PF ka Paisa Kaise Nikale : दोस्तों आज हम आप लोगों इस पोस्ट में पीएफ का पैसा निकालने के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से ऐसे एम्प्लोय हैं जोकि सालो तक काम करते हैं ! काम करने के बाद पेंशन के तौर पर उनकी सैलरी का कुछ प्रतिशत भाग सरकार के खाते में जमा रहता है ! जिसे पीएफ ( PF ) कहते हैं !
PF को अन्य नाम EPF के नाम से भी जानते हैं ! EPF का पूरा नाम Employment Provident Fund भी कहते हैं ! पीएफ का पैसा जंहा जमा होता है उसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) कहते हैं ! जोकि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय , भारत सरकार के अंतर्गत आता है ! यह सिर्फ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले नागरिक के लिए ही होता है !
यह भी पढ़ें : EPF & PPF इन्वेस्टमेंट पर भारी छूट के साथ मिलता है बड़ा रिटर्न पाने का मौका जानें पूरी डिटेल्स
जब आप किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं तो आपकी सैलरी का 12% भाग कटकर PF Account में जमा हो जाता है ! जिस पर सरकार की तरफ से सैलरी का 12 % आपके पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है ! यानि कुल मिलाकर 24 % आपके पीएफ अकाउंट में जमा हो जाता है !
इस 24% प्रोविडेंट फण्ड का 8.33% काटकर पेंशन अकाउंट में जमा हो जाता है ! जोकि एडवांस पीएफ ( Advance PF Withdraw ) होता है ! तो आज हम आप लोगों को इसके कटौती तथा इसमें ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपने अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के बारे में बताने वाले है ! इसलिए जिनका भी पैसा इसमें फंसा हुआ है ! वह इस पोस्ट की मदद लेकर आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं!
ऑनलाइन पीएफ कैसे निकालें मोबाइल से-2023
दोस्तों अब पीएफ निकलवाने के लिए आपको ऑफिस के बार बार चक्कर नहीं काटना होगा ! इस प्रकिया को पूरी तरीके से ऑनलाइन कर दिया गया है ! अब आप इसे अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं ! ऑनलाइन करने के बाद 5 दिन के अन्दर आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा ! इसका पैसा 100 % गारंटी रिटर्न होता है ! क्योंकि यह भारत सरकार की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) में जमा होता है ! इमरजेंसी पड़ने पर जमा राशि का 8.33 % भाग निकाल सकते हैं ! पैसा निकलवाने के लिए सरकार की तरफ से कुछ शर्ते निर्धारित की गयी हैं ! जिनके आधार पर पीएफ का पूरा पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है !
यह भी पढ़ें : PF Account Rule अब बदल जाएगा अकाउंट से जुड़ा नियम, इन कर्मचारियों को देना होगा टैक्स
PF Online
Article Name | PF Online Kaise Kare |
Department | Employees Provident Fund Organisation |
Year | 2023 |
Beneficiary | All Salary Person |
Apply Type | Online |
PF Amount | 12% of salary |
Official Website | click here |
पीएफ निकलवाने के लिए शर्तें
अगर आप पीएफ के लिए ऑनलाइन करते हैं ! ऑनलाइन करने से पहले कुछ शर्ते जान लेना जरुरी होता है ! शर्तों को ध्यान में रखते हुए ही PF Online करना चाहिए ! जिससे आसानी से पीएफ का पैसा अकाउंट में ट्रांसफर हो सके !
- सैलरी पर्सन का UAN No. एक्टिवेट होना चाहिए !
- EPF में रजिस्टर्ड अकाउंट नम्बर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए !
- जिस कंपनी में आप काम करते हैं उसकी तरफ से e-kyc तथा वेरिफिकेशन होना जरुरी है !
- नौकरी छोड़ने के लगभग 2 महीने के बाद ही पीएफ क्लैम करना चाहिए !
- अलग – अलग कंपनी ज्वाइन करने या छोड़ने के बाद सभी का पैसा एक ही UAN नम्बर पर जुड़ जाता है ! अलग से कोई पीएफ अकाउंट नहीं बनता है !
- UAN नम्बर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर चालु होना चाहिए ! तभी आप पीएफ के लिए क्लैंम करें !
यह भी पढ़ें : PPF VS NPS जानिए रिटायरमेंट के समय PPF या NPS में से कौन आपको बनाएगा करोड़पति
PF ka Paisa Kaise Nikale || पीएफ ऑनलाइन कैसे करें
बहुत से ऐसे एम्प्लोय हैं जिनका पैसा सालों से पीएफ अकाउंट में जमा हुआ है ! और अब वह इसे निकलवाना चाहते हैं ! तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको कंही जाने की जरुरत नहीं है ! इसे आप अपने मोबाइल से 5 मिनट मे ऑनलाइन कर सकते हैं ! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको EPF की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है !
- होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
- होमपेज में Online Claims Members Account Transfer पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा !
- नए पेज में UAN Number तथा Password इंटर करके कैप्चा कोड इंटर कर देना है ! और Sign in पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद आपको ओटीपी वेरीफाई करना है और अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है ! और आधार कार्ड , पैन कार्ड तथा बैंक अकाउंट आदि डिटेल्स ध्यान पूर्वक भरनी है ! और पेज को सबमिट कर देना है !
- इस प्रकार से आपका पैसा रजिस्टर्ड अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा ! और आप PF ka Paisa Kaise Nikale का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : PPF और NPS कौन है बेहतर? किसमें लगाएं पैसा, क्या होगा फायदा, जानें सब कुछ
निष्कर्ष-PF ka Paisa Kaise Nikale
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में PF ka Paisa Kaise Nikale के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !