PM Kisan Yojana खुशखबरी ! 14 वीं क़िस्त जारी, ऐसे देखें स्टेटस खाते में आये ₹2000

PM Kisan Yojana 14th Installment : प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं क़िस्त का इन्तजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी की बात है ! कि 14 वीं क़िस्त का पैसा आज 11 बजे किसानों के खाते में आ चुका है ! बेशब्री से इन्तजार कर रहे किसान स्टेटस देख कर पाने क़िस्त के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !

पीएम किसान योजना में 11 करोड़ लोग रजिस्टर्ड हैं ! जिनमें से 14 वीं क़िस्त का लाभ लगभग 8.5 करोड़ किसानों को दिया जाएगा ! जिनके आवेदन स्टेटस में  ई-केवाईसी , लैंड सीडिंग , आधार बैंक सीडिंग यह तीनों स्टेप Yes हैं ! उनके खाते में निश्चित तौर पर 14 वीं किस्त का पैसा स्थानातरण किया जाएगा ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana खुशखबरी ! आ गयी 14 वीं क़िस्त तुरंत देखें स्टेटस

आज 14 वीं क़िस्त का पैसा राजस्थान के सीकर जिले से ट्रांसफर किया गया है ! यह योजना 100 % वित्तीय समावेशन वाली योजना है ! जोकि  किसानों को पैसा डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है ! इस योजना के लिए ई-केवाईसी करना बहुत अनिवार्य है ! तो आज हम लोग किसान योजना 14 वीं क़िस्त स्टेटस देखने के बार में बात करेंगे ! 

पीएम किसान योजना अपडेट 2023

सभी किसान भाइयों के लिए खुशखबरी की बात है कि किसान योजना की 14 वीं क़िस्त का पैसा आज 11 बजे किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया गया है ! किसान योजना में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 2000/- की क़िस्त का मैसेज पंहुच चुका है ! अगर अभी तक आपको मेसेज नहीं पंहुचा है तो आप PM Kisan Yojana स्टेटस चेक कर सकते हैं ! 

बहुत से किसनों की पिछली कुछ किस्तें रुकी हुई थी , अगर उन्हने अपने आवेदन स्टेटस को अपडेट कर लिया है ! तो उनकी पिछली रुकी हुई किस्तें भी इसी योजना के साथ आ चुकी हैं ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में 14 वीं क़िस्त स्टेटस देखने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए जिनके फोन पर मैसेज नहीं आया है ! वह इस प्रोसेस को फालो कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : किसानों को 14 वीं क़िस्त के साथ मिली यह भी खुशियाँ

पीएम-किसान योजना 14 वीं क़िस्त स्टेटस कैसे देखें || PM Kisan Yojana Status 

दोस्तो जैसा की आप सभी को पता होगा कि आज किसान योजना की 14 वीं क़िस्त का पैसा खाते में आ चुका है ! जिसके बारे में किसानों के मोबाइल पर मेसेज आ चुका है ! अगर किसी के मोबाइल पर मैसेज नहीं आया है ! तो वह पोस्ट की मदद लेकर pm kisan yojana status चेक कर सकते हैं ! किसान योजना स्टेटस चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है ! 
  • होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
PM Kisan Yojana 14th Installment
PM Kisan Yojana 14th Installment

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana खुशखबरी ! 14 वीं क़िस्त जारी, ऐसे देखें स्टेटस खाते में आये ₹2000

  • जिसमें Farmers Corner में know your status का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! क्लिक करने पर फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा !
PM Kisan Yojana 14th Installment
PM Kisan Yojana 14th Installment
  • जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर करके Get Data पर क्लिक कर देना है ! ( अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं है तो उसी पेज में Know your registration number पर क्लिक करके मोबाइल नम्बर इंटर करके रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त कर लेना है ! )
  • Get Data पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जाएगा ! 
  • जिसमें Personal Details , Eligibility Status तथा Latest Installment Details पर क्लिक कर देना है ! 
  • latest installment details में जाकर 14 वीं क़िस्त को सेलेक्ट कर लेना है ! सेलेक्ट करने के बाद क़िस्त के बारे में जानकारी ओपन होकर आ जाएगी !
  • स्टेटस में क़िस्त के बारे में सभी जानकारियां दी होंगी ! जैसे जारी डेट , खाता संख्या जिस खाते में क़िस्त गयी है , बैंक नाम, UTR NO. आदि ! 
  • इस प्रकार से आप पीएम किसान योजना स्टेटस चेक कर सकते हैं ! 

पीएम किसान योजना से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस Youtube Video को देख सकते हैं ! इसमें किसान योजना से जुडी सभी जानकारी विधिवत तरीके से बतायी गयी है ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Mobile App : मोबाइल ऐप से करे पीएम किसान रजिस्ट्रेशन, केवाईसी, स्टेटस

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में PM Kisan Yojana 14th Installment Release के बारे में बताया गया है ! तथा पीएम किसान योजना 14वीं क़िस्त को लेकर और भी जानकारियां दी गयी हैं! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !