PPF अकाउंट क्या है
PPF का पूरा नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड है! ये जो योजना इसमें आप छोटा छोटा इन्वेस्टमेंट कर करोडो रूपये बना सकते है! ppf अकाउंट कोई भी ब्यक्ति ओपन कर सकता है! जो की एक इंडियन सिटिजन है! ppf अन्य योजनाओ से काफी डिफरेंट है!PPF Account
और इसमें जो बेनिफिट मिलते है! वो आप को अन्य योजनाओ में देखने नहीं मिलते है! इसमें जो भी आप इन्वेस्ट करते उसपर आप इनकम टैक्स में छूट पा सकते है !इसी के साथ निवेश की धनराशि की मिचोरिटी पर भी आप को कोई टैक्स नहीं देना होता है! शायद इसी वजह से हर CA या Advisar आप को इस योजना में इन्वेस्ट करने को सलाह देता है!
PPF Account New Update 2022
पब्लिक प्रोविडेट फण्ड अकाउंट में 7.1 % तक मिल रहे व्याज return को देखते बहुत से लोग इसमें अपना अकाउंट ओपन करवाते है ! और इस खाते में निवेश करके आप income tax रिबेट ले सकते है ! इसके साथ साथ इसमें से मिलने वाला पैसा tax फ्री होता है ! आपको बता दिया जाये की PPF में निवेश बहुत ही सुरक्षित मन जाता है ! और इसमें निवेश करने पर सरकार इसकी सुरक्षा की गारंटी देती है ! लेकिन क्या आप जानते है ! की PPF अकाउंट में आप बिना पैसा जमा किए भी इसका फायदा ले सकते है ! जी हाँ PPF अकाउंट में ऐसा आप्शन होता है जिसमें की आप बिना पैसा जमा किए फायदा ले सकते है !
PPF अकाउंट ध्यान देने योग्य बातें
- इसमें आप कम से कम 500 और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रूपये जमा कर सकते है !
- डेढ़ लाख से अधिक की राशि पर आपको व्याज नही मिलता है !
- पीपीएफ अकाउंट पोस्ट ऑफिस के साथ कुछ चुनिंदा शाखाओं में 15 साल की अवधि के लिए खोला जा सकता है!
15 साल के बाद दो विकल्प
इस अकाउंट में आप 15 साल पुरे होने के बाद अपने पैसे को निकाल सकते है ! वहीँ पर आपके पास दो विकल्प होते हैं पहला यह कि आप पूर्व की तरह निवेश करते हुए 5-5 साल के लिए खाते को आगे बढ़ा सकते हैं ! इसके लिए आपको लिखित आग्रह करना होता है!
यह भी पढ़े –LIC IPO से पॉलिसीहोल्डर्स को लगेगा बड़ा झटका, जानिए किस वजह से घटता जाएगा बोनस
बिना निवेश के मिलेगा ब्याज
5 साल के बाद दूसरे विकल्प के तौर पर आप बिना निवेश के पीपीएफ खाते को चला सकते हैं! इसमें आपके निवेश के साथ 15 साल में जो रकम मैच्योर हो गई! उस पर हर साल सरकार की तरफ से तय ब्याज मिलता रहेगा! इसमें आपको कोई पैसा जमा नहीं करना है!
Documents Required For PPF Account :
Postoffice अथवा Bank में PPF Account Open करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ! बगैर इन दस्तावेजों के आप अपना PPF Account Open नहीं कर सकेंगे !
- पहचान प्रमाण (वोटर आई.डी/पैन कार्ड/आधार कार्ड)
- निवास का प्रमाण !
- नामांकन फार्म !
- पासपोर्ट साइज़ फोटो !
PPF Account की मुख्य विशेषताएं एवं लाभ :
- इन्वेस्टमेंट लिमिट :
न्यूनतम निवेश 500रु. से लेकर अधिकतम निवेश 1,50,000 तक ! PPF Account के अंतर्गत प्रतिव्यक्ति द्वारा प्रतिवर्ष जमा किया जा सकता है !
