Sukanya Samriddhi Yojana :
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि Sukanya Samriddhi Yojana को भारत सरकार द्वारा लाया गया है! और भारत सरकार द्वारा ही इस योजना रेगुलेट किया जाता है ! देश के अन्दर किसी भी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जाकर आप अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की कन्या! का सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन करा सकते हैं ! जिसे आपको 15 वर्षों यानी कि मेच्योरिटी समय तक संचालित करना होता है!
योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 250 रूपये से लगाकर 150000 रूपये तक का निवेश इस योजना! के अंतर्गत किया जा सकता है ! SIP के माध्यम से सुकन्या समृद्धि अकाउंट में आप एक निर्धारित जमा राशि हर महीने अपनी कन्या! के नाम पर जमा करके ज्यादा फायदा कमा सकते हैं ! बात करें अगर जमा पर मिलने वाले ब्याज की तो सुकन्या समृद्धि योजना पर आपको! कम्पाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलता है!
कन्या की 21 वर्ष की आयु पूरी हो जाने पर आप इस खाते से पूरी जमा धनराशि को कम्पाउंड इंटरेस्ट के साथ! विड्राल कर सकते हैं ! इससे पहले आप 18 वर्ष पूरी हो जाने पर भी 50% की धनराशी निकाल सकते हैं ! 0 से 10 वर्ष तक की कन्याओं के नाम पर ही सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोला जा सकता है! 10 वर्ष पूरे होने के बाद खाता खोलने की इजाज़त सरकार द्वारा नहीं है !
यह भी पढ़ें – अटल पेंशन योजना क्या है What is Atal Pension Yojana scheme?
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ एवं विशेषताएं :
- योजना के तहत योजना का लाभ देश की 10 वर्ष से कम आयु की लड़कियों को प्रदान किया जायेगा!
- समृद्धि योजना के तहत, बालिकाओं के अभिभावक उनके लिए बचत खाता खोल सकते हैं! जब तक वह बालिका 10 वर्ष की नहीं हो जाती है!
- इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं!
- PM Kanya Yojana 2021 के तहत आप अपनी बच्चियों के भविष्य को आसानी से सुरक्षित कर सकते है!
- Kanya Yojana को आप किसी भी बैंक या डाकघर के माध्यम से आसानी से शुरू कर सकते हैं!
- इस योजना से लड़की की शिक्षा और शादी में अभिभावकों को काफी हद तक मदद काफी मदद मिलेगी!
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की अधिकतम दो बच्चों का अकाउंट खुलवाया जा सकता है!
- कुछ विशेष परिस्थितियों में एक परिवार की तीन बच्चों का अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है!
- इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम ₹250/- में अकाउंट खुलवाया जा सकता है!
- बेटी की उच्च शिक्षा के लिए भी सुकन्या समृद्धि योजना से 50% की रकम निकाली जा सकती है!
- सेक्शन 80/C इनकम टैक्स अधिनियम के अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत टैक्स छूट भी मिलती है!
- इस योजना के माध्यम से मिलने वाला रिटर्न भी टैक्स फ्री है।
- इसके अंतर्गत 1 वित्त वर्ष में न्यूनतम ₹250/- का निवेश तथा अधिकतम ₹1.5/- लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है!
- योजना अवधि पूरी हो जाने पर खाते से निकासी एक साथ भी की जा सकती और किश्तों में भी की जा सकती है!
छोटे निवेश से कैसे तैयार करें बड़ा फण्ड :
अगर आप सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान SIP के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी कन्या के नाम पर निवेश करना स्टार्ट करते हैं! तो योजना अवधि पूरी हो जाने पर आप बड़ा फायदा उठा सकते हैं! और अपनी कन्या के लिए एक बड़ा फण्ड तैयार कर सकते हैं ! यह फण्ड कन्या की शिक्षा शादी विवाह और गंभीर बीमारियों के दौरान वित्तीय सहायता देगा! जिससे कि देश में बेटियों को सुरक्षा और सहायता प्राप्त हो सकेगी !
250 से लेकर प्रतिवर्ष अधिकतम 150000 तक का निवेश इस योजना के अंतर्गत किया जा सकता है! यह आप पर निर्भर करता है कि आप यह निवेश कितने से स्टार्ट करना चाहते हैं! इसके अलावा आप योजना अवधि के दौरान चाहें तो अपने द्वारा जमा की जाने वाले प्रीमियम! धनराशि को अनुरोध करके बढ़ा भी सकते हैं !
