Pan Card Kaise Banaye : पैन कार्ड आयकर विभाग , भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! पैन कार्ड तथा आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिकों के पास होना बहुत आवश्यक है ! पैन कार्ड से प्रति व्यक्ति आय का आकलन किया जा सकता है ! जबकि आधार कार्ड नागरिक की विशिस्ट पहचान कराता है !
आधार कार्ड तथा पैन कार्ड को आवश्यक बताते हुए सरकार ने पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने को अनिवार्य कर दिया है ! पैन आधार लिंक किये बिना आप टैक्स जमा नहीं कर सकते , आईटीआर फाइल नहीं कर सकते आदि ! इसलिए आज ही पैन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पैन आधार लिंक कर लें ! और पैन कार्ड के निष्क्रिय होने से बचें !
यह भी पढ़ें : Free e-Pan Card Download Kaise Kare पैन कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका
बहुत से ऐसे लोगों को इमरजेंसी में पैन कार्ड की जरुरत पड़ती हैं ! या फिर उनके पैन कार्ड खो जाते हैं या उनके पहले से पैन कार्ड नहीं बने होते हैं ! तो आज हम आप लोगों को सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ ! जिससे आप 5 मिनट में अपने मोबाइल से Pan Card Online Apply कर सकते हैं ! इसे Instant Pan Card कहते हैं ! जिसे आप फ्री में अप्लाई कर सकते हैं !
Instant e-Pan Card क्या है ?
ई-पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला परमानेंट अकाउंट नम्बर होता है ! ई-पैन कार्ड बिल्कुल नार्मल पैन कार्ड की तरह ही काम करता है ! यह एक पैन कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी होती है ! इस पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होती है ! तो आज हम आप लोगों को 5 मिनट में Mobile se Pan Card Kaise Banaye के बारे में बताने वाले हैं !
Pan Card Apply Highlights
Article Name | Pan Card Apply |
Portal | e-filling |
Department | Income Tax |
Year | 2023 |
Beneficiary | All Pan Card Holders |
Official Website | click here |
Mobile se Pan Card Kaise Banaye
दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में फ्री में पैन कार्ड बनाने के बारे में बताने वाले हैं ! पैन कार्ड बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है ! जिसके बारे में पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है !
- सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा ! और होमपेज ओपन कर लेना है !
- होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा !
- होमपेज में Quick Links दिए होंगे , जिसमें आपको Instant e-Pan का सेक्शन दिया होगा, जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको Get new e-Pan पर क्लिक कर देना है !
- जिसमें 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है और continue पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई हो जाने के बाद स्क्रीन पर आधार डिटेल्स खुल कर आ जाएगी ! जिसे पढ़कर Validate पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद पैन कार्ड डिटेल्स स्क्रीन पर शो करेगी ! जिसे अपडेट कर डिटेल्स को Submit कर देना है !
- इस प्रकार से आप Pan Card Kaise Banaye का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं !
- Pan Card से जुडी और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं !
FAQs : Pan Card Kaise Banaye
प्रश्न : फ्री में पैन कार्ड कैसे बनायें ?
उत्तर : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के e – filling पोर्टल पर जाकर फ्री में पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !
प्रश्न : पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?
उत्तर : पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिये आपको income tax की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ! जिसमें instant e pan सेक्शन में जाकर Check Status / Download Pan पर क्लिक कर पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं!
प्रश्न : फिजकल पैन कार्ड बनाने की फीस कितनी हैं?
उत्तर : फिजकल पैन कार्ड बनाने की ऑनलाइन फीस 106.54 /- रुपये हैं !
प्रश्न : पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के कितने दिनों बाद आ जाता है ?
उत्तर : पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद लगभग 10 – 15 दिन में आपके एड्रेस पर आ जायेगा !
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Card Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! तथा पैन कार्ड से जुडी और भी चीजें इस पोस्ट में बतायी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !