Jan Seva Kendra Kaise Khole | रजिस्ट्रेशन प्रोसेस व लाभ

सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोले,sahaj jan seva kendra kaise khole,सीएससी केंद्र कैसे खोलें,jan seva kendra kaise khole,सरकारी जनसेवा केंद्र कैसे खोले,जन सेवा केंद्र कैसे ले,जनसेवा केंद्र कैसे खोलें?How to open jan sewa kendra?|,cse jan sewa kendra kaise le|

Jan Seva Kendra भारत सरकार के Ministry of Electronics and Information technology के अधीन काम करने वाली संस्था है! जो भारत सरकार के Digital India Mission को सफल बनाने व भारत के ग्रामीण व दूर दराज के इलाको में तमाम सरकारी योजनाओ, सरकारी सेवाओ व तमाम गैर सरकारी योजनाओ का लाभ कम पैसे और बिना भागदौड़ पहुचने के उद्देश्य से किया गया है!

और आज CSC Scheme के जरिये केन्द्र व राज्य सरकार की तमाम सेवाए आम जन मानस तक पहुचाई जा रही है! आज के इस पोस्ट में हम आपको जन सेवा केंद्र के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है की जन सेवा केंद्र का लाइसेंस  कैसे लिया जाता है और इसके लिए क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए आज इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहिये!-

CSC Jan Sewa Kendra :

जन सेवा केंद्र एक ऐसा स्थान होता है! जहाँ सभी तरह के सरकारी  और गैर सरकारी फॉर्म को भर सकते है! और इससे आप अच्छी खासी रकम कमा सकते है!जन सेवा केंद्र पर होने वाले सरकारी काम कुछ इस तरह है! जैसे की Ration card, Pension, Insurance, Birth certificate,

Death certificate, Bank account, Aadhar card इत्यादि ऐसे ही और भी कई सारे जरुरी सरकार कागज़ इस केंद्र से बनायें जा सकते है! इसके साथ ही Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के माध्यम से कृषि , स्वास्थ्य , शिक्षा , मनोरंजन , बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं!Jan Seva Kendra Kaise Khole

Key Highlights of Jan Sewa Kendra

Name of Article Jan Sewa Kendra
Offered by Government
Beneficiaries Indian
Objective To Provide Various Kinds of Online Services
Official Website Click Here
Year 2021

सरकार द्वारा जन सेवा केंद्र खोलने के उद्देश्य:

सरकार के द्वारा जन सेवा केंद्र खोलने  के बहुत से उद्देश्य है! आएये एक एक करके जानते है! –

  • सरकारी विभागों एवं निजी संस्थाओं के साथ ई-गवर्नेन्स के विकास के लिये कार्य करेगा!
  • सरकार की ई-गवर्नेन्स योजनाओं के लिये मिनी सचिवालय का कार्य करेगा!
  • सभी सरकारी विभागों को ई-गवर्नेन्स के विकास में सहायता प्रदान करेगा!
  • ई-गवर्नेन्स की पहल के लिये समस्त आधारभूत कार्य करेगा!
  • प्रौद्योगिकी के समस्त प्रदर्शन आदि तथा नई तकनीकी के परीक्षण के स्थल की भूमिका निभाएगा!
  • ई-गवर्नेन्स के कारगर प्रयोग के लिये एक नॉलिज बैंक की स्थापना करेगा! जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी की सर्वोत्तम विधाओं को रखा जायेगा, जिनका अनुकरण किया जा सके!Jan Seva Kendra Kaise Khole

जन सेवा केंद्र से मिलने वाली सुविधाएँ :

जनसेवा केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं को विभिन्न भागो में विभाजित किया  गया है-

B2C Services:

B2C का तात्पर्य ग्राहकों के साथ व्यवसायों के सीधे संबंध से है!इसमें व्यापार और ग्राहक के बीच में होने वाले संबंधो का विशेष धयान रखा जाता है! इसके अंतर्गत आने वाले सर्विसेज बहुत है! जैसे की सीएससी शिक्षा, जीवन और सामान्य बीमा, वित्तीय सेवाओं, रेल टिकट बुकिंग, पैन, डीटीएच बुकिंग और मोबाइल रिचार्ज, स्वास्थ्य, कृषि, वाणिज्यिक, खुदरा, आदि!

इसके अतिरिक्त और भी बहुत सुविधायें मिलती है! मैं आपको इसके लिए नीचे लिंक दे रहा हूँ! जहाँ से आप जान सकते है! की और क्या क्या सुविधाए जन सेवा केंद्र से मिलती है! –https://upite.gov.in/ceg/StaticPages/Services-hi.aspx

B2B Services

जन सेवा केंद्र के अंतर्गत आने वाले सर्विसेज कुछ इस प्रकार है-

  • Money Transfer
  • Mobile recharge
  • Hotel
  • Bus
  • Railway
  • Flight Booking

G2C Services:

  • Income certificate
  • caste certificate
  • death certificate
  • disability certificate
  • Others Certificate
  • Voter ID Apply
  • Passport Apply
  • Driving Licence Apply

Benefits of Up CSC Jan Seva Kendra:

अगर आप सहज जन सेवा केंद्र खोलते है! तो आपको इससे बहुत से लाभ मिलते है! तो चलिए आएये जान लेते है! की सहज जन सेवा केंद्र ओपन करने से हमे कौन कौन लाभ मिल सकते है! –

  • High Standards Education Centers in every village
  • बिना भाग दौड़ Government Services Delivery बड़ी ही आसानी से कर सकते है!
  • जन सेवा केंद्र ओपन करने से भारत के प्रत्येक गाँव शहर में कम से कम 1 CSC jan Seva Kendra की उपलब्धता की पूर्ति सहायक हो सकती है !
  • उचित दरो पर Government and Private Service Delivery आप बड़ी  आसानी से कर सकते है!
  • इसके अलावा आप    Agriculture and Farmers welfare projects में भाग ले सकते है!
  • Women Empowerment को बढ़ावा दे सकते है!
  •  इसमें आप Employment Training And Hiring कर सकते है!
  • Support Government in Rural Development.
  • Local Job Creation / रोजगार आप बन सकते है!
  •  इसके साथ साथ आप  अपने ऑनलाइन काम करके समय की बचत भी कर सकते है!
  • आप बैंक के साथ मिलकर अकाउंट ओपनिंग का काम भी कर सकते है!Jan Seva Kendra Kaise Khole

जन सेवा केंद्र के लिए आवश्यक उपकरण  :

जन सेवा केंद्र ओपन करने के लिए आपके पास एक 150 वर्गमीटर कमरा होना चाहिए!जिसमें आप अपना काम को आसानी से कर सके! जिसमें पानी पिने की  उचित व्यवस्था होनी चाहिए !इसके साथ ही साथ एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए! इसके अलावा जन सेवा केंद्र खोलने के लिए जो भी आवश्यक उपकरण होती उनको नीचे बताया जा रहा है! –

  • Must have a nice little computer
  • At least 120 GB hard disk drive
  • And 512 MB RAM with CD/DVD Drive
  • A UPS PC with a licensed Windows XP-SP2 or above operating system
  • scanner
  • web Cam
  • Bio Metric Authentication Device

Eligibility For Jan Sewa Kendra:

Jan Seva Kendra Kaise Khole सहज जन सेवा केंद्र ओपन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और आपकी शैक्षिक योग्यता 12 या उससे अधिक होनी चाहिए!और आपको यह भी ध्यान देना है! की आप जन सेवा केंद्र अपने की ग्राम सभा में खोल सकते है!

अन्य जरुरी बातें :

  • आपको अपनी आस पास की स्थानीय भाषा के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए जैसे पढना ,लिखना!
  • आपको इंग्लिश का भी ज्ञान होना चाहिए! क्योकि आपको सारे फॉर्म इंग्लिश में ही फिल करने होते है!
  • इसके अलावा computer का बेसिक ज्ञान होना चाहिए!

यह भी पढ़े –ये 7 Goverment App आएंगी बड़े काम सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से छुट्टी

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए महत्त्वपूर्ण दस्तावेज:

  •  आधार कार्ड
  •  पहचान पत्र, पैनकार्ड
  •  ड्राइविंग लाइसेंस (DL)
  •  चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
  •  पुलिस वेरिफिकेशन लेटर
  •  शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  •  पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Colourful)

यह भी पढ़े –PM kisan e kyc update online – Through CSC Digital Seva Portal

Types of Up CSC Jan Sewa Kendra :

  • State Government Operated UP Jan Sewa Kendra
  • Central Government Operated CSC Common Service Center

सहज जन सेवा केंद्र आवेदन के लिए फीस कितनी है ?

Jan Seva Kendra Kaise Khole आपकी जानकारी के लिए बता दें की सहज जन सेवा केंद्र ओपन करने के लिए सरकार द्वारा कोई भी शुल्क नही लिया जाता है!पर जन सेवा केंद्र आप डायरेक्ट नही ओपन कर सकते है! इसके लिए बहुत सी कंपनी सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है! और उनका अपना अलग अलग जिला भी बटा है!

आपको अपने जिले में  जनसेवा केंद्र ओपन करने वाली कंपनी को ढूँढना होगा! फिर आपको उसके पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा! इसके  बाद उनके द्वारा निर्धारित fess आपको देनी होगी!

यह भी पढ़े –CSC ID Registration Full Process 2021| csc registration kaise kare

सहज जन सेवा केंद्र के लिए विभिन्न राज्य और उनके आधिकारिक वेबसाइट :

Pan Card Kaise Banaye Highlights

विभिन्न जिलो में जन सेवा केंद्र खोलने का लाइसेंस देने वाली  सरकार द्वारा निर्धारित कंपनियाँ –

जन सेवा केंद्र ओपन करने के लिए आपको अपने जिले के District Service Provider के वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा! तभी आप इसके लिए अप्लाई कर पाओगे! लेकिन उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए!की आपके जिले में वो कौन सी कंपनी है!