SSY सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा लाभ देने वाला प्लान SIP है! क्योंकी यहाँ पर आप पहले से अपने वित्तीय लक्ष्यों को निर्धारित कर सकते हैं ! अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ज्यादा का फायदा कमाना चाहते हैं! तो आपको SIP के साथ इस योजना में निवेश शुरू करना चाहिए !
क्योंकी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपको निवेश से पहले कैलकुलेशन की सुविधा देता है! जिसके माध्यम से आप एक निर्धारित अमाउंट जमा करके पूर्व निर्धारित कैलकुलेटेड लाभ प्राप्त कर सकते हैं ! उदाहरण के लिए अगर – अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये यानी रोजाना! 100 रुपये का निवेश करते हैं !
यानी सालाना 36000 रुपये पर आपको 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से! 9,11,574 रुपये मिलेंगे! 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी! और अगर आप रोजाना 416 रुपये बचाते हैं तो अपनी बेटी के लिए! 65 लाख रुपये फंड खड़ा कर सकते हैं!
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator :
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर के माध्यम से अपने द्वारा जमा किये jaane वाले प्रीमियम! पर ब्याज दर के साथ मेच्युरिटी अमाउंट को देखना चाहते हैं! और सुकन्या समृद्धि योजना में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के साथ इन्वेस्टमेंट को शुरू करना चाहते हैं तो आप! ऑनलाइन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपना लाभ और अपने द्वारा जमा किये जाने वाले कुल! प्रीमियम को कैलकुलेट कर सकते हैं !
यहाँ पर हम आपको 65 लाख रिटर्न के लिए कैलकुलेशन करके दिखा रहे हैं! आप अपने वित्तीय आवश्यकताओं और सुविधाओं के अनुसार अपने लिए रिटर्न को डिसाइड करके अपना! कैलकुलेशन कर सकते हैं जिसके माध्यम से आपको यह पता चल जाएगा! कि आपको कुल कितना रुपया योजना के अंतर्गत जमा करना पड़ेगा! और आपको कुल कितना रुपया कितने समय बाद मिलेगा !
FAQs About Sukanya Samriddhi Yojana :
प्रश्न 1. क्या सुकन्या समृद्धि योजना में SIP के माध्यम से किया गया निवेश फायदेमंद साबित होता है ?
उत्तर. हाँ अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश के लिए SIP को चुनते हैं तो यह ज्यादा फायदेमंद होता है!
प्रश्न 2. कितने रूपये से सुकन्या समृद्धि योजना खातें में निवेश स्टार्ट किया जा सकता है ?
उत्तर. बात करें अगर न्यूनतम निवेश की तो सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत न्यूनतम निवेश 250 रूपये से शुरू किया जा सकता है !
प्रश्न 3. सुकन्या समृद्धि योजना में कितने समय में पैसा डबल हो जाता है ?
उत्तर. 9 साल 4 माह की अवधि के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत किए गया निवेश डबल हो जाता है!
प्रश्न 4. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 65 लाख कैसे मिलेंगे ?
उत्तर. अगर आप SIP के जरिये रोजाना 416 रूपये बचाकर प्रतिमाह 12480 रूपये निवेश करना शुरू करते हैं तो मेच्योरिटी पीरियड पर आपको कम्पाउंड इंटरेस्ट के साथ 65 लाख रूपये मिलेंगे!
प्रश्न 5. किस स्कीम के तहत सुकन्या समृद्धि योजना को लॉन्च किया गया है ?
उत्तर. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ स्कीम के तहत सुकन्या समृद्धि योजना को लॉन्च किया गया है !
प्रश्न 6. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत डिफ़ॉल्ट खाते को कितनी पैनेल्टी के साथ शुरू किया जा सकता है ?
उत्तर. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत डिफ़ॉल्ट खाते को 50 रूपये की पैनेल्टी जमा करके दुबारा शुरू किया जा सकता है !
प्रश्न 7. स्टेट बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने की जानकारी कैसे प्राप्त करें ?
उत्तर. भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाईट- https://sbi.co.in/ पर जाकर आप इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !