Post Office Zero Balance Account Opening Online : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग की शुरुआत फिर से कर दी गयी है ! पोस्ट ऑफिस में खाता खोलवाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी ! घर बैठे मोबाइल से पोस्ट ऑफिस जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं !
केंद्र सरकार द्वारा लांच की जाने वाली पेंशन, बचत योजनाओं को पोस्ट ऑफिस से जोड़ दिया जाता है ! जिनमें से कुछ के आवेदन पोस्ट ऑफिस के तरफ से ही किये जाते हैं ! जैसे – महिला सम्मान बचत पत्र योजना , सुकन्या सम्रद्धि योजना, किसान विकास पत्र तथा अन्य पेंशन स्कीम ! तथा सभी प्रकार के अकाउंट DD, FD , RD , Saving , Current , PPF आदि भी इसमें उपलब्ध रहते हैं !
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB ) में बचत के लिए जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलवाना सबसे अच्छा माना जाता है ! तथा सभी प्रकार की फंड, पेंशन स्कीम भी इसमें शामिल हैं ! जैसे – Senior citizen Scheme , Public Provident Fund , National Saving Account आदि !
यह भी पढ़ें : Post Office Scheme पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में पैसा लगाने पर मिलता है मोटा ब्याज, कई तरह की स्कीम
तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Post Office Zero Balance Account Kaise Khole के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! इससे पहले पोस्ट ऑफिस से जुडी अन्य जानकारियों जैसे – अकाउंट के प्रकार , फंड, पेंशन स्कीम , योग्यता , दस्तावेज , लाभ , ब्याज दर , अप्लाई प्रोसेस आदि के बारे में भी बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
Post Office Saving Account ( SB )2023 के बारे में बड़ी अपडेट
अगर आप बचत के लिए जीरो बैलेंस अकाउंट खोलवाना चाहते हैं ! तो आप India Post Payment Bank Zero Balance Account खोलवा सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस में खाता खोलवाना गारंटी के साथ सिक्योर माना जाता है ! तथा अकाउंट में जमा की गयी राशी पर गारंटी के साथ 4 प्रतिशत का ब्याज भी मिलता है ! गरीब से गरीब व्यक्ति भी पोस्ट ऑफिस अकाउंट खोलवा कर बचत कर सकता है ! क्योंकि इसमें मिनिमम 50 रुपये की राशी भी जमा कर सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की तरफ से एक बड़ी अपडेट है कि पोस्ट ऑफिस जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खुलना फिर से शुरू हो गया है ! सभी कैंडिडेट Request भेजकर अकाउंट ओपन कर सकते हैं ! अप्लाई करने का प्रोसेस पोस्ट में नीचे बताया गया है ! सेविंग अकाउंट में एटीएम , चेकबुक , मोबाइल बैंकिंग , आधार सीडिंग की सुविधा भी उपलब्ध है !
Post Office Saving Account
Article Name | Post Office Saving Account Opening |
Deprtment | Posts Ministry of Communication Government of India |
Year | 2023 |
Beneficiary | All indian citizens |
Services | Pension , FD, RD, SSA , NSC, PPF, SSA, All saving schemes , Saving Accounts |
Account opening purpose | For Saving |
Interest Rate | 4 % |
Apply Type | Online / Offline |
Mobile App | click here |
Official Website | click here |
यह भी पढ़ें :Post Office Savings अकाउंट पर मिलते हैं ढेरो लाभ ऐसे ऑनलाइन खोलें 0 बैलेंस खाता
पोस्ट ऑफिस जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट लाभ एवं विशेषताएं
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट के बहुत से लाभ एवं विशेषताएं हैं ! सभी खाता धारक इसका लाभ आसानी से ले सकते हैं ! अकाउंट के साथ साथ अन्य लाभ भी इसमें दिया जाते हैं ! पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की विशेषताएं कुछ इस प्रकार से हैं !
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करके आसानी से पैसों का लेन देन कर सकते हैं !
- मोबाइल ऐप के माध्यम से नये तरीके से पूर्ण, सरल, सुरक्षित एवं उपयोग में आसान मोबाइल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है!
- खाते में शेष राशी की पूंछतांच , चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट , अन्य बैंक खातों से पैसों का लेन देन !
- आईपीपीबी से मोबाइल रिचार्ज , डीटीएच रिचार्ज !
- पानी, बिजली सहित अन्य बिलों का भुगतान !
- इसमें मिनिमम 50 रुपये भी जमा कर सकते हैं !
- अकाउंट में जमा राशी पर निश्चित तौर पर 4 % का ब्याज मिलता है !
India Post Payment Bank Zero Balance Account Opening 2023
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आसानी से जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलवाया जा सकता हैं ! इसमें जमा पैसा गारंटी के साथ सुरक्षित एवं सिक्योर रहता है ! क्योंकि इसका संचालन भारत सरकार की तरफ से किया जाता है ! ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको postinfo से Request भेजनी होगी ! जिसके आधार आप अकाउंट खोलवा सकते हैं! रिक्वेस्ट भेजने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- रिक्वेस्ट भेजने के बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर से यह एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है !
- और install कर ओपन कर लेना है ! ओपन करने के बाद open your account now पर क्लिक कर देना है !
- अब एप्लीकेशन डिटेल्स पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें आपको application details भरनी है ! और पेज को सबमिट कर देना है !
- अगले पेज में आपको आधार नम्बर इंटर करना है ! और ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई होने के बाद डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी!
- जिसके बाद लॉग इन -प्रोसेस मिल जाएगा ! फिर से होमपेज पर आकर लॉग इन कर लेना है !
- और बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा !
- इस प्रकार से आप Post Office Zero Balance Account Opening Online कर सकते हैं ! और बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Post Office Saving Schemes बैंक FD से ज़्यादा रिटर्न देता है पोस्ट ऑफ़िस जाने डिटेल्स
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में India post payment bank zero balance saving account opening के बारे में विधिवत तरीके से बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !