PM Kaushal Vikas Yojana 2.0- विकास योजना लिस्ट अब ऐसे चेक करें ?

pradhan mantri kaushal vikas yojana,pradhan mantri kaushal vikas yojna,kaushal vikas yojana,pm kaushal vikas yojana,pm kaushal vikas yojana 2020 , pm kaushal vikas yojana upsc,kaushal vikas yojana vacancy,kaushal vikas yojna, PM Kaushal Vikas Yojana ,PM Kaushal Vikas Yojana 2.0

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना केंद्र सरकार के द्वारा देश के युवाओं के लिए शुरू की जाने वाली योजना है !  जिसका मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार दिलाने और बेरोजगारी की समस्या की कम करने के लिए शुरू की गयी है ! Pm Kausal vikas Yojana कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की योजना है ! इस कौशल प्रमाणन योजना का उद्देश्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को उद्योग से संबंधित कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना है ! जो उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद करेगा ! पूर्व सीखने के अनुभव या कौशल वाले व्यक्तियों का भी मूल्यांकन और पूर्व शिक्षा की मान्यता (आरपीएल) के तहत प्रमाणित किया जाएगा !

कौशल विकास योजना के लाभ Benefits Of Pm Kaushal Vikas Yojana

  • इस योजना में सरकार ने  28 लाख लोगो को रोजगार देने का फैसला लिया गया है !
  • सरकार ने कौशल विकास योजना के तहत 577 तरह के अलग अलग कोर्स सिखाये जाते है !
  • नव युवक कार्य कौशल और प्रतिभा को विकसित करने में सहयोग मिलेगा, कर्मचारियों की उत्पादकता बढाने के लिए उन्हें विशेष रूप से प्रोत्साहित करते हुए मौद्रिक इनाम भी दिया जाएगा!करने के अवसर मिलेंगे !
  • बहुत लोग 10 वीं और 12 वीं करके पढाई छोड़ देते है ऐसी स्थिति में उन्हें रोजगार ढूढना मुश्किल हो जाता है ! सरकार के द्वारा चलाये जा रहे इस तरह योजना के तहत रोजगार सीख कर आसानी से रोजगार पा सकते है !
  • परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को सरकार मानदेय भी देती है ! जिसके आधार पर युवा अपना रोजगार आसानी से ओपन कर सकेंगें !
  •  इसके द्वारा किसी भी क्षेत्र में कार्य कौशल और कुशलता को बढ़ावा मिलेगा !

यह भी पढ़े-Kisan Suvidha Portal : किसान सुविधा पोर्टल से लोग उठा रहे लाखों का लाभ जानें इसके फ़ायदे

What are the key components of PMKVY scheme?

  • Short Term Training
  • Special Projects
  • Recognition of Prior Learning
  • Kaushal & Rozgar Mela
  • Placement Assistance
  • Continuous Monitoring
  • Standard Branding & Communication

यह भी पढ़ेDak Mitra Service डाक सर्विस शुरू अब होगी 15 से 20 हजार महीने की कमाई

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ONLINE REGISTRATION PMKVY 2022

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले Pm Kaushal vikas Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते है !  http://www.pmkvyofficial.org/Index.php
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है जिसका इंटरफ़ेस इस तरह से होता है !
  • PM Kaushal Vikas Yojana 2.0
  • इसके बाद आपको यहाँ पर स्क्रीन के दाहिनी ओर Notes and quick link का आप्शन शो होता है !
  • इसमें आपको Quick Link के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने MSDE, NSDC, SKILL INDIA, UDAAN जैसे 4 आप्शन शो होते है !
  • इसमें आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए SKILL INDIA के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद वेबसाइट का new page ओपन होता है जो की कुछ इस तरह से शो होता है !

PM Kaushal Vikas Yojana 2.0

  • यहाँ पर आपको दो लिंक शो होते है Register as Training provider और Register as a Candidate  !
  • अगर आपके पास पहले से कोई skill है तो आप यहाँ पर ट्रेनिंग प्रोवाइडर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है !
  • और अगर आप कैंडिडेट के रूप रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है ! तो आप I want To My Skill  के आप्शन पर क्लिक कर सकते है !
  • click करने के बाद अपने सामने नया इंटरफ़ेस ओपन होता है जो की कुछ इस तरह से शो होता है !

PM Kaushal Vikas Yojana 2.0

  • इसके बाद फॉर्म में जमा की गई सभी जानकारी को सही से फिल करना होता है !
  • फॉर्म को फिल करने के बाद आपको Term And Candition को टिक करके !   I ‘M not a robot के आप्शन पर भी टिक करना होता है !
  • इसके बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

यह भी पढ़े-Download Aadhar Card : जानें आधार कार्ड को डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

sspy eligibility

आयु 60 वर्ष से अधिक, 150 वर्ष से कम
आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080, तथा शहरी क्षेत्र में 56460
पेंशन यदि अन्य कोई पेंशन प्राप्त हो रही है तो इस योजना में पात्र नहीं है
मिलने वाली धनराशि 1000 /- माह
प्रपत्र अपलोड पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो or आयु प्रमाण पत्र

PRADHANMANTRI KAUSHAL VIKAS YOJANA HELPLINE NUMBER ?

  • student helpline :- 8800 055 555
  • Smart helpline :- 1800 123 9626
  • NSDC TP Helpline :- 9289 200 333

महत्वपूर्ण लिंक

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here