create account voter i.d portal
  • इसके बाद आपको अपना State (राज्य), District (जिला), और Personal Information से सम्बंधित सभी जानकारियों जैसे कि नाम पता जन्मतिथि को फिल करना है !
  • सभी जानकारियाँ फिल कर लेने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है !

  • सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा प्रदान की गयी सभी जानकारियों के वेरीफाई होते ही आपके सामने फीड आधार नंबर का नया पेज open हो जाएगा !

Online Linking Process Step #3.

  • अब आपको Feed Aadhaar No के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • क्लिक करते ही आपको आधार कार्ड पर मौजूद सभी जानकारियाँ ! जैसे की आधार नंबर आपके आधार कार्ड पर लिखा आपका नाम जन्मतिथि पता इत्यादि जानकारियाँ सही-सही फिल करनी होंगी !
aadhar card voter i.d linking process
aadhar card voter i.d linking process
  • आधार कार्ड पर मौजूद सभी जानकारियों को भर देने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है !
  • जानकारियों के सबमिट होते ही आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस सफलतापूर्वक हो जाएगा !और आपके आधार कार्ड को आपके वोटर आई.डी. से सफलतापूर्वक लिंक कर दिया जाएगा !

SMS और CALL के माध्यम से भी लिंकिंग सुविधा उपलब्ध :

वोटर आई. डी. कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के प्रोसेस को सभी नागरिकों के लिए सरल एवं आसान ! बनाने के लिए online election commission portal के अलावा SMS और CALL के माध्यम से भी लिंकिंग की सुविधा ! उपलब्ध करा दी गयी है ! अब आप इलेक्शन कमीशन के पोर्टल के थ्रू आधार कार्ड को वोटर आई.डी. से लिंक करने के अलावा SMS के थ्रू भी ! अपने Aadhar Card को अपने Voter i.d Card से बड़ी ही आसानी से लिंक कर सकते हैं ! एस एम एस के थ्रू वोटर आई.डी. को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको ! इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी किये गए नंबर 166 अथवा  51969 पर SMS सेंड करना होगा !

इसके अलावा आप फोन कॉल के माध्यम से भी अपने Voter i.d कार्ड को !अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं ! फोन कॉल के थ्रू वोटर आई.डी. कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए ! आप किसी भी वर्किंग दिनों के दौरान सुबह 10 A:M से शाम 5 P:M के मध्य 1950 पर कॉल करके !अपने आधार कार्ड को अपने वोटर आई.डी कार्ड से लिंक करा सकते हैं !

Watch Video For Online Apply New Voter ID Card Full Process :

एक नया वोटर आई. डी. कार्ड ऑनलाइन कैसे बनायें इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी नीचे दिए गए विडियो में हमारे द्वारा बतायी गयी है ! एक नया वोटर आई. डी. बनाने के सम्बन्ध में आप पूरी जानकारी इस विडियो से प्राप्त कर सकते हैं ! जिससे कि अब आप अपने नए वोटर आई. डी. कार्ड के लिए ऑनलाइन घर बैठे ही आवेदन कर पायेंगे !

Aadhar Voter I.D Linking FAQs :

प्रश्न 1. क्या वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है ?

उत्तर. हाँ लिंकिंग प्रक्रिया एक अनिवार्य प्रक्रिया है !

प्रश्न 2. क्या वोटर आई. डी. आवेदन प्रपत्र को डायरेक्ट BLO के पास जमा किया जा सकता है ?

उत्तर. हाँ आप अपने वोटर आई. डी. आवेदन प्रपत्र को डायरेक्ट BLO के पास जमा कर सकते हैं !

प्रश्न 3. नया वोटर आई. डी. कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें ?

उत्तर. नया वोटर आई. डी. कार्ड बनाने की आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें- ClickHere