Download Aadhar Card : जानें आधार कार्ड को डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

How To Download Aadhar Card :

Download Aadhar Card : दोस्तों आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले सबसे! महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है! यह हमारी पहचान को देश में प्रमाणित करता है! इसके बिना कोई भी व्यक्ति अपना किसी भी प्रकार का सरकारी अथवा गैर सरकारी कोई भी काम नहीं करा सकता है! वर्तमान में स्कूल ऐडमीशन से लेकर बैंक खाता खुलवाने यात्रा होटल बुकिंग करने के लिए सभी जगह पर इसे अनिवार्य रूप से माँगा जाता है!

इसे लेकर सबसे ज्यादा परेशानी का सामना तब करना पड़ सकता है जब आपको इसकी जरुरत हो! और आपके पास आपका फिजिकल आधार कार्ड मौजूद न हो! ऐसे में आपके जरुरी कार्य बाधित हो सकते हैं! इस असुविधा को देखते हुए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था uidai द्वारा आधार कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा! उपलब्ध करा दी गयी है! जिससे कि अब आप अपने आधार कार्ड को आसानी से कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं! इसके अलावा आप इसे भारत सरकार द्वारा दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों के सम्बन्ध में जारी किये गए मोबाइल एप्लीकेशन डिजीलॉकर की सहायता से भी डाउनलोड कर सकते हैं!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको How To Download Aadhar Card Online का पूरा प्रोसेस! स्टेप वाइज बताने जा रहे हैं! जिससे कि अब आप अपने आधार कार्ड को कहीं से भी आसानी से डाउनलोड करके उसका! इस्तेमाल अपने सम्बंधित कार्यों के लिए कर सकेंगे! पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको Download Aadhar Card का पूरा प्रोसेस पता चल सके!

यह भी पढ़ें – Pan Card Download : अब आधार की तरह करें फ्री पैन कार्ड डाउनलोड जानें पूरा प्रोसेस

Download Process Of Aadhar Card :

Step #1.

  • दोस्तों आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले uidai की आधिकारिक वेबसाईट पर आ जाना है!
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद आपको वेबसाईट का मेन होम पेज शो होगा! होम पेज पर आपको My Aadhar के सेक्शन पर जाना होगा!
  • जैसे ही आप My Aadhar के सेक्शन पर जायेंगे आपके सामने आधार कार्ड से रिलेटेड सभी सर्विसेज! जो कि uidai द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं शो हो जायेंगी!
  • सर्विसेज के सेक्शन में आपको Download Aadhar Card का विकल्प देखने को मिल जाता है!जिसपे आपको क्लिक कर देना है!
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा यहाँ आपके पास आधार कार्ड को डाउनलोड करने के तीन विकल्प मौजूद होते हैं!
Download Aadhar Card
Download Aadhar Card
  • First- Download Aadhar Card By Aadhar Number
  • Secound – Download Aadhar Card By Enrollment ID
  • Third – Download Aadhar Card By Virtual ID

Step #2.

  • इनमें से किसी भी विकल्प को सेलेक्ट करके आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं!
  • मान लीजिये आप अपने आधार कार्ड को आधार नंबर से डाउनलोड करना चाहते हैं! तो आपको डाउनलोड थ्रू आधार कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • इसके बाद आपको आपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और सामने शो हो रहा कैप्चा कोड फिल करना होगा!
  • कैप्चा कोड फिल हो जाने के बाद आपको Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा! सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है! जिसे आपको OTP कॉलम में फिल करना होता है!
aadhar card download
aadhar card download
  • इतना करते ही आपका आधार कार्ड ऑटोमेटेड PDF फ़ॉर्मेट में डाउनलोड हो जाता है जिसे आप Password के जरिये खोल सकते हैं!
  • डाउनलोड हुए e aadhar card को खोलने का पासवर्ड नाम के शुरुआत के चार अक्षर कैपिटल लैटर में और जन्म का वर्ष होता है! उदाहरण के लिए अगर आपका नाम महेश है और आपका जन्म 19 मई 1991 में हुआ है! तो आपका पासवर्ड MAHE1991 होगा! जिसकी सहायता से आप अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे!

FAQs About Aadhar Card Download : 

प्रश्न 1. आधार कार्ड डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. आधार कार्ड डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाईट – https://myaadhaar.uidai.gov.in/ है!

प्रश्न 2. आधार कार्ड पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करने का पासवर्ड क्या होता है ?

उत्तर. आधार कार्ड डाउनलोड करने का पासवर्ड 8 अक्षरों का होता है जिसमें कि नाम की शुरुआत के 4 अक्षर और जन्म का वर्ष होता है!