NEFT || RTGS || IMPS || UPI || Fund Transfer Methods || NEFT VS RTGS || NEFT LIMIT || || Difference Between Online Fund Transfer NEFT RTGS IMPS UPI || Money Transfer Methods || Online Money Transfer Methods || Online Money Transfer Charges ||
Difference Between Online Fund Transfer NEFT RTGS IMPS UPI : दोस्तों जब भी हम किसी को ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफ़र करते हैं तो हमारे सामने काफी सारे ऑप्शनस पेमेंट ट्रांसफ़र! को लेकर विकल्प के रूप में होते हैं जिसमें कि NEFT, RTGS,IMPS,UPI प्रमुख हैं ! वर्तमान में अधिकतर पेमेंट्स इन्हीं पेमेंट मेथडस की सहायता से किये जाते हैं ! जिसको लेकर आप में से कई सारे लोग ऐसे हैं जो कि यह जानना चाहते हैं कि ये पेमेंट मेथड क्या हैं ! कैसे यह काम करते हैं और इनमें क्या अंतर है और इनकी क्या विशेषताएं हैं !
कैशलेस इंडिया और डिजिटल इंडिया के तहत वर्तमान समय में फण्ड ट्रांसफ़र ! मुख्यतः NEFT, RTGS, IMPS और UPI पर आधारित हो गया है ! जबकी इन सभी पेमेंट मेथड का काम ही पेमेंट को एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफ़र करना है ! आप में से काफी सारे ऐसे लोग हैं जो कि फंड ट्रांसफ़र के इन सभी मेथडस के !बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं कि फण्ड ट्रांसफ़र के ये मेथड क्या होते हैं और कैसे ये काम करते हैं !
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको पेमेंट ट्रांसफ़र के इन सभी मेथड के बारे में एक एक करके विस्तार से बताने वाले हैं ! कि ये मेथड क्या होते हैं कैसे ये काम करते हैं इसके अलावा कैसे आप इन मेथडस का ! इस्तेमाल करके पेमेंट ट्रांसफ़र कर सकते हैं ! और साथ ही साथ इनमें क्या अंतर होता है इसलिए लेख को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको सही एवं पूरी जानकारी मिल सके !
यह भी पढ़ें – UPI क्या है और ये कैसे करता है काम?
NEFT RTGS IMPS UPI Difference Between Online Fund Transfer
Sahara Refund Portal Status Check Online
Article Name | Sahara Refund Status Check Online |
Portal name | Shara Refund Portal |
Ministry | Ministry of Cooperation |
Beneficiary Person | All Investors Sahara India Pariwaar |
Refund Amount | 10,000/- one time |
Refund Duration | 45 days After Registration |
Refund Mode | Online , Bank Account |
Apply Mode | Online |
Helpline Number | 18001036891 / 18001036893 |
Official Website | click here |
NEFT नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफ़र क्या है ?
Fund Transfer Method NEFT का फुल फॉर्म (National Electronic Fund Transfer) है यह एक राष्ट्रीय फंड ट्रांसफ़र मेथड है ! जिसका इस्तेमाल मुख्यतः देश के अंदर किसी को भी फण्ड ट्रांसफ़र करने के लिए किया जाता है ! RBI यानी कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा इसे संचालित किया जाता है ! देश के अंदर NEFT की शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी यह एक इलेक्ट्रोनिक भुगतान प्रणाली है ! इस मेथड को फंड ट्रान्सफर का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है !

यह मेथड आपको यह सुविधा देता है कि आप देश के किसी भी NEFT Enabled Bank के खाता धारक को पूंजी हस्तांतरित कर सकते हैं ! एन.एफ.टी. ट्रांसफ़र से पूर्व आप जिस भी बैंक के खाता धारक को पैसे हस्तांतरित करना चाहते हैं ! उसके बैंक अकाउंट के साथ साथ उसका IFSC कोड उसका नाम उसकी बैंक ब्रांच की जानकारी भी आपके पास ! अनिवार्य रूप से होनी चाहिए तभी आप सामने वाले व्यक्ति को इस मेथड के जरिये फण्ड ट्रांसफ़र कर पायेंगे !
