Sahara Refund Portal : पहली क़िस्त में मिलेगा सिर्फ इतना पैसा, देखें स्टेटस

Sahara Refund Portal Status Check Kaise kare : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सहारा इंडिया में लोगों ने करोडो  रुपये निवेश किये थे ! निवेश के बाद उनका पैसा कुछ समय के लिए रुक गया था ! जिससे सभी निवेशक परेशान होने लगे थे , उनमें भ्रम होने लगा था कि उनका पैसा फंस जाएगा ! 

हलांकि सरकार ने सहारा रिफंड में फंसा पैसा वापस करने लगी है ! इसके लिए अलग से एक नया पोर्टाल सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया है ! पैसा वापस करने के लिए चार कंपनियों ने मिलकर यह पोर्टल तैयार किया है ! पैसा रिफंड पाने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा ! रजिस्ट्रेशन के 45 दिन पूरे हो जाने पर आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जाएगा ! 

बहुत से  लोगों का पैसा वापस आने लगा हैं ! उनके स्टेटस में रिफंड शो करने लगा है ! और उनके बैंक खाते में भी पैसा वापस आ गया है ! जिनमें से आवेदन किये गए कुछ लोगों का रिफंड प्रोसेसिंग में दिखा रहा है ! अभी तक पैसा न पाने वाले सभी आवेदक Sahara Refund Portal Status Check कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Sahara Refund Portal : पैसा रिफंड शुरू, इन आवेदकों के खाते में आने लगे पैसे

आज आप लोग इस पोस्ट के माध्यम से सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन , स्टेटस , बेनिफिट्स आदि के बारे में जानने वाले हैं ! इसलिए जिनका पैसा अभी तक नहीं आया है ऐसे सभी लोग पोस्ट की मदद से सहारा रिफंड का पैसा चेक कर सकते हैं, प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

सहारा रिफंड पैसा वापस करने वाली कंपनियां 

केन्द्रीय में सहकारिता मंत्रालय द्वारा लांच किये गए पोर्टल सहारा रिफंड पोर्टल को चार कंपनियों ने मिलकर तैयार किया है ! जोकि सहारा इंडिया का पैसा रिफंड कराने में लोगों की काफी मदद करती हैं, जोकि कुछ इस प्रकार से हैं !

  1. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमेटेड , लखनऊ 
  2. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमेटेड, भोपाल 
  3. हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमेटेड, कोलकत्ता 
  4. स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमेटेड, हैदराबाद 

यह भी पढ़ें : Sahara Refund Portal Apply Kaise Kare : अप्लाई करने के 15 दिनों में खाते में पायें पैसा

Sahara Refund Portal Registration के लिए दस्तावेज 

सहारा रिफंड में रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है ! जिनके आधार पर सहारा रिफंड किया जाता है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  1. आधार कार्ड 
  2. आधार लिंक मोबाइल नंबर 
  3. आधार लिंक बैंक अकाउंट 
  4. क्लेम रसीद 
  5. सहारा इंडिया पालिसी रसीद 
  6. दावा प्रमाण पत्र 
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  8. हस्ताक्षर 
  9. ईमेल आईडी 

Sahara Refund Portal Status Kaise Check Kare 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सहारा रिफंड पोर्टल में फंसा पैसा सरकार वापस करने लगी है ! लोगों का पैसा वापस अकाउंट में आने लगा है ! तथा कुछ लोगों का पैसा अप्लाई करने के बावजूद भी नहीं आया है ! अगर आपका का पैसा नहीं आया है तो आप स्टेटस चेक कर सकते हैं ! 

  • स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट mocrefund.crcs.gov.in पर जाना होगा और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा ! 
Sahara Refund Portal Status Check Kaise kare
Sahara Refund Portal Status Check Kaise kare
  • इस पेज में आपको जमाकर्ता लॉग इन पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आधार  कार्ड के अंतिम चार अंक तथा आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करना है ! 
  • और ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक कर देना है ! अब मोबाइल से ओटीपी निकाल कर वेरीफाई कर लेना है ! 
  • वेरीफाई हो जाने के बाद डिटेल्स ओपन हो जायेगी ! जिसमें सहारा रिफंड क़िस्त के बारे में विवरण दिया होगा ! 
  • इस प्रकार से आप सहारा रिफंड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Sahara Refund Portal : अगर आपका भी फंसा है पैसा ! तुरंत भरें फॉर्म और 30 दिन में पायें पैसा वापस

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों जो इस पोस्ट में सहारा रिफंड से जुडी जानकारी के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !