Personal Loan : बड़ौदा बैंक से पर्सनल / बिजनेस लोन सिर्फ 3 स्टेप में अप्लाई

Baroda Personal Loan Apply : दोस्तों आज हम आप लोगों को पर्सनल लोन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने वाला हूँ ! आजकल लगभग सभी बैंक या संस्थाएं बिजनेस लोन , पर्सनल लोन देने लगी हैं ! लेकिन आपको कम ब्याज दर, भरोसेमंद वाली बैंक से लोन चाहिए होता है ! और इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली कंपनी होनी चाहिए !

बैंक ऑफ बड़ौदा एक ऐसी बैंक हैं, जोकि पर्सनल लोन या बिजनेस लोन सबसे जल्दी पास करती है ! बैंक ऑफ बडौदा से आप 20 लाख तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ! अन्य बैंकों की तुलना में बैंक ऑफ़ बडौदा का प्रोसेस बहुत फ़ास्ट रहता है ! क्योंकि इस बैंक के फीचर , ब्याजदर , योग्यता , अप्लाई प्रोसेस अन्य बैंकों से आसान है !

मेडिकल इमरजेंसी , पढाई का खर्च , ट्रेवलिंग खर्च आदि के लिए पर्सनल लोन दिया जाता है ! पर्सनल लोन पर ब्याज दर बिजनेस लोन की तुलना में कम होती है ! तथा आवश्यक डाक्यूमेंट्स की ही डिमांड  की जाती है ! इसलिए बैंक बैंक ऑफ़ बडौदा से लोन लेना सबसे आसान पाया गया है ! और इसकी ब्रांच भी लगभग सभी जगहों पर उपलब्ध हैं !

यह भी पढ़ें : Paytm Personal Loan : 2 मिनट में पायें पेटीएम से 3 लाख का लोन

तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में बडौदा पर्सनल लोन के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! इसलिए जिन्हें भी पर्सनल या बिजनेस लोन की जरुरत हैं ! ऐसे सभी कैंडिडेट्स पोस्ट की मदद लेकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! अप्लाई करने से पहले योग्यता , दस्तावेज , फीचर के बारे में जान लेना अआव्श्यक होता है ! 

Features of Bank of Baroda Personal Loan 

बैंक ऑफ बडौदा की तरफ से दिए जाने वाले पर्सनल लोन के बहुत से फीचर हैं ! जिनका सीधा लाभ आवेदक ले सकते हैं ! उन फीचर्स के बारे में पोस्ट में कुछ इस प्रकार से बताया गया है ! 

  • पर्सनल  लोन के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
  • आवेदक सरकारी या निजी सेक्टर में कम से कम 1 वर्ष से काम कर रहा हो ! 
  • और जो लोग बिजनेस के लिए लोन चाहते हैं , उन्हें उनके क्षेत्र में काम करना आता हो ! 
  • आवेदक अधिकतम 20 लाख रुपये तक का लोन आवेदन कर सकते हैं !

Eligibility of Bank of Baroda Personal Loan 

अगर कोई आवेदक लोन लेना चाहता है ! तो उसे लोन देने वाली संस्था या बैंक से पात्रता सूची के बारे में जान लेना जरूरी होता है! बडौदा पर्सनल लोन पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है –

  • आवेदक केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी निजी सेक्टर में कम से कम 1 वर्ष से निरंतर काम कर रहा हो !
  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए ! 
  • जिसकी आयु कम से कम 21 वर्ष पूरी हो चुकी हो ! और अधिकतम आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ! 
  • जिनका बैंक ऑफ बडौदा में खाता है , उन्हें कोई फीस नहीं पड़ेगी ! और जिनका खता नहीं है ! उन्हें प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ेगी !
  • जिसपर मात्र 2 % का दब्दात्मक ब्याज दर लगता है ! 

यह भी पढ़ें : Personal Loan : बड़ौदा बैंक से पर्सनल / बिजनेस लोन सिर्फ 3 स्टेप में अप्लाई

Document Required of Bank of Baroda Personal Loan

दोस्तों अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं ! तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! जिनके आधार पर लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. पहचान के लिए प्रमाण पत्र 
  4. स्थायी पते के लिए प्रमाण पत्र
  5. पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप 
  6. पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट 
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  8. सपथ पत्र 
  9. फॉर्म नम्बर 135

BOB Personal Loan Kaise le : 

दोस्तों आज हम आप लोगों को कुछ आसान स्टेप में लोन आवेदन के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! अगर आप बैंक ऑफ़ बडौदा की तरफ से लोन चाहते हैं ! तो यह सबसे आसान एवं सरल तरीका है ! अप्लाई करें के बारे में हम आप लोगों को स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा !
Baroda Personal Loan Apply
Baroda Personal Loan Apply
  • होमपेज में Apply Now का बटन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • अब नया पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें डाक्यूमेंट्स , फीचर, लाभ आदि के बारे में दिया गया होगा !
  • जिसमें आपको proceed पर क्लिक कर देना है !
  • अब आपको मोबाइल नम्बर तथा ओटीपी इंटर करके पेज को Submit कर देना है ! जिसके बाद पर्सनल डिटेल्स का पेज खुल जाएगा !
  • एप्लीकेशन पेज में  पूछी गयी डिटेल्स को ध्यान से भरना है और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है !
  • और एप्लीकेशन पेज को सबमिट कर देना है ! 
  • इस प्रकार से आप बडौदा इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : How To Apply For Personal Loan Full Details & Apply Process पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें 

Benefits of Bank of Baroda Personal Loan

अगर आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप बैंक ऑफ बडौदा से अप्लाई कर सकते हैं ! यह बैंक अन्य बैंकों की तुलना में सबसे जल्दी लोन पास कर देती है ! इसलिए लोन के लिए यह सबसे अच्छी बैंक मानी जाती है ! इसके बहुत से लाभ लाभार्थिओं को मिल रहे हैं, जोकि इस प्रकार से हैं !

  • बैंक ऑफ बडौदा से तात्कालिक , एमरजेंसी लोन लिया जा सकता है ! 
  • इस पर आवेदक 20 लाख रुपये तक का अधिकतम लाभ ले सकता है ! 
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं पड़ती है !
  • किसी भी समस्या के लिए 24*7 हेल्पलाइन नम्बर 18005700 पर काल कर सकते हैं !
  •  

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में पर्सनल लोन अप्लाई करने के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !