Indian Air Force Agniveer Recruitment Registration :
IAF Agniveer Recruitment Registration: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि भारतीय वायु सेना ने कुछ दिनों पहले अग्निवीर योजना के तहत आवेदन शुरू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है! आज से अग्निवीर योजना के तहत आवेदन/रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है! अब आप भारतीय वायु सेना में अग्निवीर आवेदन रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं!
How To Apply For Agniveer Yojana : यहाँ हम आपको अग्निवीर योजना के तहत IAF Agniveer Recruitment Registration आवेदन करने का ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिससे कि आप बड़ी ही आसानी! से अग्निवीर योजना के तहत अपना आवेदन कर सकेंगे! अग्निवीर आवेदन भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाईट – https://agnipathvayu.cdac.in/avreg/ से कर सकेंगे!
भारतीय वायु सेना अग्निवीर आवेदन लिंक : https://agnipathvayu.cdac.in/avreg/

agnipathvayu.cdac.in, Indian Air Force IAF Agniveer Recruitment 2022: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 24 जून से शुरू हो रही है! वायुसेना में 22 जून को इस भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया था! आवेदन, चयन और भर्ती की विस्तृत जानकारी उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल! वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं! ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज 24 जून से शुरू होंगे और 5 जुलाई तक जारी रहेंगे!
यह भी पढ़ें – Indian Navy Agniveer Apply Process : अग्निवीर इंडियन नेवी आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू जानें कैसे करें आवेदन
कौन कर सकता है आवेदन जानें :
12वीं या समकक्ष परीक्षा में मैथ्स, फीजिक्स और अंग्रेजी में 50 फीसदी नंबरों के साथ पास या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग! डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं! आवेदन के लिए आयुसीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है! आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये की फ़ीस भी जमा करनी होगी!
#Agniveer#AgnipathScheme https://t.co/CLqyLrDesN
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 23, 2022
Agnipath Recruitment Official Notification :

Indian Airforce Agnipath Agniveer Vayu Registration Process :
भारतीय वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने की प्रक्रिया ऑनलाइन है! सभी आवेदन भारतीय वायु सेना! की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं! सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा! उसके बाद ही आप अपना आवेदन कर सकेंगे!
ध्यान दें : आवेदन फॉर्म भरते टाइम आपको अपनी फ़ोटो और सिग्नेचर को सही फ़ॉर्मेट और साइज़ में अपलोड करना होता है! यहाँ हम आपको photo और सिग्नेचर को सही साइज़ में डाउनलोड करने का लिंक प्रोवाइड कराने जा रहे हैं! जिससे कि अगर बड़ी ही आसानी से अपना फ़ोटो और सिग्नेचर को सही साइज़ और फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे!
Photo & Singanture Resize Tool : Click Here
Agniveer Yojana Online Apply Process :
विडियो के माध्यम से अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायुसेना ,में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कैसे करें इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया गया है जिसमें कि फॉर्म फिल करने से लेकर फ़ीस को कैसे जमा करना है सभी जानकारियाँ दी गयी हैं!अतः आपलोग विडियो को पूरा देखें जिससे कि आपको अग्निवीर योजना आवेदन प्रक्रिया पता चल सके और आप अग्निवीर योजना के तहत अपना आवेदन आसानी से कर सकें!
आवेदन के समय फोटो अपलोड करते समय ध्यान दें कि फ़ोटो के साथ अपना नाम ब्लैक स्लेट पर और फोटो खिचवाने का दिनांक जरुर होना चाहिए तभी आवेदन स्वीकार होगा ! आपकी सहायता के लिए आपको फोटो कैसे खिचवानी है चित्र की सहायता से बताया जा रहा है !

आवेदन करने से पूर्व आप दिए जा रहे लिंक के माध्यम से आवेदन सम्बन्धी जरुरी जानकारी जरूरी डेट्स, निर्धारित योग्यता! सैलरी समेत अन्य सभी जानकारियां चेक कर लें और दिए जा रहे लिंक के माध्यम! से डाउनलोड कर लें! जिससे कि आप अपना आवेदन सफलता! पूर्वक कर सकें और साथ ही साथ आपको आवेदन! के सम्बन्ध में भारतीय वायु सेना द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन मिल सके!
Download Issued Mandatory Details IAF – Click Here
Registration window to apply for #Agniveervayu is operational from 10 am today.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 24, 2022
To register, candidates may log on to https://t.co/kVQxOwkUcz#Agnipath#भारतीयवायुसेनाकेअग्निवीर pic.twitter.com/2ZQl8Ak6nn
IAF Agniveer Salery And PF :
उम्मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी! प्रत्येक वर्ष सैलरी और भत्ते इस प्रकार मिलेंगे!
- – पहले साल 30,000/- वेतन और भत्ते!
- – दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते!
- – तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्ते!
- – चौथे साल 40,000/- वेतन और भत्ते दिए जाएंगे!
अग्निवीर सेवा निधि एवं छुट्टी :
वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा! वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा!
4 वर्षों में अग्निवीर कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे जो ब्याज लगाकर 11.71 लाख हो जाएगी! यह निधि आयकर मुक्त होगी जो अग्निवीरों की 4 साल की सर्विस के बाद मिलेगी! इस दौरान प्रत्येक वर्ष 30 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी!
Indian Airforce Agniveer Apply Process :
Increase of recruitment age from 21 to 23 for the first batch.
- -Reservation of 10% vacancies in CAPF and Assam Rifles.
- -Reservation of 10% vacancies in Coast Guards.
- -Additional 10 % vacancies in def depts.
यह भी पढ़ें – Indian Navy Agniveer Apply Process : अग्निवीर इंडियन नेवी आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू जानें कैसे करें आवेदन
Download IAF Agniveer Recruitment Registration Notification :
सभी आवेदनकर्ता जो कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे भारतीय वायुसेना द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही अपना आवेदन करें ! इस नोटिफिकेशन में आवेदनकर्ताओं को आवेदन के सम्बन्ध में सभी जरुई गाइडलाइन्स बतायी गयी हैं! जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरुरी है!