NEFT नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफ़र की विशेषताएं :
Fund Transfer Method NEFT (National Electronic Fund Transfer System) की कुछ विशेषताएं हैं जो की इसे बाकी पेमेंट मेथड से! कुछ अलग और ख़ास बनाती हैं यहाँ पर हम आपको इस पेमेंट मेथड की उन सभी विशेषताओं के बारे में बताएँगे !
- एन.ई.एफ.टी. मेथड के जरिये फण्ड ट्रांसफ़र वास्तविक समय के आधार पर नहीं होते हैं !
- पेमेंट ट्रांसफ़र के इस मेथड के जरिये फण्ड ट्रांसफ़र होने में थोडा समय लगता है ! तत्काल यानी कि तुरंत पैसा ट्रांसफ़र इस मेथड के जरिये ट्रांसफ़र नहीं होता है !
- बैच रिलीजिंग सिस्टम पर यह पेमेंट मेथड काम करता है ! हर आधे घंटे में इसके बैच यानी की कई सारे फेज रिलीज किये जाते हैं ! जिस वजह से इसमें पैसा ट्रांसफ़र होने में थोडा समय लगता है !
- फण्ड ट्रांसफ़र की इस प्रक्रिया के अंतर्गत पैसा एक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र होने में ! आधे घंटे से लगाकर दो घंटे तक का समय भी लग सकता है !
- वर्तमान में NEFT फण्ड ट्रांसफ़र की सर्विस 24/7/365 दिन उपलब्ध हो गयी है !
- एनईएफटी एंड-टू-एंड सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पब्लिक की इंफ्रास्ट्रक्चर (PKI) का प्रयोग करता है !
- निधियों यानी कि फण्ड के इलेक्ट्रानिक ट्रानसफ़र के लिए बैंक की शाखाओं को जोड़ने के लिए इंडियन फाइनेंशियल नेटवर्क (आइ.एन.एफ.आई.एन.ई.टी) का प्रयोग करता है !
RTGS रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट फण्ड ट्रांसफ़र क्या है ?
Fund Transfer Method RTGS यानी कि रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट फण्ड ट्रांसफ़र मेथड की सहायता से आप किसी को भी रियल टाइम पर पैसा ट्रांसफ़र कर सकते हैं ! रिज़र्व बैंक द्वारा इसे लांच किया गया है एवं रिज़र्व बैंक द्वारा ही इस पेमेंट मेथड का संचालन भी किया जाता है ! RTGS का मुख्य लक्ष्य बड़े वैल्यू वाले ट्रानजेकशन हैं !

पेमेंट सिस्टम का यह मेथड अधिक अमाउंट के बैंकिंग ट्रानजेकशन और ट्रांसफ़र के लिए उपयोग में लाया जाता है ! यही कारण है कि इस पेमेंट मेथड का प्रयोग बड़ी कंपनियों और संस्थानों द्वारा ज्यादातर किसी कंपनी अथवा संस्थान को तत्काल रूप से फण्ड ट्रांसफ़र करने के लिए किया जाता है ! इसके लिए ट्रांसफ़र की जाने वाली राशि पर बैंक द्वारा अतिरिक्त शुल्क और GST चार्ज लगाया जाता है !
RTGS रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट ट्रांसफ़र की विशेषताएं :
फण्ड ट्रांसफ़र के इस मेथड को भारत का सबसे तेज और सुरक्षित पेमेंट मेथड माना जाता है ! RTGS की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं जो कि इसे बाकी मेथड्स से अलग एवं ख़ास बनाती हैं ! मुख्यतः वे विशेषताएं यहाँ निम्न हैं !
- RTGS Payment Method का उपयोग अधिक अमाउंट की धनराशि को ट्रांसफ़र करने के लिए किया जाता है !
- भारत में RTGS को अधिक धनराशि के पेमेंट करने का सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है !
- 2 लाख से 5 लाख तक की धनराशि को आप RTGS की सहायता से एक बार में भेज सकते हैं !
- इस समय RTGS Transfer की सीमा को 2 लाख से बढ़ा कर 5 लाख कर दिया गया है !
