Driving License : सावधान! पुराने ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, इसके बाद नहीं होगा एप्लाई

New Update For Old Driving License : 

दोस्तों अगर आपका भी Driving License पुराना है और अगर आपने भी अपने पुराने ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा रखा है! तो ये खबर आपके काम की है! जी हाँ परिवहन विभाग द्वारा पुराने ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को अपने डीएल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका मिल रहा है! परिवहन विभाग ने इसके लिए एक अंतिम डेट जारी की है जिसके बाद आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा सकेंगे !

परिवहन विभाग द्वारा वाहन चलाने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है परिवहन विभाग की ओर से! पुराने Driving License धारकों को अपना लिखित Driving License ऑनलाइन रजिस्टर्ड कराने का एक और मौका दिया जा रहा है! अगर आपने अभी तक अपना पुराना ड्राइविंग लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन नहीं किया अथवा कराया है! तो आप भी फटाफट अपने ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे भविष्य में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या न हो!

यह भी पढ़ें – Driving licence Aadhaar Link कैसे करें जानिए पूरा प्रोसेस

जारी हुई तिथि 12 मार्च के पहले करायें डी.एल. पंजीकरण :

अगर किसी व्यक्ति का पुराना Driving License है और उसने अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है! तो तुरंत करा ले, नहीं तो आपको फ्यूचर में चक्कर काटने पड़ सकते हैं! ऐसे लाइसेंस धारकों को परिवहन विभाग की ओर आखिरी मौका दिया जा रहा है! जिनका डीएल काफी पुराना है और उन्होंने उसे ऑनलाइन रजिस्टर्ड नहीं कराया है!

सभी जिलों के DTO को देश के परिवहन विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है! विभाग ने कहा है कि हस्तलिखित डीएल को जल्द से जल्द ऑनलाइन करा लिया जाए ! बैकलॉक यानी की पुराने ड्राइविंग लाइसेंस की इंट्री का प्रावधान भारत सरकार के सारथी वेबपोर्टल पर 12 मार्च के बाद बंद कर दिया जाएगा!

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस पंजीकरण के फ़ायदे :

अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन पंजीकरण करा लेते हैं तो आपको कई सारे फ़ायदे प्राप्त होंगे !पहला आपका ड्राइविंग लाइसेंस आगे भी मान्य होगा इसके साथ ही साथ! आपके हस्तलिखित ड्राइविंग लाइसेंस में कटने फटने गलने का डर बना रहता है! जो कि PVC ड्राइविंग लाइसेंस चिप कार्ड में नहीं होता है !

हस्तलिखित ड्राइविंग लाइसेंस जो कि पहले जारी किया जाता था! उसका डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध न होने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस की असलियत पर संदेह बना रहता है! जो कि स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस के साथ नहीं होता है !साथ ही साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से बने हुए सभी ड्राइविंग लाइसेंस को देश में हर जगह मान्यता प्राप्त है! और आप कहीं से भी इसके रिकॉर्ड को चेक कर सकते हैं !

सारथी पोर्टल पर होगी आपके डीएल की सारी जानकारी :

इसके साथ ही साथ अब आपके Driving License को भी आधार से लिंक करना जरूरी कर दिया गया है! बता दें कि जिन लोगों का डीएल बुकलेट या हाथ से लिखकर जारी हुआ था! उन सभी का डीएल अब ऑनलाइन जारी किया जाएगा! 12 मार्च के शाम चार बजे तक परिवहन कार्यालयों में मूल लाइसेंस के साथ इंट्री कराना अनिवार्य है! इसके लिए सभी आरटीओ को आदेश जारी कर दिया गया है! परिवहन विभाग ने बताया कि लोगों को हस्तलिखित डीएल रखने में काफी समस्या होती है! लेकिन डिजिटल होने के बाद लोगों के डीएल की पूरी डीटेल मिनटों में ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी जिससे काफी आसानी होगी!

सरकार डिजिटलीकरण की ओर तेजी से बढ़ा रही कदम :

जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि देश डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल युग की ओर तेजी से अपने कदम बढ़ा रहा है! ऐसे में कोरोना ने भी हमें काफी कुछ ऑनलाइन करने पर मजबूर कर दिया जो एक प्रकार से हमारे भविष्य के लिए बेहतर हो सकता है! केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भी ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट समेत आरटीओ से जुड़े कई कामों में बदलाव कर रहा है! जिससे लोगों को कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें!

FAQs About Driving License Online Registration :

प्रश्न 1. यह अपडेट किन लोगों के लिए जारी किया गया है ?

उत्तर. हस्तलिखित Driving License का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह अपडेट जारी किया गया है !

प्रश्न 2. ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन रिकॉर्ड आप किस पोर्टल पर देख सकते हैं ?

उत्तर. सारथी पोर्टल पर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन रिकॉर्ड देख सकते हैं !

प्रश्न 3. ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. Driving License की आधिकारिक वेबसाईट https://parivahan.gov.in/ है !