New Update CSC Dak Mitra Service Started :
Dak Mitra Service : सभी CSC कॉमन सर्विस संचालकों को CSC और इंडिया पोस्ट द्वारा संयुक्त रूप से काम करने का सुनेहरा अवसर मिल रहा है! CSC और इंडिया पोस्ट के हितों को ध्यान में रखते हुए काफी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है! जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि सरकार द्वारा CSC से कई सर्विसेज को जोड़ा जा रहा है जिससे कि देश की जनता को सरकारी और गैरसरकारी सेवाओं सुविधाओं योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर दिया जा सके!
इसी परिकल्पना के साथ सरकार द्वारा CSC को देश के हर कोने में स्थापित किया जा रहा है! इससे जहाँ संचालकों को रोजगार मिलता है वहीं देश की जनता को कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों द्वारा CSC की सभी सर्विसेज मुहैया कराई जाती हैं! डिजिटल सेवा मिशन के तहत CSC को पूरे देश में फैलाए जाने का काम निरंतर जारी है!
हाल ही में CSC से इंडिया पोस्ट को जोड़ दिया गया है! जिससे अब अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं तो आप! बड़ी ही आसानी से अपने कस्टमर्स के लिए डाक पार्सल स्पीड पोस्ट भेजने का काम भी कर सकेंगे! सिर्फ यही नहीं बल्कि इसके बदले आप अच्छी ख़ासी इनकम भी जनरेट कर सकेंगे! इस प्रकार आप CSC से डाक पार्सल भेजकर अच्छी ख़ासी अतिरिक्त कमाई भी कर सकेंगे!
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको CSC से जुड़कर डाक पार्सल भेजने का काम कैसे करें और CSC से डाक पार्सल भजने पे आपको कितना कमीशन मिलेगा इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करायेंगे! अतः आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको CSC से डाक पार्सल भेजने का काम कैसे करना है और इसके बदले आपको कितना कमीशन प्राप्त होगा इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके!
यह भी पढ़ें – CSC Pension Seva Kendra खोलकर करें कमाई जानें पूरा प्रोसेस और सभी जानकारी
CSC DAK Mitra Service Comession :
यहाँ पे हम आपको CSC India Post Comession के बारे में जानकारी देने वाले हैं! कि अगर आप CSC से जुड़कर डाक पार्सल भेजने का काम शुरू करते हैं! तो आपको यह पता हो कि आपको इस काम पर कितना कमीशन किस रेशियो में मिलता है!
An amazing opportunity for CSC VLE – CSC can now support SHG , MSME to supply goods / products to all destinations across the country pic.twitter.com/3DC4hUB1CS
— dinesh tyagi (@dintya15) May 10, 2022
यह भी पढ़ें – CSC IRCTC Agent Registration 2022 एजेंट बने और कमायें 10 से 15 हजार रूपये महीना
CSC DAK Mitra Portal Registration Process :
Dak Mitra Portal & Dak Mitra Registration : अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं तो आपको डाक मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है! इसक पूरा प्रोसेस हम आपको यहाँ पर स्टेप वाइज बताने जा रहे हैं! जिससे कि अगर आप भी एक CSC Operator हैं तो आप बड़ी ही आसानी से डाक सर्विसेज के लिए पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर पायेंगे! डाक मित्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-
- रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन के लिए डाक मित्र पोर्टल लिंक पर क्लिक करना होगा!
- अब आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आ जाएगा जहाँ पर आपको Continue With Connect पर क्लिक करना होगा!
- जैसे ही आप कंटीन्यू विथ कनेक्ट पर क्लिक करेंगे आपसे आपका सीएससी यूजर आईडी पासवर्ड माँगा जाएगा! यहाँ आपको अपने CSC यूजर आईडी और पासवर्ड को फिल करना होगा!
- आईडी पासवर्ड को फिल करके नेक्स्ट करते ही आपके सामने आपकी CSC User Profile शो हो जायेगी! यहाँ से आपको अपनी डिटेल्स को चेक कर लेना है!
- डिटेल्स चेक करने के बाद नीचे स्क्रॉल करके आपको अपने नजदीकी जिस भी पोस्ट ऑफिस से अपने CSC सेंटर को लिंक करना है! उसे सेलेक्ट करके आपको सबमिट कर देना होगा!
- इस तरह आपका CSC सेन्टर उस पोस्ट ऑफिस से रजिस्टर हो जायेगा! और आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्प्लीट हो जायेगा! अब आप पार्सल बुकिंग का काम अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं!
How To Book Parcel From Dak Mitra Service Portal :
सीएससी से स्पीड पोस्ट पार्सल बुकिंग का काम कैसे करें : अब हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं! जिससे कि आप अपने जन सेवा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर से डाक स्पीड पोस्ट बुकिंग करना शुरू कर सकें!
- बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको डाक मित्र पोर्टल पर लॉग इन करना होगा!
- यहाँ आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को नजर आएगा जैसा कि चित्र के माध्यम से दिखाया गया है!
- पार्सल बुकिंग करने के लिए अब आपको डैशबोर्ड पर बुकिंग सेक्शन में जाकर बुक पर क्लिक करना होगा!
- बुक पर क्लिक करते ही आपके सामने Dak Mitra Portal Speed Post / Parcel Booking Form ओपन हो जायेगा!
- फॉर्म को आपको सही से फिल करना होगा इसमें आपको सेंडर और रिसीवर दोनों की डिटेल्स को सही सही फिल करना होगा!
- सेंडर और रिसीवर की डिटेल्स के फिल हो जाने के बाद आपको सामान की डिटेल्स! जैसे कि लम्बाई चौड़ाई वजन जैसी डिटेल्स को फिल करना होगा!
- सभी डिटेल्स के फिल हो जाने के बाद आप इस सामान को रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट कर सकते हैं! जिसके आधार पर आपका पोस्ट ऑफिस आपको पैसे चार्ज करेगा!
- सबमिट करते ही जो भी शुल्क लागू होगा वह आपके CSC वॉलेट से काटा! जाएगा और आपको बुकिंग कन्फर्मेशन की रसीद दे दी जायेगी!
- पोस्ट ऑफिस का डाकिया आपके CSC केंद्र पर आएगा और आपके द्वारा बुक किये गए पार्सल्स को लेकर जाएगा और पोस्ट ऑफिस से आपके बुक किये गए पार्सल को रिसीवर एड्रेस पर भेज दिया जायेगा!
- इस प्रकार आप अपने CSC सेंटर से पार्सल बुकिंग का काम शुरू कर सकते हैं! अगर आप अपने द्वारा बुक किये गए पार्सल को ट्रैक करके उसका ट्रैकिंग स्टेटस जानना चाहते हैं! तो आप वह भी यहाँ से जान सकते हैं!
HOW TO FILL SENDER’S DETAILS IN CSC DAK MITRA PORTAL
-
Sender’s Name.
-
Valid Pin Code.
-
Enter 10 digit valid mobile number.
-
Click on generate to validate Sender’s mobile number using OTP.
-
Enter OTP sent on given mobile number.
-
Sender’s email id.
-
Enter Sender’s full address.
HOW TO FILL RECEIVER’S DETAILS IN CSC DAK MITRA PORTAL :
-
Receiver’s Name
-
Enter Valid Pin Code
-
10 digit valid mobile number
-
Enter Receiver’s email id
-
Enter Receiver’s full address