CSC ID Registration क्या है
csc एक डिजिटल पोर्टल है जिस पर की बहुत सारी service उपलब्ध है जोकि आप लोगो को प्रदान करके आप पैसे को earn कर सकते है csc का पूरा नाम CSC E-governance Services India Limited है जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ को ग्रामीण क्षेत्र तक पहुचने के लिए काम किया जाता है
वर्तमान में इस पोर्टल पर आधार कार्ड पैन कार्ड इसके अलावा किसान मानधन योजना ,pm किसान योजना,आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड ,पेंसन योजना ,scholarship,राशन कार्ड,बैंकिंग सेवाये इसके अलावा बहुत सी प्राइवेट सेवाए उपलब्ध है जोकि आप लोगो में प्रदान कर के महीने के 25000 से 50000 रुपये कमा सकते है
भारत सरकार के Ministry Of Electronics and Communication विभाग के अधीन काम करने वाली संस्था CSC E-governance Services India Limited द्वारा भारत सरकार की अनेको लाभकारी सरकारी योजनाओ का लाभ ग्रामीण आंचलिक इलाको में गरीब और पिछड़ी जनता को अपने द्वारा चलाई जा रही सारी योजनाओ का लाभ पहुचना है
इसके साथ ही साथ वर्तमान में ऐसे बहुत सारे सरकारी और गैर सरकारी योजनाये चल रही है जिसमें अगर आप काम करते है तो आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है
सी एस सी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से गाँव अथवा शहरो में रहने वाला कोई भी व्यक्ति सरकार के साथ मिल कर बिलकुल मुफ्त में New CSC Center खोल सकता है! और हर महीने अच्छी खासी कमा सकता है!
और सरकारी व गैर सरकारी सेवाओ के माध्यम से अपने गाँव के विकास में योगदान दे सकता है! किन्तु इसके लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को एक CSC TEC नामक आवश्यक एग्जाम पास करना होता है!
आज इस पोस्ट में New CSC Registration and CSC Registration Status, Commission, Eligibility, Apply CSC Center Online 2021 खोलने के बारे में पूरी जानकारी देंगे!
What is CSC Center
CSC CENTER भारत सरकार के Ministry Of Electronics and Communication के द्वारा संचालित की जाने वाली एक संस्था है! यह आईटी विभाग भारत सरकार व अन्य राज्यों द्वारा जन कल्याण के लिए चलायी जाने वाली योजनाओ के क्रियान्वन व गैर सरकारी कंपनियों द्वारा दी जानी वाली
Services and Product को आम जनता तक पहुचाने के लिए! देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 1 Common Service Center खोलती है! जिसका सञ्चालन उसी गाँव में रहनें वाले लड़के या लडकियों द्वारा किया जाता है!और इनको Village level Entreprenuer यानी CSC Vle कहा जाता है!
जो गाँव के लोगो के लिए सरकार व अन्य संस्थाओ द्वारा दी जाने वाली सुविधाए पहुचता है! और उसके बदले अपना कमीशन अर्जित करता है! प्रत्येक CSC Center संचालक अपने द्वारा किये गए Transaction के हिसाब से हर महीने लगभग 25 हजार से 50 हजार रूपये की कमाई करता है!
सी एस सी सेण्टर आवेदन फीस कितनी है ?(CSC registration online fee)
ऑनलाइन csc सेण्टर के आवेदन के लिए आपको आपको कोई भी शुल्क नही देना होता है! यह बिल्कुल फ्री होता है! इसके आवेदन के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है!
किन्तु आपको अब नए नियमो के अनुसार CSC TEC कोर्स में पंजीकरण कर परीक्षा पास करनी होती है! और इसके लिए एक एग्जाम होता है! जिसकी आपको एग्जाम फीस देनी होती है! जोकि लगभग 1480 रुपये है!
Key Highlights of CSC Digital Seva Kendra
Name of Article | CSC Digital Seva Centre |
Offered by | Central Government |
Beneficiaries | Indian |
Objective | To Provide Various Kinds of Online Services |
Official Website | Click Here |
Year | 2021 |
CSC Digital Seva Registration के तहत सरकार कौन कौन सी सेवायें प्रदान करती है ?
सरकार csc द्वारा बहुत सी सेवाए ऑफर करती है! अब तक CSC Portal पर लगभग 400 से भी ज्यादा सरकारी व गैर सरकारी सर्विसेज उपलब्ध है!इसके साथ ही बहुत सारे प्राइवेट काम भी आप कर सकते है! सरकार द्वारा चलाई जा रही! बहुत सी योजनाये है! जिनकी जानकारी के लिए निचे बताई जा रही है!
Digital Seva Portal Services
- Economic Census Services
- CSC Banking Portal / Bank BC
- District Manager Mobile Number
- CSC Locator
- Vle CSC Profile Update
- CSC Certificate Download
- Digital Seva Portal CSC
- Insurance Services
- Loan Services CSC
Aadhaar Services
- Aadhar Demographic Services
- Aadhaar Mobile Update
- Best finger Detection
- Aadhar ekyc PVC print
Agriculture Services
- Agricultural Mechine Store
- Online Store
- Former Registration
- Market Place
Banking And Pension
- Basic Banking Coures
- Life Certificate (LIC)
- Pin Pad Device Payment Services
- Rap Registration
Education Services
- SCLM Registration
- SCLM Admission
- Tally Certification
- eLegal Consultancy
Government Services
- Birth and Death Application
- Forest Services
- Online Fir
- Ration card Services
Skills
- CAD Registration
- Self Animation Course
- Training Courses
- Digital Unati
Travels
- Bus Ticket Booking
- Flight Ticket Booking
- Darshan Ticket Booking
Insurence Services
- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna
- Farmer Package Policy
- Life Insurance
- Personal Accidental
Electricity Services
- Online Bill Payment
- RAPDRP Online Bill Payment
- Non RAPDRP Online Bill Payment
Others Services
- PVC Card and Biometric Device
- Pradhan Mantri Awas Yojana
- Jeeevan Pramaan
- NIELIT Facilitation Centre
Eligibility For New CSC Digital Seva Center Registration
यदि आप CSC ID Registration Full Process 2021 के लिए अप्लाई करने वाले है! तो आपको आवेदन करने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए आएये जानते है! –
- आवेदक को सीएससी टीईसी कोर्स पास होना चाहिए!
- आवेदक को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कम से कम 10 वीं या 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना! चाहिए!
- एक अच्छा सा कंप्यूटर होना चाहिए!
- कम से कम 120 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव!
- और सीडी/डीवीडी ड्राइव के साथ 512 एमबी रैम!
- लाइसेंस प्राप्त Windows XP-SP2 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम वाला एक UPS PC!
- scanner होना चाहिए! CSC ID Registration Full Process 2021
Documents For CSC Registration?
- आवेदक की फोटो
- कोई एक आईडी प्रूफ
एड्रेस प्रूफ - चेक/पासबुक/बैंक खाते की रद्द की गई प्रति का विवरण
- आपके centre की जियो टैगिंग के साथ अंदर और बाहर की तस्वीर
- शैक्षिक प्रमाणपत्र / शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- CSC Tec कोर्स सर्टिफिकेट//CSC ID Registration Full Process 2021
सी एस सी सेण्टर के लिए सरकार द्वारा दिशा निर्देश –
वर्ष 2021 में केंद्र सरकार द्वारा csc सेण्टर खोलने के लिए गाइड लाइन जारी की गई है आपको csc vle के application फॉर्म भरने से पहले गाइड लाइन को सावधानी पूर्वक पढ़ लेना चाहिए तो आएये देखते है क्या क्या है गाइड लाइन्स –
- सीएससी सिस्टम से गैर-कार्यात्मक आईडी हटाना
- शहरी क्षेत्र में सीएससी को एक महीने में 100 TXN पूरा करना होगा
- ग्रामीण क्षेत्र में CSC को एक महीने में 50 TXN पूरा करना होगा
- केवल पंजीकृत स्थान से संचालित करें।
- पेशकश की गई सभी सेवाओं की मूल्य सूची प्रदर्शित करें

NEW CSC CENTER के लिए TEC CERTIFICATE NUMBER कैसे मिलेगा
दोस्तों नये अगर आप नया csc centre के लिए अप्लाई करना चाहते है! तो आपको जानकारी के लिए बता दू की अब भारत सरकार नये csc centre ओपन करने के लिए एक एग्जाम लेती है!
