Pan Card Correction Kaise Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि पैन कार्ड भी आधार कार्ड की तरह आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! वर्तमान समय में पैन कार्ड तथा आधार कार्ड लिंक करने का प्रोसेस काफी तेज से चल रहा है ! इसमें पैन कार्ड पर दर्ज डिटेल्स आधार कार्ड से बिल्कुल मैच करनी चाहिए ! तभी आप Pan Aadhar Card Link कर सकते हैं!
तथा पैन कार्ड पर दर्ज गलत डिटेल्स से पैन कार्ड का प्रयोग नही कर सकते हैं! पैन कार्ड का उपयोग टैक्स भरने में , आईटीआर फाइल करने में , परीक्षा में प्रवेश आदि के रूप में किया जाता है ! अब इन सभी कार्यों के लिए आपके पैन कार्ड पर दर्ज डिटेल्स सही होनी चाहिए ! डिटेल्स गलत हो जाने होने पर क्या करें ?
यह भी पढ़ें : Pan Card Correction : ऐसे सुधारें गलती , तभी कर पाएंगे पैन इस्तेमाल
जैसा कि आपने देखा होगा कि बहुत से लोगों के पैन कार्ड बनवाने के समय गलती हो जाती है ! यह पैन कार्ड बनाते समय पैन ऑपरेटर से हो सकती है ! या आपके द्वारा दी गयी गलत डिटेल्स से भी हो सकती है ! तो अब पैन कार्ड करेक्शन/अपडेट कैसे करें ! इन सभी चीजों की जानकारी के लिए आज हम आप लोगों के लिए यह पोस्ट लेकर आये हैं ! इसमें सभी चीजों के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
Pan Card Updates Highlights
Article Name | Pan Card Correction/Update |
Department | Income Tax |
Portal | e-filling |
Year | 2023 |
Beneficiary | All Indian Citizens |
Official Website | click here |
पैन कार्ड करेक्शन के लिए दस्तावेज
आप सभी जानते हैं कि कभी कभी पैन कार्ड पर दर्ज डिटेल्स गलत हो जाती है ! जिसमें नाम , पिता का नाम , जन्मतिथि आदि चीजें गलत हो जाती हैं ! इन्हें आप खुद से अपने मोबाइल से अपडेट कर सकते हैं! अपडेट करने के लिए आपके पास कुछ Supporting Documents होने चाहिए ! जैसे – 10 वीं मार्कशीट , आधार कार्ड , बर्थ सर्टिफिकेट, शादी के बाद सरनेम बदलने में मैरिज सर्टिफिकेट , आदि !
यह भी पढ़ें : Pan Card Correction : अब फटाफट घर बैठे खुद से करें पैन कार्ड में सभी तरह का करेक्शन
Pan Card Correction Fees
बहुत से लोग इस संदेह में पड़े रहते हैं कि पैन कार्ड करेक्शन फीस क्या है ! क्या पैन कार्ड में गलत डिटेल्स दर्ज हो जाने पर इसे फिर से नया बनाना चाहिए ! तो आपको बता दें कि इंडिया के पैन कार्ड के लिए 107 /- फीस है जबकि भारत के बाहर के निवासियों के लिए 1020/- रुपये पैन कार्ड करेक्शन फीस है ! हलाकिं नए पैन कार्ड या पैन कार्ड करेक्शन दोनों की एक ही फीस है !
Pan Card Correction Kaise Kare || पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें ?
अगर आपके पैन कार्ड पर दर्ज डिटेल्स गलत है ! तो आप पैन कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे ! तो आज हम अप लोगों को इस पोस्ट में पैन कार्ड करेक्शन के बारे में बताने वाले हैं ! पैन कार्ड करेक्शन प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको पैन कार्ड करेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट www.onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है !
- होमपेज का इंटर फेस कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा !
यह भी पढ़ें : Pan Card Download Kaise Kare: इन 3 तरीकों से डाउनलोड करें पैन कार्ड
- होमपेज में application type में जाकर change or correction in existing pan data वाले आप्शन को सेलेक्ट कर Category का चयन कर लेना है !
- अब आपको नाम , जन्मतिथि , ईमेल आईडी , मोबाइल नम्बर आदि डिटेल्स भरकर कंडीशन पर टिक करके कैप्चा कोड भर देना है ! जिसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है !
- सबमिट करने पर स्क्रीन पर टोकन नम्बर आदि डिटेल्स दर्ज होगी ! जिसमें आपको Continue with Pan Application Form पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद नए पेज में Submit Scanned images through e-Sign On NSDL e-gov पर टिक कर देना है !
- और सभी डिटेल्स को ध्यान से भरना है ! डिटेल्स में पिता की डिटेल्स भरनी जरुरी है जबकि माता की डिटेल्स ऑप्शनल होती है !
- इसके बाद पेज को नेक्स्ट कर देना है !
यह भी पढ़ें : PAN Card यूजर्स हो जाएँ सावधान ! भूल से की ये गलती तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना
- नए पेज में आपको address of communication भरना है ! और next बटन पर क्लिक कर देना है !
- अगले स्टेप में आपको फोटो , सिग्नेचर तथा सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट की फाइल अपलोड करनी है !
- जिसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को Submit बटन पर क्लिक कर देना है ! इस प्रकार से आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा !
- सबमिट होने के बाद फीस पेमेंट पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको 106.54 /- रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा !
- पेमेंट के लिए आप किसी भी एक gateway का प्रयोग कर सकते हैं!
- पेमेंट हो जाने के बाद आपका Pan Card Correction प्रोसेस हो जायेगा !
- करेक्शन हो जाने के बाद दिए गए पते पर पैन कार्ड भेज दिया जायेगा !
- इस प्रकार से आप Pan Card Correction Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं !
PAN CARD CORRECTION से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube video को देख सकते हैं !
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Card Correction Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!