- अतिरिक्त निवेश पर ब्याज/आयकर छूट नहीं :
खाताधारक को प्रति वर्ष 1,50,000 से अधिक नहीं जमा करना चाहिए क्योंकी ! अतिरिक्त रूप से जमा की गयी राशि पर पर न तो कोई ब्याज मिलेगा ! और न ही आय कर नियमों के तहत छूट प्राप्त होगी !
-
मासिक अथवा वार्षिक जमा की सुविधा :
अकाउंट होल्डर द्वारा निवेश राशि प्रति वर्ष एकमुश्त या अधिकतम 12 किश्तों में जमा की जा सकती है ! यह खाताधारक पर निर्भर करता है कि वह मासिक अथवा वार्षिक किस आधार पर निवेश शुरू करना चाहता है !
- PPF मूल निवेश अवधि :
बात करें अगर PPF Account की मूल अवधि की तो वह 15 वर्ष है ! 15 वर्ष पूरे हो जाने के बाद अगर ग्राहक चाहे तो 5 वर्ष के लिए अपने निवेश को और बाधा सकता है !
- लॉकिंग पीरियड में बढ़ोत्तरी :
ग्राहक 15 वर्ष की मूल अवधि पूरी हो जाने के बाद आवेदन करके अगर 5 वर्ष के लिए स्कीम को बढ़ाता है! तो इन 5 वर्षों के दौरान भी उसे ब्याज और आयकर छूट का लाभ प्राप्त होता रहेगा !
- ब्याज दर / इंटरेस्ट रेट :
केंद्र सरकार द्वारा तिमाही आधार पर निर्धारित की जाती है। वर्तमान में यह 7.10 % प्रतिवर्ष है ! जो कि 01.04.2020 से प्रभावी है! ब्याज की गणना न्यूनतम शेष राशि पर माह के 5वें और अंतिम दिन के बीच की जाती है और ! इसका भुगतान प्रतिवर्ष 31 मार्च को किया जाता है!
Other Benefits Of PPF Account पी.पी.एफ. निवेश के अन्य लाभ :
- पी.पी.एफ. पर लोन :
लोन की सुविधा PPF पर उपलब्ध है ! PPF खाताधारक चाहे तो निश्चित अवधि के पूरे हो जाने के बाद अपने PPF खाते की कुल जमा राशि के आधार पर लोन प्राप्त कर सकता है ! ध्यान रहे अवधि यानी की टाइम पीरियड और खाते में मौजूद कुल बैलेंस/अधिशेष के आधार पर निर्दिष्ट तारीखों को लोन एवं निकासी की अनुमति है!
- इनकम टैक्स छूट :
आय कर अधिनियम की धारा 80 C के तहत आय कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं! ब्याज आय पूरी तरह से आय कर मुक्त है! जमा राशि, सम्पदा कर से भी मुक्त है!
- नामांकन/नॉमिनी की सुविधा :
एक या एक से अधिक व्यक्तियों के नाम में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है! नॉमिनी का शेयर परसेंटेज भी ग्राहक द्वारा निर्धारित किया जा सकता है !
- खाता ट्रांसफ़र फैसिलिटी :
ग्राहक के अनुरोध पर खाते को अन्य शाखाओं / अन्य बैंकों या डाकघरों में ट्रांसफ़र किया जा सकता है! खाता ट्रांसफ़र की सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क है! यह सुविधा उन लोगों के लिए अधिक उपयोगी है जिनका ट्रांसफ़र एक स्थान से दूसरे स्थान पर हो जाता है !
- बच्चों के लिए PPF :
अगर आप भविष्य को देखते हुए अपने बच्चों के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो PPF आपके लिए एक बेहतर विकल्प है क्योंकी PPF अभिभावकों को बच्चों के नाम पर उनका PPF Account खुलवाकर इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा देता है ! जिसका संचालन माता-पिता अथवा दोनों में से किसी एक के द्वारा किया जाता है !