Kotak bank Credit Card Apply : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्राइवेट बैंकों में कोटक महिंद्रा बैंक अच्छी बैंक मानी जाती है ! यह बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं प्रदान करवाती है ! तथा किसी फेस्टिवल आने पर भी विशेष छूट के साथ लोगों को सुविधाएँ पहुचाती है ! इसलिए लोग कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट ओपन करवाना ज्यादा सुरक्षित मानते हैं!
कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के मामले में भी अन्य बैंकों की तुलना में सबसे आगे है ! कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के फीचर बहुत ही अच्छे हैं ! जोकि ख़राब से खराब सिबिल स्कोर पर भी क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करवाते हैं ! यानि सभी खाता धारक कोटक बैंक में घर बैठे मोबाइल से क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !
कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने की कोई जॉइनिंग फीस नहीं है ! और कम से कम ब्याज दर लगती हैं ! इसके अलावा शोपिंग , ट्रेवलिंग , फ्लाइट बुकिंग , फ्यूल आदि में भी काफी मदद मिलती है !
यह भी पढ़ें : Kotak Mahindra Bank में खोलें ऑनलाइन खाता और उठायें ढेरों लाभ
अच्छे रिवार्ड पॉइंट्स और कैशबैक निश्चित तौर पर मिलता है ! तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई के साथ साथ , विशेषता , ब्याज , रिवॉर्ड , कैशबैक आदि के बारे में भी विधिवत जानकारी देने वाला हूँ ! इसलिए जिन्हें भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना है वह पोस्ट की मदद लेकर मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं!
Kotak 811 Credit Card 2023
अगर आपको निश्चित कैशबैक , रिवार्ड्स , पॉइंट्स , बिना सिक्यूरिटी तथा बिना जोइनिंग फीस के क्रेडिट कार्ड चाहिए ! तो आप कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! कोटक 811 क्रेडिट कार्ड को इंस्टेंट अप्रूवल मिल जाता है ! यानि सिर्फ तीन स्टेप में आपको वर्चुअल क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा ! और 5 मिनट के अन्दर इसे प्रयोग में ला सकते हैं !
इन तीन स्टेप में आपको पहले क्रेडिट कार्ड का चयन , दूसरे स्टेप में पर्सनल इनफार्मेशन भरना और तीसरे स्टेप में विडियो केवैसी होती है ! विडियो केवैसी के ठीक 5 मिनट के अन्दर वर्चुअल क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाता है ! जिसे आप शोपिंग , ट्रेविलिंग , फ्यूल, यूपीआई के रूप में कर सकते हैं! यानि Kotak bank credit card अप्लाई प्रोसेस बहुत आसान है !
Types of Kotak 811 Credit Card
जैसा की आप सभी को पता होना चाहिए कि कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के मामले में सबसे आगे है ! इस बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए सभी लोग आसानी से अप्लाई कर सकते हैं ! यह बैंक निम्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड लांच करती है ! यानि यह बैंक लोगों को आवश्यकताओं के आधार पर क्रेडिट कार्ड लांच करती है ! जिसका वास्तव में लाभ ले सकते हैं! अब हम आप लोगों को अलग अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड तथा उनके फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं !
यह भी पढ़ें : HDFC UPI Rupay Credit Card Launched : अब क्रेडिट कार्ड को कर सकेंगे UPI से लिंक
1. Kotak UPI RuPay Credit Card
- No Joining Fees
- No Annual Fees
- 3 Rewards Points / ₹ 100 Spent
- Virtual UPI Rupay Credit Card lifitime free
- Age between 18 – 65 yrs
- Only existing Kotak Credit Card holder Applicable
- Only Indian Resident
- Interest Rate 3.5%
2. Myntra Kotak Credit Card
- Joining Fees Only ₹500 /-
- Annual Fees Only ₹500/-
- Myntra Plateform Shoping 7.5% Discount
- Spents on Partners Preferred 5% Cashback
- Only Indian Resident
- Age between 18 – 65 yrs
- Interest Rate 3.7
यह भी पढ़ें : Personal Loan : बड़ौदा बैंक से पर्सनल / बिजनेस लोन सिर्फ 3 स्टेप में अप्लाई
3. Indigo 6E Rewards Credit Card
- Joining Fees ₹700/-
- Annual Fees ₹700/-
- Interest Rate 3.5%
- Only Indian Resident
- Age between 21 – 65 yrs
- In one year 8 flights tickets booked
- Convenience fee Discount ₹150/-
4. Kotak 811 Credit Card
- Joining Fess ₹500/-
- Annual Fess ₹500/-
- 2 Reward Points / ₹100 Spend ( 1 reward points = ₹0.25/- )
- Every Year Spends ₹75000 , Get ₹750/-
- Monthly Spends on Card ₹25000/-
- Interest Rate 3.5%
- Only Indian Resident
- Age between 18 – 65 yrs
5. IndianOil Kotak Credit Card
- Joining Fees ₹449/-
- Annual Fees ₹449/-
- 5% Saving On Full Spends Petrol Pump
- 2% Cashback Rewards Points Grocery and Dining Spends
- Interest Rate 3.5%
- Age between 18 – 65 yrs
- Only Indian Resident
यह भी पढ़ें : Credit Score सुधारने के लिए अपनाये ये तरीके लोन , क्रेडिट कार्ड तुरंत होगा approve
Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों इस पोस्ट में कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!