Sahara Refund Portal Status Check Kaise kare : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सहारा इंडिया में लोगों ने करोडो रुपये निवेश किये थे ! निवेश के बाद उनका पैसा कुछ समय के लिए रुक गया था ! जिससे सभी निवेशक परेशान होने लगे थे , उनमें भ्रम होने लगा था कि उनका पैसा फंस जाएगा !
हलांकि सरकार ने सहारा रिफंड में फंसा पैसा वापस करने लगी है ! इसके लिए अलग से एक नया पोर्टाल सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया है ! पैसा वापस करने के लिए चार कंपनियों ने मिलकर यह पोर्टल तैयार किया है ! पैसा रिफंड पाने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा ! रजिस्ट्रेशन के 45 दिन पूरे हो जाने पर आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जाएगा !
बहुत से लोगों का पैसा वापस आने लगा हैं ! उनके स्टेटस में रिफंड शो करने लगा है ! और उनके बैंक खाते में भी पैसा वापस आ गया है ! जिनमें से आवेदन किये गए कुछ लोगों का रिफंड प्रोसेसिंग में दिखा रहा है ! अभी तक पैसा न पाने वाले सभी आवेदक Sahara Refund Portal Status Check कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Sahara Refund Portal : पैसा रिफंड शुरू, इन आवेदकों के खाते में आने लगे पैसे
आज आप लोग इस पोस्ट के माध्यम से सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन , स्टेटस , बेनिफिट्स आदि के बारे में जानने वाले हैं ! इसलिए जिनका पैसा अभी तक नहीं आया है ऐसे सभी लोग पोस्ट की मदद से सहारा रिफंड का पैसा चेक कर सकते हैं, प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
सहारा रिफंड पैसा वापस करने वाली कंपनियां
केन्द्रीय में सहकारिता मंत्रालय द्वारा लांच किये गए पोर्टल सहारा रिफंड पोर्टल को चार कंपनियों ने मिलकर तैयार किया है ! जोकि सहारा इंडिया का पैसा रिफंड कराने में लोगों की काफी मदद करती हैं, जोकि कुछ इस प्रकार से हैं !
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमेटेड , लखनऊ
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमेटेड, भोपाल
- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमेटेड, कोलकत्ता
- स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमेटेड, हैदराबाद
यह भी पढ़ें : Sahara Refund Portal Apply Kaise Kare : अप्लाई करने के 15 दिनों में खाते में पायें पैसा
Sahara Refund Portal Registration के लिए दस्तावेज
सहारा रिफंड में रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है ! जिनके आधार पर सहारा रिफंड किया जाता है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है !
- आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- आधार लिंक बैंक अकाउंट
- क्लेम रसीद
- सहारा इंडिया पालिसी रसीद
- दावा प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- हस्ताक्षर
- ईमेल आईडी
Sahara Refund Portal Status Kaise Check Kare
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सहारा रिफंड पोर्टल में फंसा पैसा सरकार वापस करने लगी है ! लोगों का पैसा वापस अकाउंट में आने लगा है ! तथा कुछ लोगों का पैसा अप्लाई करने के बावजूद भी नहीं आया है ! अगर आपका का पैसा नहीं आया है तो आप स्टेटस चेक कर सकते हैं !
- स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट mocrefund.crcs.gov.in पर जाना होगा और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा !
- इस पेज में आपको जमाकर्ता लॉग इन पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आधार कार्ड के अंतिम चार अंक तथा आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करना है !
- और ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक कर देना है ! अब मोबाइल से ओटीपी निकाल कर वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई हो जाने के बाद डिटेल्स ओपन हो जायेगी ! जिसमें सहारा रिफंड क़िस्त के बारे में विवरण दिया होगा !
- इस प्रकार से आप सहारा रिफंड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Sahara Refund Portal : अगर आपका भी फंसा है पैसा ! तुरंत भरें फॉर्म और 30 दिन में पायें पैसा वापस
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगों जो इस पोस्ट में सहारा रिफंड से जुडी जानकारी के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !