Details Of Post Office Savings Account :
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही है इंडिया पोस्ट कई सारी बचत और सेविंग योजनाओं को प्रोत्साहन देती है! साथ ही साथ आप डाकघर के माध्यम से अपना बचत बैंक खाता भी खोल सकते हैं ! आम तौर पर लोग बैंकों में खाता खोलने की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं मगर ऐसे कई लाभ हैं जो कि बैंक आपको नहीं देते हैं! यह लाभ सिर्फ आप Post Office Savings Bank Account खोलकर ही प्राप्त कर सकते हैं !
डाकघर की कई स्कीम्स को लोगों में काफी पसंद किया जाता है क्योंकी लाभ के साथ साथ यहाँ पर आपके पैसे की सुरक्षा का भी ध्यान दिया जाता है ! अन्य निवेश स्कीम्स में आपको रिटर्न अमाउंट पर टैक्स देना पड़ता है! जबकी पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में आपको टैक्स बेनिफिट्स के साथ साथ! आयकर में छूट की प्राप्ति भी होती है ! आज के समय में लोग पोस्ट ऑफिस बचत बैंक खाता खोलकर लोग अच्छा ख़ासा! मुनाफा कमा रहे हैं !
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Post Office Savings Bank Account खोलने और इससे मिलने वाले! फायदों की पूरी जानकारी देंगे जिससे कि आप Post Office के अंतर्गत खाता खोलने की प्रक्रिया से परिचित! हो सकेंगे साथ ही साथ आपको Post Office Savings Bank Account के सम्बन्ध में पूरी जानकारी! प्राप्त हो सकेगी!
यह भी पढ़ें – zero balance account क्या सच में होता है ? 0 बैलेंस
Benefits Of Post Office Savings Bank Account :
अगर आप अपने डाकघर बचत बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं तो ऐसे कई फ़ायदे हैं! जो कि आप Post Office Savings Account खुलवाकर प्राप्त कर सकते हैं ! एक Post Office Savings Account आपको निम्नलिखित प्रकार के लाभ प्राप्त करता है !
- आप अपना अथवा अपने परिवार के किसी सदस्य का पोस्ट ऑफिस खाता मात्र 20 रूपये में !खुलवा सकते हैं और बैंकों में यह शुल्क ज्यादा है !सिर्फ कुछ ही बैंक ऐसे हैं जो कि आपको 0 बैलेंस अकाउंट ओपनिंग की इजाज़त देते हैं!
- बात करें अगर ब्याज की तो Post Office Savings Account पर आपको! 4% प्रतिवर्ष के हिसाब से इंटरेस्ट दिया जाता है जबकि IPPB अकाउंट! open करने पर आपको 2.5% की दर से जमा पर ब्याज दिय जाता है !
- अगर आप पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाते हैं तो यहाँ पर आपको इस बात का ध्यान रखना आवश्यक हो जाता है! कि आप यहाँ पर अपना Post Office Saving Account नगदी के माध्यम से खोल सकते हैं !
- अगर आप Post Office Savings Account के साथ चेक की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं!तो आप 500 रूपये के साथ यह खाता खोल सकते हैं !
- अगर आपका खाता डाकघर में है और आप उस पर बजाय अर्जित करते हैं तो इस पर आपको! किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है !
- अगर व्यक्तिगत की जगह जॉइंट डाकघर बचत बैंक खाता खोला जाए तो ब्याज पर मिलने वाले! इस टैक्स बेनिफिट को दुगना भी किया जा सकता है! क्योंकी जॉइंट खाते में दो लोगों की सहभागिता होती है !
- तिमाही आधार पर खाते में जमा धनराशि पर ब्याज की गणना की जाती है! इस IPPB Account में आपको 2.5% ब्याज दिया जाता है !
Documents Required For Post Office Savings Bank Account :
बात करें अगर दस्तावेजों की तो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से आप अपना ऑनलाइन डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं ! ऑनलाइन माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है !
- Aadhar Card
- Pan Card
- Nominee Details
IPPB अकाउंट कौन खोल सकता है ?
- कोई भी शख्स जो 18 साल से उपर का हो!
- एक खाते पर एक साथ सिर्फ 3 नाम शामिल हो सकते हैं!
- 10 साल से उपर के बच्चे के नाम पर भी खुल सकता है!
- 10 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए Guardian अपने नाम पर खुलवा सकते हैं!
Post Office Saving Bank Account Opening Process :
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में अपना अथवा अपने परिवार के किसी सदस्य का सेविंग अकाउंट खुलवाना! चाहते हैं तो यहाँ पर बताये जा रहे स्टेप्स के माध्यम से आप अपना अथवा अपने परिवार के किसी सदस्य का! Post Office Savings Bank अकाउंट यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स के माध्यम से खोल सकते हैं !
Step #1.
- सबसे पहले आपको IPPB App को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होगा ! एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद आपको एप्लीकेशन को अपने फोन में सेटअप करना होगा !