- पैसे फसने अथवा किसी प्रकार के डिले होने की संभावना इसमें न के बराबर होती है !
- RBI द्वारा RTGS के लिए कोई अपर लिमिट निर्धारित नहीं की गयी है लेकिन एक दिन में अधिकतम! 10 से 20 लाख रूपये RTGS से बड़ी ही आसानी से ट्रांसफ़र किये जा सकते हैं !
IMPS इंडियन मोबाइल पेमेंट सर्विसेज क्या है ?
आई.एम.पी.एस को नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा लॉन्च किया गया है ! इम्मीडियेट पेमेंट सर्विस अथवा इंडियन मोबाइल पेमेंट सर्विसेज के नाम से इसे जाना जाता है ! RTGS के अलावा IMPS को भी रियल टाइम में एक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे को ट्रांसफ़र करने के लिए जाना जाता है ! भारत में इसकी शुरुआत वर्ष 2010 में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी !

बैंक ट्रांसफ़र की इस सर्विस का उपयोग करके आप 24 घंटे में किसी भी समय ! किसी के भी बैंक अकाउंट में इम्मीडियेट पैसे ट्रांसफ़र कर सकते हैं ! इसके लिए आपको अपनी नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करना पड़ेगा ! IMPS मुख्यतः Net Banking, MMID, ATM और SMS के द्वारा किया जाता है ! इन्टरनेट कनेक्शन के बगैर भी आप IMPS को इसकी sms सेवा का उपयोग करके बड़ी ही आसानी के साथ कर पायेंगे !
IMPS इंडियन मोबाइल पेमेंट सर्विसेज की विशेषताएं :
- IMPS Money Transfer बहुत ही सुरक्षित ढंग से होता है ! आपके द्वारा भरी गयी सभी डिटेल्स को बैंक द्वारा कई बार चेक कर लेने के बाद ही इसे स्वीकृति डी जाती है !
- इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध न होने पर भी IMPS की sms सर्विस का इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफ़र किये जा सकते हैं ! जबकि UPI आपको पैसे ट्रांसफ़र करने की सुविधा ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध करता है !
- भारतीय के साथ साथ NRI भी IMPS की सुविधा का उपयोग करके पैसा ट्रांसफ़र कर सकते हैं !
- ATM के जरिये IMPS का इस्तेमाल करके फण्ड ट्रांसफ़र करने की सुविधा भी उपलब्ध है !
- 1 रूपये से लगाकर अधिकतम 2 लाख के तत्काल फण्ड ट्रांसफ़र के लिए उपयुक्त पेमेंट सर्विस है !
UPI यूनिफाईड पेमेंट इंटरफ़ेस फण्ड ट्रांसफ़र क्या है ?
Fund Transfer Method UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) तत्काल भुगतान की सुविधा प्रदान करने वाला ऑनलाइन सिस्टम है ! जिसमें कि आप अपने द्वारा सेट किये गए UPI पिन के जरिये किसी को भी भुगतान कर सकते हैं !National Payment Corporation Of India द्वारा इसे लोंच किया गया है ! यू.पी.आई. का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग ट्रानजेकशन को आसान बनाना है ! जिससे कि आम लोग भी ऑनलाइन ट्रानजेकशन कर सकें !

आम तौर पर अधिकतर अनऑफिसियल पेमेंट्स आज के समय में इसी पेमेंट मेथड द्वारा किये जाते हैं ! वर्तमान में जितनी भी पेमेंट ट्रांसफ़र मोबाइल एप्लीकेशनस हैं उन सभी के माध्यम से पेमेंट ट्रांसफ़र ! इसी UPI पिन की सहायता से आप सभी लोग कर पाते हैं ! किसी भी प्रकार की धोखा-धड़ी और फ्रॉड जैसी समस्या से बचने के लिए लोगों को अपने UPI PIN को ! किसी के भी साथ शेयर नहीं करने की सलाह दी जाती है !
UPI यूनिफाईड पेमेंट इंटरफ़ेस फण्ड ट्रांसफ़र की विशेषताएं :
- सभी बैंकों के लिए केवल एक ही एप्लीकेशन की जरुरत है !
