Pan Card Kaise Banaye : जानें नया तरीका ! अब मोबाइल से फ्री में बनाएं पैन कार्ड

Pan Card Kaise Banaye : पैन कार्ड आयकर विभाग , भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! पैन कार्ड तथा आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिकों के पास होना बहुत आवश्यक है ! पैन कार्ड से प्रति व्यक्ति आय का आकलन किया जा सकता है ! जबकि आधार कार्ड नागरिक की विशिस्ट पहचान कराता है ! 

आधार कार्ड तथा पैन कार्ड को आवश्यक बताते हुए सरकार ने पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने को अनिवार्य कर दिया है ! पैन आधार लिंक किये बिना आप टैक्स जमा नहीं कर सकते , आईटीआर फाइल नहीं कर सकते आदि ! इसलिए आज ही पैन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पैन आधार लिंक कर लें ! और पैन कार्ड के निष्क्रिय होने से बचें ! 

यह भी पढ़ें : Free e-Pan Card Download Kaise Kare पैन कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका

बहुत से ऐसे लोगों को इमरजेंसी में पैन कार्ड की जरुरत पड़ती हैं ! या फिर उनके पैन कार्ड खो जाते हैं या उनके पहले से पैन कार्ड नहीं बने होते हैं ! तो आज हम आप लोगों को सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ !  जिससे आप 5 मिनट में अपने मोबाइल से Pan Card Online Apply कर सकते हैं ! इसे Instant Pan Card कहते हैं ! जिसे आप फ्री में अप्लाई कर सकते हैं ! 

Instant e-Pan Card क्या है ?  

ई-पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला परमानेंट अकाउंट नम्बर होता है ! ई-पैन कार्ड बिल्कुल नार्मल पैन कार्ड की तरह ही काम करता है ! यह एक पैन कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी होती है ! इस पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होती है ! तो आज हम आप लोगों को 5 मिनट में Mobile se Pan Card Kaise Banaye के बारे में बताने वाले हैं ! 

Pan Card Apply Highlights

Article Name Pan Card Apply
Portal e-filling
Department Income Tax
Year 2023
Beneficiary All Pan Card Holders
Official Website click here

Mobile se Pan Card Kaise Banaye

दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में फ्री में पैन कार्ड बनाने के बारे में बताने वाले हैं ! पैन कार्ड बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है ! जिसके बारे में पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

  • सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट  www.incometax.gov.in पर जाना होगा ! और होमपेज ओपन कर लेना है ! 
  • होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा ! 
Pan Card Kaise Banaye
Pan Card Kaise Banaye
  • होमपेज में Quick Links दिए होंगे , जिसमें आपको Instant e-Pan का सेक्शन दिया होगा, जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको  Get new e-Pan पर क्लिक कर देना है !
  • जिसमें 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है और continue पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है ! 
  • वेरीफाई हो जाने के बाद स्क्रीन पर आधार डिटेल्स खुल कर आ जाएगी ! जिसे पढ़कर Validate पर क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद पैन कार्ड डिटेल्स स्क्रीन पर शो करेगी ! जिसे अपडेट कर डिटेल्स को Submit कर देना है ! 
  • इस प्रकार से आप Pan Card Kaise Banaye का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं ! 
  • Pan Card से जुडी और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं ! 

FAQs : Pan Card Kaise Banaye

प्रश्न : फ्री में पैन कार्ड कैसे बनायें ?

उत्तर : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के e – filling पोर्टल पर जाकर फ्री में पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !

प्रश्न : पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ? 

उत्तर : पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिये आपको income tax की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ! जिसमें instant e pan सेक्शन में जाकर Check Status / Download Pan पर क्लिक कर पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं!

प्रश्न : फिजकल पैन कार्ड बनाने की फीस कितनी हैं? 

उत्तर : फिजकल पैन कार्ड बनाने की ऑनलाइन फीस 106.54 /- रुपये हैं ! 

प्रश्न : पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के कितने दिनों बाद आ जाता है ? 

उत्तर : पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद लगभग 10 – 15 दिन में आपके एड्रेस पर आ जायेगा ! 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Card Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! तथा पैन कार्ड से जुडी और भी चीजें इस पोस्ट में बतायी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !