PM Vishwakarma Yojana में मिल रहा लाखों रुपये का लाभ, ऐसे लोग कर सकेंगे आवेदन

PM Vishwakarma Yojana Registration 2023 : दोस्तों आज आप लोग इस पोस्ट में पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानने वाले हैं ! प्रधानमन्त्री विश्वकर्मा योजना की घोषणा केन्द्रीय बजट 2023 में वित्तमंत्री जी के द्वारा की गयी थी ! यह योजना लोगों को व्यापर से जोड़ने में काफी सहायक होगी ! 

विश्वकर्मा योजना योजना छोटे छोटे व्यापरी / उद्दमी आदि के लिए है जोकि अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं ! या फिर कोई ऐसा व्यक्ति जैसे – राजमिस्त्री , कारपेंटर , प्लम्बर आदि जोकि अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं ! ऐसे लोग इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर आसानी से लोन ले सकते हैं ! इस लोंन में न के बराबर ब्याज दर लगती है ! जिसे आसानी से चुकाया जा सकता है ! 

P M Vishwakarma Yojana Registration
P M Vishwakarma Yojana Registration

विश्वकर्मा योजना का पूरा नाम प्रधानमन्त्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है ! प्रधानमन्त्री जी ने 15 अगस्त 2023 को लालकिले पर ध्वज फहराने के बाद इसके लिए बजट पास किया ! बजट में 13 हजार करोड़ रुपये की राशि आवंटन करने को कहा है ! जिसमें सभी लोग तीन लाख तक का लोन कम से कम ब्याज दर पर ले सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : PM Vishwakarma Yojana Kya Hai : विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लोन, आवेदन एवं फायदे

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है || What is PM Vishwakarma Scheme ?

हाल ही जारी की गयी विश्वकर्मा योजना काफी चर्चा में चल रही है ! बहुत से ऐसे विश्वकर्मा समुदाय के लोग है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है ! लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए तथा लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जी ने PM Vishwakarma Yojana 2023 की शुरुआत की है ! बहुत से छोटे -छोटे व्यवसायी / कारोबारी/ उद्दमी हैं जोकि अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं ! परन्तु बिजनेस को बढाने के लिए उनके पास समुचित पैसा नहीं होता है ! लोगों तक यह सुविधाएँ पंहुचाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए 13-15 हजार करोड़ रुपये का बजट पास किया है ! जिसमें सभी लोग आसानी से लोन ले सकते हैं ! 

PM Vishwakarma Yojana Overview

योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा योजना
मंत्रालय सूक्ष्म, लघु एवं उद्दम मंत्रालय
वर्ष 2023
आवंटन राशि 13 हजार करोड़
लाभार्थी उद्दमी / व्यवसायिक
उद्देश्य उद्दम के लिए प्रोत्साहन देना
ब्याज दर 5% से कम
आवेदन प्रकार ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह लोग कर सकेंगे आवेदन – Vishwakarma Yojana 

पीएम विश्वकर्मा योजना खाश कर श्रमिक लोगों से सम्बंधित है ! यह सूक्ष्म, लघु एवं उद्दम मंत्रालय ( MSME ) के अंतर्गत आने वाली योजना है ! इसमें छोटे-छोटे कारोबारी आवेदन कर सकते हैं ! जिनकी सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • बढ़ई
  • नाव बनाने वाले 
  • सुनार 
  • लोहार 
  • राजमिस्त्री 
  • हथौड़ा एवं टूल किट बनाने वाले 
  • पत्थर तोड़ने वाले 
  • मूर्तिकार 
  • ताला चाभी बनाने वाले 
  • कुम्हार 
  • चर्मकार 
  • जूता बनाने वाले 
  • गुडिया/खिलौना निर्माता 
  • टोकरी / चटाई / झाड़ू निर्माता 
  • नाई ( बार्बर) 
  • घोबी 
  • दर्जी 
  • माला निर्माता 
  • मछली जाल निर्माता 
  • कांस्य / पीतल / तांबा निर्माता आदि |

यह भी पढ़ें : PM Ujjwala Yojana Connection 2023 : देखें लिस्ट में नाम, सस्ता हुआ सिलेंडर

प्रधानमन्त्री विश्वकर्मा योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

पीएम विश्वकर्मा योजना से छोटे छोटे कारोबारी या उद्दमियों को काफी मदद मिलती है ! इस योजना की बहुत सी विशेषताएं एवं लाभ हैं जिनके बारे में नीचे पोस्ट में बताया गया है ! 