- वर्चुअल एड्रेस जिससे उपयोगकर्ताओं को सुरक्षा और आसानी के साथ साथ बार बार खाता धारक की खाते सम्बन्धी डिटेल्स टाइप करने से मुक्ति मिलती है !
- UPI पेमेंट सिस्टम सबसे तेज और सुरक्षित होने की वजह से लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय पेमेंट सिस्टम बन चुका है!
- उपयोग और इस्तेमाल करने की दृष्टि से इसका इंटरफ़ेस काफी आसान है ! साधारण से साधारण व्यक्ति भी इसका इस्तेमाल बड़ी ही आसानी से बिना अधिक तकनीकी जानकारी के भी कर सकता है !
- वर्चुअल पेमेंट एड्रेस को इसकी सहायता से बड़ी ही आसानी से बनाया और बदला जा सकता है !
- ट्रानजेकशन से सम्बंधित अगर कोई शिकायत है तो उसके निपटारण की सुविधा भी एप्लीकेशन में मौजूद है !
- आपके द्वारा किये गए सभी लेन देन का पूरा विवरण इसमें मौजूद रहता है जिसे आप जब चाहें एक्सेस कर सकते हैं !
CIBIL Score Range
CIBIL Score | Creditworthiness | Loan Approval Possibility |
300-600 | Need attention | Low |
601-649 | Doubtfull | Difficult |
650-700 | Fair | Possible |
701-749 | Good | Good |
750-900 | Excellent | Very High |
NEFT RTGS IMPS UPI Difference Between Online Fund Transfer :
FAQs NEFT RTGS IMPS UPI
प्रश्न 1. UPI क्या है ?
उत्तर. National Payment Corporation Of India द्वारा डेवलप और विकसित किया गया UPI एक एक इंस्टेंट पेमेंट मेथड है ! जो की आपके द्वारा अपने लिए सेट किये गए UPI PIN के माध्यम से किसी को भी तुरंत ! भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है !
प्रश्न 2. UPI PIN क्या है ?
उत्तर. Unified Payment Interface के जरिये भुगतान करने के लिए आपके द्वारा सेट किया गया पासवर्ड है !जिसकी प्रविष्टि आपको प्रत्येक ट्रानजेकशन को कन्फ़र्म करने के लिए करनी पड़ती है !
प्रश्न 3. क्या होगा अगर हमारे द्वारा गलत UPI PIN की पृविष्टि हो जाए ?
उत्तर. अगर आपके द्वारा किसी को पेमेंट करते समय गलत UPI पिन इंटर हो गया है ! तो आपका वह भुगतान फेल हो जाता है जिसमें आपको गलत UPI PIN इंटर करने की वजह से ! ट्रानजेकशन फेल होने का मैसेज भी मिल जाता है ! इस त्रुटी की वजह से आपके खाते से कोई पैसा नहीं कटता है !
प्रश्न 4. क्या IMPS की अपेक्षा UPI कुछ एडिशनल बेनेफिट्स प्रदान करता है ?
उत्तर. हाँ बिलकुल IMPS की जगह UPI आपको कई सारे एडिशनल बेनिफिट्स प्रदान करता है जैसे कि –
- Provides for a P2P Pull functionality
- Simplifies Merchant Payments
- Single APP for money transfer
- Single click two factor authentication
प्रश्न 5. सभी UPI मनी ट्रांसफ़र मोबाइल एप्लीकेशनस के सम्बन्ध में अधिक जानकारी कैसे प्राप्त होगी ?
उत्तर. UPI सपोर्टेड भारतीय मनी ट्रांसफ़र मोबाइल एप्लीकेशन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप NPCI यानी कि National Payment Corporation Of India की आधिकारिक वेबसाईट से जाकर प्राप्त कर सकते हैं !
NEFT RTGS IMPS UPI Difference Between Online Fund Transfer:
FAQs NEFT RTGS IMPS UPI
प्रश्न 1. अगर NEFT की सुविधा 24/7 और 365 दिन उपलब्ध है तो IMPS का यूज क्यों करें ?
उत्तर. IMPS के माध्यम से तत्काल फण्ड ट्रांसफ़र की सुविधा उपलब्ध है मगर NEFT आपको तत्काल फण्ड क्रेडिट होने की फैसिलिटी प्रोवाइड नहीं करता है क्योंकी यह फेज रिलीजिंग सिस्टम पर कार्य करता है !
प्रश्न 2. NEFT ट्रांसफ़र के लिए किसी बैंक अथवा शाखा का NEFT सर्विस के लिए सक्षम होना जरुरी है ?
उत्तर. हाँ अगर आप अपने बैंक के जरिये NEFT फण्ड ट्रांसफ़र करने की सुविधा का लाभ ! लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके अबंक और आपकी शाखा को NEFT की सर्विस देने के लिए सक्षम होना जरुरी है ! वर्तमान में लगभग सभी बैंक NEFT सक्षम हो गए हैं !
प्रश्न 3. हम कैसे जान सकते हैं कि कौनसी बैंक शाखाएं एनईएफटी नेटवर्क का भाग हैं ?
उत्तर. एनईएफटी व्यवस्था में हिस्सा लेने वाली बैंक शाखाओं की सूची भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट http://www.rbi.org.in/Scripts/neft.aspx पर उपलब्ध है !
प्रश्न 4. एनईएफटी के माध्यम से कौन निधि अंतरण यानी कि फण्ड ट्रांसफ़र कौन कर सकता है ?
उत्तर. बैंक शाखा के अंतर्गत खाताधारक व्यक्ति, फर्में अथवा कंपनियां एनईएफटी के माध्यम से निधि अंतरण कर सकते हैं! वे व्यक्ति, फर्में अथवा कंपनियां भी जिनका बैंक में खाता नहीं है !(अकस्मात ग्राहक) एनईएफटी सक्षम शाखा में एनईएफटी के द्वारा निधि अंतरण के मकसद से नकदी जमा करा सकते हैं !
प्रश्न 5. एनईएफटी द्वारा अंतरित यानी कि ट्रांसफ़र की जा सकने वाली राशि की क्या कोई सीमा है?
उत्तर. कोई लिमिट नहीं लेकिन एक बार में एक ट्रानजेकशन के दौरान 50 हजार से ज्यादा ट्रांसफ़र नहीं कर सकते हैं !
प्रश्न 6. एनईएफटी का संचालन समय क्या है ?
उत्तर. NEFT का संचालन समय पहले निर्धारित था मगर अब इसे बढ़ाकर 24/7 365 कर दिया गया है !
NEFT RTGS IMPS UPI Difference Between Online Fund Transfer:
( प्रश्नोंत्तरी ) NEFT RTGS IMPS UPI ( FAQs ) :
प्रश्न 1. IFSC Code क्या है ?
उत्तर. IFSC एक अल्फ़ा न्यूमेरिक कोड होता है जो कि NEFT में भाग लेने वाली बैंक शाखा को एक विशिष्ट पहचान डेटा है ! प्रत्येक बैंक शाखा के लिए यह कोड अलग अलग होता है !
प्रश्न 2. किसी बैंक शाखा के IFSC कोड का पता कैसे लगाया जा सकता है ?
उत्तर. रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप किसी भी बैंक शाखा के IFSC कोड को पता कर सकते हैं इसके लिए लिंक यह है – https://m.rbi.org.in/scripts/neft.aspx
प्रश्न 3. क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे धन-प्रेषक NEFT में अपने लेन-देन को ट्रैक कर सके ?
उत्तर. हां, धन-प्रेषक मूल बैंक शाखा के माध्यम से एनईएफटी लेन-देन की स्थिति का पता लगा सकते हैं! मूल बैंक शाखा के लिए इसका का पता लगाना संभव है !और वे हर समय एनईएफटी लेन-देनों की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं!
प्रश्न 4. क्या एनईएफटी के माध्यम से अन्य देशों को धन प्रेषित किया जा सकता है ?
उत्तर. नहीं NEFT के माध्यम से केवल राष्ट्र के अंदर किसी को भी धन ट्रांसफ़र किया जा सकता है !
प्रश्न 5. क्या विदेशी मुद्रा धन-प्रेषण को एनईएफटी के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है ?