जो इसका लाइसेंस प्रदान करती है!मै यह उत्तर प्रदेश के सभी जिलो की तथा उसके District Service Provider की लिस्ट दे रहा हूँ! आप यहाँ से आसानी से जान सकते है! कि आपके जिले में कौन सी कंपनी जन सेवा केंद्र का लाइसेंस देती है!

VLE Registration Link (Apply for new CSC under CSC  Scheme)
Sr.No District Service Provider (DSP) Name URLs
1 VAYAM Technologies Limited https://upcsc.vayamtech.com
2 SREI Infrastructure Finance Limited https://retail.sahaj.co.in/web/guest/registration
3 India Power Corporation Limited https://ipcl.sahaj.co.in/web/ipcl/registration
4 CSC e-Governance Services India Limited https://edistrictup.csccloud.in/
5 Center for Technology and Entrepreneurship Development http://upctedcsc.in/pages/VLERegister/register.aspx
6 CSC WiFi Chaupal https://edistrictup.csccloud.in/wifichoupal/default.aspx
7 BLS International Services Limited http://upcscbls.com
8 KND Engineers and Consultants (India) Private Limited http://test.e-knd.in/vleregistration.aspx
9 CMS Computers Limited http://cmscsconline.co.in/upcsc/cscinfo/vleenquiryorapplicationform.aspx
10 ITI Limited https://up.iti-eseva.com/
11 I-Net Secure Lab https://up.inetcsc.com/
12 Nekton India Private Limited http://nektonit.com/applynewcsc.aspx
13 SNR eDATA Private Limited http://183.82.97.106:81/Home.aspx

जन सेवा केंद्र अप्लाई ऑनलाइन (How To Apply Jan Sewa Kendra ) –

अगर आपने ऊपर बताये गये सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ा है! और आप भी जन सेवा केंद्र ओपन करने के बारे में सोच रहे है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है! आप उन निर्देशों का पालन करके आसानी से जन सेवा केंद्र के लिए अप्लाई कर सकते है!-

  • अप्लाई करने के लिए पहले आपको अपने राज्य की  e district की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब वहाँ पर आपको अपने जिले में अधिकृत जन सेवा केंद्र का लाइसेंस प्रदान करने वाली कंपनी को search करना है!
  • इसके बाद कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर अपनी सारी डिटेल्स! और सभी लगने वाले documents को सही सही से फिल करना है!
  • इसके बाद आपको लगने वाली fess को भी pay करना है !
  • पेमेंट्स होने के बाद आपको अपना application फॉर्म सबमिट कर देना है!
  •  सबमिट होने के बाद आपके application फॉर्म की जाच होने के बाद! आपको जन सेवा केंद्र का लाइसेंस मिल जाता है!

https://youtu.be/hW4yzlnI2xc

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

जन सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगता है?

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए कुछ भी पैसा सरकार की तरफ से नही लिया जाता है! जो कुछ भी पैसा लगता है वह कंपनी लेती है जो की आपको लाइसेंस प्रदान करती है!

जन सेवा केंद्र में क्या क्या काम होता है?  

इसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही! योजनाओ जैसे आधार कार्ड ,आय ,जाति ,निवास तथा और भी बहुत सारे काम होते है!

सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज 
  • आधार कार्ड
  •  पहचान पत्र, पैनकार्ड
  •  ड्राइविंग लाइसेंस (DL)
  •  चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
  •  पुलिस वेरिफिकेशन लेटर
  •  शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  •  पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Colourful)
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए? 

इसके लिए आपकी उम्र 18  या उससे अधिक होनी चाहिए!

 सहज जन सेवा केंद्र के लिए आपकी योग्यता के होनी चाहिए ?

इसके लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता 12 होनी चाहिए! अगर उससे ज्यादा है! तो और भी सही है!

क्या मैं अपनी पंजीकरण प्रक्रिया की स्थिति जान सकता हूँ?

पंजीकरण प्रक्रिया की स्थिति जानने के लिए आपको पोर्टल के होम पेज पर पंजीकरण टैब के तहत पंजीकरण की स्थिति स्टेटस  पर क्लिक करना होगा!

मैं पंजीकरण या रोल आउट शुल्क का भुगतान कैसे करूं?

पेमेंट  दिए गये  विकल्पों में से किसी एक के माध्यम से किया जा सकता है जैसे! क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI

मेरे द्वारा फॉर्म सबमिट किए जाने के बाद सहज मित्र आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने में कितना समय लगेगा?

पंजीकरण की प्रक्रिया हो जाने के बाद ! एक 16 अंकों की अस्थायी आईडी उत्पन्न होती है! यह सहज मित्र आईडी 3 कार्य दिवसों के भीतर उत्पन्न हो जाती है!

क्या मुझे पंजीकरण के समय अपना केवाईसी विवरण अपलोड करने की आवश्यकता है?

हां आपके केवाईसी दस्तावेज अनिवार्य हैं! और आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी पंजीकरण! के दौरान केवाईसी दस्तावेजों के साथ दोनों एक ही तरह होनी चाहिए!