  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी देश के नागरिक इस योजना में आवेदन कर सकते हैं ! 
  • आवेदन की कोई फीस नहीं है , यह पूरी तरह से निःशुल्क है ! 
  • इस योजना में कारीगर , शिप्ल्कार आदि को काम करने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी ! 
  • और जो लोग स्वयं का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं ! उन्हें सरकार आर्थिक मदद भी करेगी ! 
  • 2 लाख तक कोई भी कारीगर लोन ले सकता है जिस पर मात्र 5 प्रतिशत का ब्याज लगेगा ! 
  •  विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाले नागरिकों को काफी मदद मिलेगी ! 
  • विश्वकर्मा समुदाय में आने वाले नागरिक जैसे – बधेल, बड़ीगर, बग्गा, विधानी, भरद्वाज, लोहार, बढ़ई, पंचाल आदि ! 
  • ट्रेनिंग कम्पलीट हो जाने के बाद सर्टिफिकेट जारी कर दिया जायेगा ! जिससे आपको उद्दोग चलाने का लाइसेंस मिल जाएगा ! 

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता 

Eligibility for PM Vishwakarma Scheme : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी है ! पात्रता सूची के अंतर्गत आने वाले नागरिक ही इसमें आवेदन कर सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार की है ! 

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए ! 
  • जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो ! 
  • जोकि किसी असंगठित क्षेत्र मे काम कर रहा हो ! 
  • और स्व रोजगार की शुरुआत कर रहा हो !
  • ऊपर दी गयी लिस्ट में किसी एक में कार्य कर रहा हो तभी इसके लिए पात्र माना जाएगा ! 
  • आवेदक पिछले 5 वर्षो में स्व रोजगार के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओं से लोन न ले रखा हो ! 
  • इस योजना में परिवार का एक ही सदस्य पंजीकरण करके लाभ ले सकता है ! परिवार में पति पत्नी तथा अविवाहित बच्चों को ही शामिल किया जाएगा ! 
  • यदि परिवार में कोई भी सदस्य किसी सरकारी पद पर है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पायेगा !

यह भी पढ़ें : PM Jan Dhan Yojana: घर बैठे चेक करें अपने जन धन खाते का बैलेंस, ये है पूरा प्रोसेस

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए दस्तावेज 

Documents for PM Vishwakarma Yojana : विश्वकर्मा योजना में ऊपर दी गयी सूची में आने वाले लोग ही पंजीकरण करा सकते हैं !पंजीकरण करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये गए हैं ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है –

  1. आधार कार्ड 
  2. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर 
  3. आयु प्रमाण पत्र 
  4. पैन कार्ड 
  5. आय प्रमाण पत्र 
  6. निवास प्रमाण पत्र 
  7. जाति प्रमाण पत्र 
  8. बैंक डिटेल्स 
  9. पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  10. ईमेल आईडी |

यह भी पढ़ें : PM Mudra Loan Yojana लोन से बिजनेस स्टार्ट करने में मिलेगी मदद

PM Vishwakarma Yojana Registration Kaise Kare 

अगर आप भी अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं या फिर नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं और आपको लोन की जरुरत है ! ऐसे लोगों के लिए भारत सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है ! जिसमें 2 लाख तक का लोन 5 प्रतिशत ब्याज दर के साथ ले सकते हैं ! जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है ! आवेदन प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है –

PM Vishwakarma Yojana Registration
PM Vishwakarma Yojana Registration
  • जिसमें आपको Login पर जाकर  DM/DC Login पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करने पर कुछ आप्शन खुल कर आयेंगे ! जिनमें आपको No पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है ! 
Pradhanmantri  Vishwakarma Yojana
Pradhanmantri Vishwakarma Yojana
  • इसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर तथा आधार नम्बर इंटर करना है , आधार वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है ! 
  • वेरीफाई हो जाने के बाद एप्लीकेशन पेज ओपन हो जाएगा ! 
  • जिसमें पहले पर्सनल इनफार्मेशन , क्रेडिट सपोर्ट इनफार्मेशन ( Bank Details )  , स्कीम बेनेफिट्स इनफार्मेशन (योजना के बारे में )  भरना है , जिसके बाद Deceleration भरकर Application Submit कर देना है ! 
  • सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन नम्बर स्क्रीन पर शो करने लगेगा ! जिसे नोट कर लेना है ! 
  • इस प्रकार से आप PM Vishwakarma Yojana Registration कर सकते हैं ! 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में विश्वकर्मा योजना के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !