e pan card को physical pan card कैसे बनायें जाने पूरा प्रोसेस

E- Pan Card Online Apply ।। Physical E- Pan Card Online Apply ।। PVC Pan Card Apply ।।

apply e pan card ।। e pan card kaise banaye ।। e pan card download ।। e pan card apply ।।

e pan card क्या है ?

ई- पैन कार्ड e pan card एक तरह से आपका Digital Pan Card होता है ! जिसे कि आप आयकर विभाग के portal पर जाकर बड़ी ही आसानी से कुछ चरणों के अन्दर ही बना सकते है ! यहाँ से आप इस कार्ड को download और print भी कर सकते हैं ! यह कार्ड बिलकुल आपके सामान्य पैन कार्ड की ही तरह होता है ! जो कि 10 अंकों के परमानेंट अकाउंट नंबर के साथ जारी होता है ! 

हमने अपने पिछले लेख में ई- पैन कार्ड को कैसे बनायें का पूरा प्रोसेस बता रखा है! अगर आपने वह लेख नहीं पढ़ा है तो हम आपको उसका लिंक दे रहे हैं जहाँ से जाकर आप पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप पता कर सकते हैं ! इसके अलावा अगर आप एक नए ई- पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं ! तो आप बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए एक नया ई- पैन कार्ड भी बना सकते हैं !

यह भी पढ़ें – Pan card apply online, अब घर बैठे 2 मिनट में बनायें फ्री पैन कार्ड

physical ई- पैन कार्ड online apply process  :

अगर आप अपना ई- पैन कार्ड बना चुके है और अभी तक आपने Physical e pan card के लिए apply नहीं किया है तो आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं ! जिसके बाद आप घर बैठे ही अपने ई- पैन कार्ड को मंगा पायेंगे ! घर पर ई- पैन कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको 50 रूपये का शुल्क देना होता है ! जिसके बाद आपका e pan card आपके घर पर भेज दिया जाता है ! तो चलिये दोस्तों जानते है स्टेप बाई स्टेप

Physical e pan card apply process –

  • e pan card को physical pan card की तरह घर पर मंगवाने के लिए सबसे पहले आपको income tax की वेबसाईट पर जाना है – Click Here
e pan card
e pan card
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको see more के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • see more के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Verify Your PAN के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
new page e pan card
new page e pan card
  • अब नए पेज पर आपके सामने Check Status /Download PAN का ऑप्शन शो हो जाएगा ! आपको उसे सेलेक्ट करके continue कर देना है !
Pan card apply online process
Pan card apply online process
  • जैसे ही आप continue पर click करेंगे नए पेज पर आपको अपनी आधार संख्या को आधार संख्या के कॉलम में डालना है ! और Continue के बटन पर क्लिक कर देना है !
  • नया पेज open होते ही आपको अपने आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो चुके OTP को डालना होगा ! और continue के बटन पर क्लिक करना है !
otp page
otp page
  • यहाँ पर आपको दो विकल्प दिख जायेंगे View E PAN और Download E PAN आप चाहें तो यहाँ से अपने ई -पैन कार्ड को व्यू और Download कर सकते है !
  • अपने ई- पैन कार्ड को physical pan card की तरह घर पर मंगाने के लिए अब आपको दी जा रही इस वेबसाईट पर जाना है – Click Here
image
image page

Next Step for applying physical e pan :

  • जैसे ही आप वेबसाईट पर किल्क करेंगें आप डायरेक्टली Request for Reprint of PAN Card के पेज पर पहुँच जायेंगे ! यहाँ पर आपको अपना पैन नंबर आधार नंबर जन्मतिथि को डालकर टर्म एंड कंडीशन को accept करके और Captcha Code Fill करके Submit के बटन पर क्लिक करना है !
auto filled form e pan card
auto filled form e pan card
  • Submit करते ही आपके सामने आपके पैन कार्ड से जुड़ी सारी details शो हो जायेंगी ! यहाँ पर आपको अपनी ई मेल आई दी अथवा मोबाइल नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करके टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करके Genrate OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !

  • रजिस्टर्ड ई- मेल अथवा मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया जाता है ! प्राप्त हो चुके OTP को आपको नए पेज पर डालना है और Validate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!

pvc otp e pan card
pvc otp e pan card
  • क्लिक करते ही आपके सामने Payment का पेज शो हो जाता है ! यहाँ पर आपको किसी भी पेमेंट Method को सेलेक्ट कर लेना है और स्क्रॉल डाउन करके टर्म एंड कंडीशंस को भी accept करके Proceed To Payment के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
payment method e pan card
payment method e pan card
  • प्रोसीड करते ही आपके सामने अमाउंट और ट्रानजेकशन आई डी शो हो जाती है ! अब आपको Pay Conferm के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
e pan payment
e pan payment
  • पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाने पर आपको नए पेज पर ट्रानजेकशन Status पर Success लिखा हुआ दिख जाता है ! अब आपको Continue के बटन पर क्लिक कर देना है !
ई पैन कार्ड
image page
  • अब आपके PVC पैन कार्ड की प्रक्रिया पूरी हो जाती है आप चाहें तो रसीद को डाउनलोड कर सकते है ! और अपने पैन कार्ड को लाइव ट्रैक भी कर सकते है !

Physical e pan card live apply process :

दोस्तों हमारे द्वारा ई- पैन कार्ड को physical pan card की ही तरह घर पर मंगाने के लिए कैसे apply करें से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को ऊपर बताया गया है ! फिर भी अगर आवेदन प्रक्रिया को लेकर आपका कोई प्रश्न है ! तो हमारे द्वारा live विडियो दिया जा रहा है! जिसके माध्यम से आप और भी डिटेल्स में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे !

e pan card Signature के साथ कैसे प्राप्त करें :

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ई- पैन कार्ड photo & Signature के साथ कैसे reprint कराएँ तो हमारे द्वारा दिए जा रहे विडियो में पूरा प्रोसेस live बताया गया है ! जिसकी सहायता से आप अपने e पैन कार्ड को बड़ी ही आसानी से physical e pan with signature के लिए apply कर पायेंगे !

https://youtu.be/Ne-4HHm4mNA

पैन कार्ड के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न :

प्रश्न 1. क्या ई- पैन कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क लगता है ?

उत्तर . नहीं ई- पैन कार्ड की सुविधा को सरकार द्वारा आयकर विभाग के पोर्टल पर पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है ! इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं है !

प्रश्न 2. ई- पैन कार्ड बनाने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है ?

उत्तर . ई पैन के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार नंबर की आवश्यकता पड़ती है !

प्रश्न 3. क्या विदेशी नागरिक E- KYC के जरिये पैन कार्ड बना सकते हैं ?

उत्तर . नहीं E- KYC के जरिये पैन कार्ड बनाने की सुविधा सिर्फ भारतियों के लिए ही उपलब्ध है !

प्रश्न 4. ई- पैन आवेदन करते समय फिजिकल आधार कार्ड की कॉपी जमा करनी पड़ती है ?

उत्तर . नहीं ई पैन आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन तरीके से बनता है ! इसके लिए किसी भी दस्तावेज को फिजिकल प्रस्तुत नहीं करना पड़ता है !

प्रश्न 5. physical e पैन कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर . e पैन बन जाने के बाद में आप income tax की website – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/mainform.html पर जाकर physical e पैन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं ! जहाँ पर आप 50 रूपये का शुल्क देकर physical ई- पैन कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं !