Pm kisan Yojana किसानों के खाते में इस तारीख से आएंगे 11वीं किस्त के 2000 रुपये, जानिए

Pm Kisan Yojana 2022 Update

प्रधानमंत्री किसान सम्मान  निधी योजना से जुड़े सभी किसानो को उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए  केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना की शुरुआत की गयी थी ! जिसमें की सभी किसानो को केंद्र सरकार की तरफ से 6000 रूपये का लाभ दिया जाता है ! सरकार की तरफ से दी जाने वाली यह राशि किस्तों के रूप दी जाती है ! जिसमें की अब तक किसानो की 10 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है ! इसके साथ साथ PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत किसानो को दी जाने वाली 11 वीं क़िस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी कर दिया गया है !

क्या  है नया अपडेट 

जानकारी के अनुसार नए वर्ष 2022 में सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले  केन्द्रीय बजट 2022  में pm kisan nidhi योजना के तहत किसानो को दिए जाने वाले पैसे की राशि को 2000 रूपये तक बढ़ाया जा सकता है ! इसी के साथ साथ केंद्र सरकार किसानो को दी जाने वाली 11 वीं क़िस्त की राशि भी जल्द ही सभी किसानो के खाते में आने वाली है !

यह भी पढ़े –प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की नयी लिस्ट जारी, हजारो किसानो के नाम कटे, देखिये लिस्ट

किसानो की 11 वीं क़िस्त कब आयेगी 

विभिन्न मीडिया रिपोर्टर्स की जानकारी के अनुसार किसानो को दी !जाने वाली 11 वीं क़िस्त की राशि का पैसा अप्रैल के पहले सप्ताह में दिया जाएगा ! योजना के बारे में अधिक जानकरी पाने के लिए किसान भाई अपना स्टेटस pm kisan yojana में लॉग इन करके चेक कर सकते है ! एक आकडे के अनुसार अब तक दी जाने वाली सभी किस्तों की राशि 4 महीने के अन्तराल पर दी जाती है ! और प्रत्येक वर्ष के आरंभ होने पर किसानो को दी जाने वाली पहली राशि अप्रैल से जुलाई के मध्य दी जाती है !

यह भी पढ़े-PM kisan new registration,स्टार्ट ऐसे कराएँ रजिस्ट्रेशन मिलेगा पूरा पैसा

इन लोगो को योजना का लाभ नही मिलता है 

pm Kisan yojana eligibility –प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में उन लोगों  को लाभ नही मिलता है! जो लोग इनकम tax pay करते है ! इसके साथ उन लोगो को भी इस योजना का लाभ नही मिलता जो डॉक्टर!वकील, सीए ,केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पब्लिक सेक्टर कंपनियों के कर्मचारी !और रिटायर्ड कर्मचारियों को भी योजना का लाभ नहीं मिलता है ! इसके अतिरिक्त संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को भी योजना से बाहर रखा गया है !

लाभ पाने के लिए अनिवार्य दस्तावेज 

किसान सम्मान निधि योजना में हो रहे बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े को रोकने! के लिए और योजना का लाभ सही एवं पात्र लोगो को देने के लिए  केंद्र सरकार समय समय पर !कुछ ना कुछ दस्तावेज अपडेट करने को कहती है ! सरकार द्वारा दी जाने वाली 11 वीं क़िस्त में सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन के लिए राशन होना अनिवार्य हो गया है! इसका मतलब यह है की अगर आपका राशन कार्ड का नंबर दर्ज है! तभी आपको 11 वीं क़िस्त के पैसे मिल पाएंगे !

योजना में अप्लाई समय होने वाली गलतियाँ 

pm किसान सम्मान निधि योजना में अप्लाई करते समय होने वाली ! इन सभी गलतियों से बचना चाहिए अगर इनमें से कोई भी गलती रह जाती है! तो योजना के तहत मिलने वाली राशि का लाभ आपको नही मिल सकता है !  ये  गलतियाँ इस प्रकार है जैसे  आधार नंबर, नाम की गलत स्पेलिंग, बैंक अकाउंट नंबर आपको इन सभी को सही सही से सबमिट करना है !

महत्वपूर्ण लिंक

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here