- ऐप का फ़ोन में सेटअप और इंस्टालेशन हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना होगा !
- अब यहाँ पर आपको दो विकल्प देखने को मिल जाते है पहला अगर आप IPPB ऐप पर नये हैं तो आपको! Open Your Account Now के ऑप्शन पर क्लिक करने अपना अकाउंट बना लेना है! जिसके बाद आपकी यूज़र आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाता है !
- यूज़र आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाने के बाद आपको अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड डालकर! लॉग इन करना होता है !
- अगर आपने अपना IPPB Account नहीं बना रखा है तो आपको लॉग इन करने के लिए सबसे पहले! अपना IPPB Savings Account बना लेना है!
- अब आपको प्रोडक्ट नेम में DGSBA Savings Account पर क्लिक करना होता है ! और अपना मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर डालकर कंटीन्यू के विकल्प पर क्लिक करना होता है !
Step #2.
- सबमिट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होता है जो कि ऑटोमेटिक फ़ेच कर लिया जाता है! OTP सेलेक्ट हो जाने के बाद आपको इसे सबमिट करना है !
- ओटीपी सबमिट हो जाने के बाद आधार ऑथेंटिकेशन का पेज आपके सामने ओपन हो जाता है! यहाँ पर आपको ऑथेंटिकेशन वैल्यू में आधार नंबर को सेलेक्ट कर लेना है और फिर दो बार अपना आधार नंबर इंटर करना है!
- आधार नंबर इंटर करने के बाद आपको नीचे शो हो रहे डिक्लेरेशन को टिक कर लेना है ! और प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है !
- डिटेल्स प्रोसीड होते ही आपके सामने अकाउंट ओपनिंग फॉर्म शो हो जाता है जो कि 5 सेक्शन्स पहला- Personal Information दूसरा- Pan & Communication Address तीसरा- Nominee Details चौथा- Additional Information पाचवां- Account Information में डिवाइड होता है !
- Personal Information Session- पर्सनल इनफार्मेशन के सेक्शन में आपको अपनी! व्यक्तिगत डिटेल्स को फिल करना है और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है !
- Pan & Communication Details – पैन एंड कम्यूनिकेशन डिटेल्स में आपको! एड्रेस को भरना है आप चाहें तो आप Same as Permanent Address के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं !
- Nominee Details – नॉमिनी डिटेल्स के सेक्शन में जाकर आप अपने IPPB Account के लिए नॉमिनी! बना सकते हैं ! आप जिसे भी नॉमिनी बनायेंगे उसका नाम जन्मतिथि और नॉमिनी से आपका क्या सम्बन्ध है! इसकी जानकारी आपको देनी होगी और सेव के बटन पर क्लिक करना होगा !
Step #3.
- Additional Information के सेक्शन में आपको अपनी अतिरिक्त जानकारियाँ जैसे कि राष्ट्रीयता, मैरिटल स्टेटस, पेशा नौकरी अथवा व्यवसाय, ग्रॉस एनुअल इनकम, शैक्षणिक स्तर, को भरकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है!
- Account Session – पाँचवा और अंतिम चरण अकाउंट सेक्शन में आपको अकाउंट से सम्बंधित जानकारियाँ जैसे कि आपको अपने द्वारा खोले जा रहे अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए अथवा नहीं इसकी जानकारी देनी होगी और कंटीन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा!
- अब प्रोडक्ट इनफार्मेशन के सेक्शन में आपको बैंकिंग ऑप्शनस जैसे की मोबाइल बैंकिंग एसएमएस बैंकिंग मिस कॉल बैंकिंग को सेलेक्ट कर लेना है! को सेलेक्ट कर लेना है और प्रोसीड कंटीन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है!
- कंटीन्यू करते ही आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा जिसे आपको सबमिट कर देना है! और आपका अकाउंट सक्सेसफुली ओपन हो जाता है और आपको अपने अकाउंट का! कस्टमर आईडी और अकाउंट नम्बर मिल जाता है!
- Go To Home के सेक्शन पर जाकर पासवर्ड सेट करके आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं! लॉग इन होने के बाद IPPB Account की सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं!
FAQs About Post Office Savings Bank Account :
प्रश्न 1. IPPB Account में कितना रुपया जमा कर सकते हैं ?
उत्तर. IPPB Account में 1 लाख रूपये तक जमा किये जा सकते हैं !
प्रश्न 2. IPPB Account में ब्याज कितना मिलता है ?
उत्तर. एक लाख रूपये तक के जमा पर आपको 2.5% तक का ब्याज IPPB Account पर दिया जाता है!
प्रश्न 3. पोस्ट ऑफिस खाते का बैलेंस कैसे चेक करें ?
उत्तर. अपने फोन से आप 8424046556 पर मिस कॉल देकर अपने पोस्ट ऑफिस खाते में मौजूद बैलेंस! की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
प्रश्न 4. IPPB Mobile Application कैसे डाउनलोड करें ?
उत्तर. IPPB मोबाइल एप्लीकेशन दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं – Click Here