PAN Card Fraud: आपकी ID का हो रहा गलत इस्तेमाल! मिनटों में कर सकते हैं चेक

PAN CARD FRAUD : दोस्तों पैन आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज है! यह आपका परमानेंट अकाउंट नंबर है! जिसे आपको बैंक से लगाकर हर जरुरी काम जैसे कि ITR फाइलिंग करते वक्त इसके अलावा अन्य जगहों पर देना होता है !

हाल ही में और पिछले कुछ समय से पैन कार्ड फ्रॉड के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं! जिसमें कि लोगों के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल बगैर उनकी जानकारी के किया जा रहा है ! कई ऐसे मामले सामने आये हैं जिसमें लोगों के पैन कार्ड पर लोन लिया गया है जिसकी खबर तक उन्हें नहीं है !

इस धोखाधड़ी के कारण लोगों का सिविल स्कोर बुरी तरह खराब हो रहा है ! क्योंकी पैन कार्ड पर आपकी सभी फाइनेंशियल और बैंकिंग जानकारियाँ दर्ज होती हैं जिनके आधार पर आपका सिविल स्कोर जनरेट होता है !

यह भी पढ़ें – e pan card को physical pan card कैसे बनायें जाने पूरा प्रोसेस

PAN CARD FRAUD जालसाजों द्वारा लिया जा रहा लोन :

Cyber Crime : आज के समय में जहाँ हर चीज को आधार कार्ड और पैन कार्ड से जोड़ा जा रहा है! वहीं तेजी से लोगों के साथ साइबर क्राइम की घटनाएं भी हो रही हैं! क्योकि टेक्नोलॉजी के इस युग में साइबर अटैक तेजी से बढ़ रहे हैं !और लोग इसमें ठगी का शिकार भी तेजी से हो जाते हैं क्योंकी उन्हें इतनी ज्यादा जानकारी नहीं होती है !

साइबर अपराधियों ने मासूम उपभोगताओं को चूना लगाने का नया और आसान तरीका निकाल लिया है ! अब यह लोग किसी के पैन कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके उसके नाम से कर्ज ले लेते हैं! और फिर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं ! ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकी कुछ मोबाइल एप्लीकेशन सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं जिसका फायदा साइबर अपराधियों द्वारा बखूबी उठाया जा रहा है !

जालसाजों द्वारा आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड के डाटा पर लोन लिया जाता है और ऐसा करके ये लोग रफूचक्कर हो जाते हैं आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताएँगे कि कैसे आप अपने पैन कार्ड पर लिए गए लोन को चेक कर सकते हैं ! और अगर वह लोन आपके द्वारा नहीं लिया गया तो इसके लिए आपको क्या करना होगा !

ऐसे चेक करें पैन कार्ड पर लिए गए लोन स्टेटस को :

Step #1:

  • सबसे पहले आपको यह जानने के लिए कि कहीं किसी नें आपकी जानकारी के बगैर आपके पैन कार्ड पर लोन तो नहीं ले रखा है इसके लिए आपको https://www.cibil.com/ पर विजिट करना होगा !
PAN CARD FRAUD
PAN CARD FRAUD
  • वेबसाईट पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को शो हो जाएगा ! जहाँ पर आपको Get Your Civil Score का विकल्प देखने को मिल जाता है !
  • जैसे ही आप Get Your Civil Score के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको कई सारे सब्सक्रिप्शन प्लान्स देखने को मिल जाते हैं !
  • आपको किसी भी एक प्लान को सेलेक्ट कर लेना है और इसके बाद आपको आपको अपनी बेसिक डिटेल्स नाम, ई-मेल आईडी, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, इत्यादि को दर्ज करना होगा !

Step #2.

Monitor Your Pan Card Loan
Monitor Your Pan Card Loan
  • अब आपको लॉग इन करने के लिए एक पासवर्ड बनाना होगा ! और आईटी टाइप में आपको इनकम टैक्स आईडी को सेलेक्ट कर लेना है !
  • इनकम टैक्स आईडी को सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है और वेरीफाई योर आइडेन्टिटी पर क्लिक करना है ! यहाँ पर आपके कुछ जानकारियाँ मांगी जायेंगी जिसे आपको भर देना है और फ़ीस को पे कर देना है !
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको अपनी ई-मेल आईडी अथवा वन टाइम पासवर्ड की मदद से अपना खाता लॉग इन करना होगा! जैसे ही आप अपना खाता लॉग इन करेंगे आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसे आपको फिल करना होगा!
  • ऐसा करते ही आपको यह पता चल जाएगा कि आपका सिबिल स्कोर कितना है! और आपके पैन कार्ड के ऊपर कुल कितने लोन सेंशन हैं !

PAN CARD FRAUD ऐसे दर्ज कराएं शिकायत :

अगर आपके पैन कार्ड का भी गलत इस्तेमाल किसी के द्वारा किया गया है तो आपको! परेशान होने अथवा घबड़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है ! बल्कि आपको आईटी विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी दर्ज करनी होगी !अपने साथ हुए पैन कार्ड फ्रॉड की ऑनलाइन माध्यम से शिकायत करने के लिए आपको आईटी विभाग का लिंक दिया जा रहा है – https://incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp

आप चाहें तो ऑफलाइन माध्यम से इस सम्बन्ध में रिपोर्ट लिखाकर आगे की कार्यवाही भी कर सकते हैं! जिससे कि भविष्य में आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े! इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड को लॉक कराकर भी फ्रॉड जैसी समस्याओं से बाख सकते हैं! क्योंकी आधार कार्ड लॉक करा देने पर कोई भी आपके आधार कार्ड कला इस्तेमाल! बगैर आपकी परमीशन के नहीं कर सकता है !

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको पैन कार्ड फ्रॉड और इससे बचने के उपायों की जानकारी! उपलब्ध कराई है अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरुर बताये! साथ ही अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करने वह भी पूछ सकते हैं !