Post Office Saving Scheme 2022 :
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि भारतीय डाकघर निवेश और बचत के लिए कई तरह की योजनायें और स्कीम्स चलाता है! Post Office Scheme पर आपको बैंकों की तुलना में अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है! भारतीय डाक श्रंखला को नियंत्रित करने के साथ साथ इंडिया पोस्ट द्वारा निवेश और सेविंग्स के क्षेत्र में भी कार्य किया जाता है!
अगर आप Post Office Saving Scheme में निवेश करते हैं तो! यहाँ पर आपको कई तरह के टैक्स बेनिफिट्स और अच्छा ख़ासा रिटर्न देखने को मिल जाता है ! यही कारण है कि पोस्ट ऑफिस की बचत योजनायें छोटे एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों को अधिक आकर्षित करती हैं साथ ही साथ इन योजनाओं में किसी प्रकार का कोई जोखिम भी नहीं रहता है!
डाकघर बचत योजनाओं में लोकप्रिय योजनायें – Post Office Saving Account, रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट, फिक्स्ड डिपोजिट, राष्ट्रीय बचत मासिक खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सार्वजनिक भविष्य निधि योजना, सुकन्या समृद्धि, राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र एवं किसान विकास पत्र !
यह भी पढ़ें – Pan card apply online, अब घर बैठे 2 मिनट में बनायें फ्री पैन कार्ड
Interest Rate On Post Office Scheme :
बात करें अगर Post Office Scheme के अंतर्गत मिलने वाले ब्याज की तो Post Office Scheme में कई सारी! बचत एवं निवेश योजनायें हैं जो कि अलग अलग प्रकार का इंटरेस्ट रेट देती हैं! डाकघर बचत एवं निवेश योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाला इंटरेस्ट इस प्रकार से है –
- डाकघर बचत खाते में सालाना ब्याज दर 4% की है जो कि कम्पाउंड इंटरेस्ट के आधार पर अकाउंट होल्डर्स को प्राप्त होती है !
- निवेश अगर एक वर्ष का है तो कम्पाउंड डिपोजिट 5.5% के आधार पर तिमाही आधार पर दी जाती है!
- दो साल के टाइम डिपोजिट पर आपको तिमाही आधार पर 5.5% कम्पाउंड इंटरेस्ट की दर से ब्याज दर दी जाती है!
- तीन वर्ष के लिए टाइम डिपोजिट पर आपको तिमाही कम्पाउंडिंग के साथ 5.5% ब्याज दिया जाता है!
- पांच साल के टाइम डिपोजिट पर आपको तिमाही कम्पाउंडिंग के साथ 6.7 की दर से ब्याज दिया जाता है !
- पाँच वर्षीय रिकरिंग डिपोजिट पर कम्पाउंड फ्रीक्वेंसी के साथ आपको 5.8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है!
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर आपको तिमाही कम्पाउंड फ्रीकवेंसी के साथ 7.4% प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है!
- मासिक आय योजना के अंतर्गत आपको 6.6% की दर से ब्याज दिया जाता है!
- राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र योजना के अंतर्गत निवेशकों को वार्षिक कम्पाउंडिंग फ्रीकवेंसी के साथ आपको 6.8% की दर से ब्याज दिया जाता है!
- सार्वजनिक भविष्य निधि योजना सालाना कम्पाउंडिंग फ्रीकवेंसी के साथ 7.1% इंटरेस्ट रेट दिया जाता है!
- किसान विकास पत्र में सालाना कम्पाउंड फ्रीकवेंसी के साथ 6.9% की दर से ब्याज दिया जाता है!
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत सालाना कम्पाउंडिंग के साथ 7.6% की दर से ब्याज दिया जाता है!
Types Of Post Office Scheme :
प्रकार की बात करें तो पोस्ट ऑफिस द्वारा निम्नलिखित प्रकार की सेविंग स्कीम्स चलायी जा रही हैं! अगर आप पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित होना चाहते हैं तो आप in बचत योजनाओं के अंतर्गत अपना अकाउंट ओपन करा सकते हैं !
डाकघर बचत खाता :
यह पूरी तरह से बैंक अकाउंट की तरह ही होता है मगर यहाँ पर आपको ब्याजदर बैंकों की तुलना में ज्यादा देखने को मिल जाती है ! भारतीय पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट के लिए ब्याजदर को 4% रखा गया है! इस अकाउंट को आप न्यूनतम 500 रूपये से खोल सकते हैं !
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम :
डाकघर की इस स्कीम के अंतर्गत आप 1 वर्ष से लगाकर 5 वर्ष के लिए निवेश कर सकते हैं! इसके अंतर्गत आपको जमा की गयी राशि की समयसीमा के आधार पर ब्याज दिया जाता है! उदाहरण के लिए अगर आप 1 वर्ष के लिए फिक्स्ड डिपोजिट करते हैं! तो आपको यहाँ पर 5.5% का इंटरेस्ट रेट देखने को मिल जाता है! और यहीं अगर आप 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपोजिट करते हैं तो आपको 6.7% की दर से ब्याज दिया जाता है!