उत्तर. नहीं NEFT के माध्यम से केवल भारतीय मुद्रा ही प्राप्ति के लिए स्वीकृत है !
प्रश्न 6. क्या एनईएफटी का प्रयोग NRI और NRO खातों से/में निधियों के लेन-देन में किया जा सकता है ?
उत्तर. हां, एनईएफटी का प्रयोग देश में एनआरई और एनआरओ खातों से/में निधियों के लेन-देन में किया जा सकता है! लेकिन, यह विदेशी-मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 2000 (फेमा) के प्रावधानों के अनुपालन के अधीन होगा!
NEFT RTGS IMPS UPI के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न :
प्रश्न 1. RTGS/NEFT के अंतर्गत न्यूनतम/अधिकतम धनराशि कितनी हैं ?
उत्तर. RTGS के अंतर्गत न्यूनतम धनराशि 2 लाख रूपये है जबकि अधिकतम के लिए कोई सीमा नहीं है ! इसी प्रकार NEFT के अंतर्गत न्यूनतम ट्रांसफ़र की जाने वाली राशि 1 रूपये और अधिकतम के लिए कोई सीमा नहीं है ! मगर एक ट्रानसफ़र अधिकतम 50000 का ही किया जा सकता है !
प्रश्न 2. आरटीजीएस भुगतान लाभार्थी को कब प्राप्त होता है?
उत्तर. सामान्य परिस्थितियों में जैसे ही विप्रेषक बैंक द्वारा राशि ट्रांसफ़र की जाती है, लाभार्थी बैंक शाखा को वास्तविक समय में धनराशि प्राप्त हो जाती है! इस प्रक्रिया के अंतर्गत लाभार्थी बैंक को धनांततरण संदेश प्राप्त होने के 30 मिनट के भीतर अपने लाभार्थी के खाते में राशि जमा करनी होती है !
प्रश्न 3. RTGS एवं NEFT भुगतान करने के लिए अनिवार्य जरूरतें क्या है ?
उत्तर. RTGS और NEFT के द्वारा भुगतान करते समय भुगतान करने वाले विप्रेषक को निम्नलिखित विवरण देने होंगे:
- प्रेषित की जाने वाली राशि !
- खाता संख्या लाभार्थी ग्राहक की !
- लाभार्थी बैंक का नाम !
- ग्राहक खाता नाम लाभार्थी का !
- रिसीवर जानकारी के लिए प्रेषक, यदि कोई हो !
- लाभार्थी शाखा का IFSC !
- ग्राहक मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी भेजना !
- प्रयोजन !
प्रश्न 4. आरटीजीएस/एनईएफटी लेन-देनों के लिए लागू सेवा प्रभार क्या हैं?
उत्तर. RTGS एवं NEFT के लिए स्टेट बैंक द्वारा लिया जाने वाला सेवा प्रभार शुल्क निम्नलिखित है !यद्यपि यह बैंकों के हिसाब से अलग अलग हो सकता है !
Ayushman Card Highlights
योजना का नाम | राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाना |
विभाग | स्वास्थ्य विभाग |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | गरीबों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पंहुचाना |
लाभार्थी | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार |
लाभ | 5 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज प्रतिवर्ष |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
प्रश्न 5. RTGS money transfer method का प्रयोग मुख्यतः किसके द्वारा किया जाता है ?
उत्तर. RTGS Money Transfer Method का प्रयोग मुख्यतः बड़ी कंपनियों व्यावसाइयों संस्थानों द्वारा किया जाता है! क्योंकी इस मेथड का इस्तेमाल बड़ा अमाउंट भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है !
NEFT RTGS IMPS UPI की सुविधा देने वाले प्रमुख बैंक
Post Office Saving Account
Article Name | Post Office Saving Account Opening |
Deprtment | Posts Ministry of Communication Government of India |
Year | 2023 |
Beneficiary | All indian citizens |
Services | Pension , FD, RD, SSA , NSC, PPF, SSA, All saving schemes , Saving Accounts |
Account opening purpose | For Saving |
Interest Rate | 4 % |
Apply Type | Online / Offline |
Mobile App | click here |
Official Website | click here |