सुकन्या समृद्धि स्कीम :
देश के अन्दर सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू की गयी योजना है इस योजना! के अंतर्गत आप बैंकों और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खाता खोल सकते हैं ! वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत 7.6% की दर से ब्याज दिया जाता है! आप अपनी कन्या के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना खाता पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खोला जा सकता है इस खाते में निवेश 1000 से 150000 तक प्रतिवर्ष किया जा सकता है ! सुकन्या समृद्धि योजना खाता 15 वर्ष में मेच्योर हो जाता है!
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट :
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट एक Post Office Scheme है! जिसमें आप 5 वर्षों के लिए निवेश किया जा सकता है! साथ ही साथ इस योजना में 6.8% की दर से ब्याज दिया जाता है! न्यूनतम राशि की बात करें तो इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 100 रूपये निर्धारित की गयी है! ज्यादा से ज्यादा कितनी राशि जमा करें इसकी कोई सीमा नहीं है!
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड :
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड कर्मचारियों के लिए शुरू की गयी एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना है ! इसकी अवधि 15 वर्षों की है! ppf के लिए ब्याज दर 7.1% निर्धारित की गयी है! योजना के अंतर्गत निवेश करने के लिए न्यूनतम धनराशि 500 रूपये निर्धारित की गयी है! जबकि अधिकतम धनराशि 150000 रूपये निर्धारित की गयी है!
सीनियर सिटिजन सेविंग अकाउंट :
60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए यह योजना शुरू की गयी है इस योजना के अंतर्गत! 7.4% की ब्याजदर निर्धारित की गयी है! अधिकतम जमा करने की धनराशि 150000 निर्धारित की गयी है!
किसान विकास पत्र :
देश के किसानों के लिए यह योजना शुरू की गयी है इसके अंतर्गत 6.9% की दर से ब्याज दिया जाता है! कार्यकाल की बात करें तो 9 साल 4 महीने निर्धारित की गयी है! 1000 रूपये के साथ इस योजना में निवेश शुरू किया जा सकता है! जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है!
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपोजिट :
रिकरिंग डिपोजिट एक मासिक निवेश योजना है जिसके अंतर्गत जमाकर्ता को 5.8 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है! 5 वर्ष तक इसे जारी रखना अनिवार्य होता है यानी की इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 5 वर्ष है! निवेश की इस योजना के अंतर्गत आपको प्रतिमाह धनराशि जमा करना अनिवार्य है! योजना के अंतर्गत न्यूनतम जमा राशि प्रतिमाह 10/- से लगाकर अधिकतम की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है !
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम :
इसके अंतर्गत निवेशक को प्रतिमाह उनके द्वारा किये गए निवेश के आधार पर एक तय आय प्रदान की जाती है इस योजना! में निवेश करने की न्यूनतम राशि 1500 रुपए निर्धारित की गई है! तथा अधिकतम राशि 4.5 लाख रुपए सिंगल होल्डिंग अकाउंट तथा ₹9,00,000 जॉइंट अकाउंट के लिए निर्धारित की गई है! इस योजना के अंतर्गत 6.6 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गई है इस योजना! का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल रखा गया है!
नेशनल सेविंग टाइम डिपोजिट स्कीम :
सरकारी बचत बैंक अधिनियम 1973 की धारा 15 के प्रावधान के अंतर्गत नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट! आरंभ करने की घोषणा की गई थी! इस योजना के अंतर्गत खाता चार परिपक्वता अवधि के लिए खोला जा सकता है! इस खाते पर दी जाने वाली ब्याज दर नियमित बचत बैंक खाते की तुलना में काफी अधिक होती है!
ब्याज दर परिपक्वता के साथ अलग-अलग होती है! इस खाते में न्यूनतम ₹1000 रूपये की राशि रहना आवश्यक है! लाभार्थी द्वारा इस योजना के अंतर्गत ₹100 रुपए तक का भी निवेश किया जा सकता है! इस खाते को व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त रूप से अधिकतम 3 व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जा सकता है! नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट को माइनर खाताधारक भी खोल सकता है!
FAQs About Post Office Scheme :
प्रश्न 1. पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?
उत्तर. पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाईट – https://www.indiapost.gov.in/ है !
प्रश्न 2. पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज दिया जाता है ?
उत्तर. पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर आपको 4% की दर से ब्याज दिया जाता है !
प्रश्न 3. पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ब्याजदर कितनी है ?
उत्तर. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ब्याजदर 7.6% की दर से ब्याज दिया जाता है!