अगर आप उस एग्जाम को पास हो जाते है! तो आपको csc centre के अप्लाई करने के लिए एक id और पासवर्ड मिल जाता है! उसी की मदत से आप csc के लिए अप्लाई कर पाते है! ///CSC ID Registration Full Process 2021
How to Join CSC Telecentre Entrepreneur
दोस्तों csc tec कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आपको जो स्टेप्स फॉलो करने है! वो मै नीचे बता रहा हूँ! आप उन स्टेप्स की मदत से आप आसानी से register कर पाएंगे
- सर्व प्रथम http://www.cscentrepreneur.in पर जाए!
- फिर वेबसाइट पर दिए गए Login With Us वाले लिंक पर क्लिक करे!
- और फिर यदि आप एक vle है तो Login With Digital Seva Portal पर क्लिक करे!
- यदि आप एक आम नागरिक है और vle बनाना चाहते है तो Login As Guest पर क्लिक करे!
- फिर अपनी जानकारी साझा करे और कोर्स के module पढ़े!
- और कोर्स पूरा होने के बाद फाइनल एग्जाम दे!
यह भी पढ़े –PM kisan new registration,स्टार्ट ऐसे कराएँ रजिस्ट्रेशन मिलेगा पूरा पैसा
What is CSC Vle Code In CSC Registration
देश की लगभग प्रत्येक ग्राम पंचायत में CSC Vle बनाये जा चुके है! और जिसके कारण अब सरकार ने नागरिको के लिए Online New CSC Registration पर रोक लगा दी गयी है! किन्तु अभी कुछ दिन पहले CSC Team द्वारा निष्क्रिय CSC Vle जो कम से कम पिछले 6 माह से CSC Digital Seva Portal पर काम नहीं कर रहे है! या उन्होंने अपना CSC Center Close कर दिया है! तो उनका CSC id Delete कर उनकी जगह उस गाँव से किसी Active और CSC Id को उपयोग करने के इच्छुक Vle को CSC District Manager द्वारा Delete किये गए CSC Id अथवा CSC ग्राम पंचायत Vle Code के जरिये उसी ग्राम पंचायत से नए Vle Registration कर नया CSC Id जारी किया जाएगा!

How to Register For CSC Vle Online
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको जो जो स्टेप्स फॉलो करने होते है! वो सब आपको बताया जा रहा है! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके! आसानी से CSC ID Registration Full Process 2021 के लिए अप्लाई कर पाओगे –
- सबसे पहले https://register.csc.gov.in/ पर जाए
- New Registration पर क्लिक करे
- अपना आधार से लिंक Mobile number / Email Id दर्ज करे
- यहाँ आपको आधार वेरिफिकेशन करना होगा – Using OTP, Fingerprint
- Fill Your Personal, Educational, Location, Infrastructure Details
- Review Your Application Form
- इसके बाद आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होता है
- सबमिट करने के बाद एक referel आईडी आपको मिलती है
- इसके साथ ही आपके बिल की recipt आपको e mail के जरिये मिल जाती है
- अब आपको application फॉर्म को recipt से डाउनलोड करना होता है
- और एक प्रिंट आउट लें और आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि सहित सभी दस्तावेजों को स्वयं
- सत्यापित करें।
- इसको अपने जिले के सीएससी जिला प्रबंधक को जमा करें
यह भी पढ़े –high security number plate online registration ऐसे करें,नहीं तो भरना होगा इतना चालान
CSC Operator id Registration 2021
अगर आप एक CSC Vle बन चुके है! तो आप अपने CSC Digital Seva Portal के माध्यम से अपने Center पर काम करने वाले आपरेटर का एक यूनिक आईडी क्रिएट कर सकते है! जिसके माध्यम से उन्होंने कितना काम किया है! ये सब जानकारी रखने में आसानी होगी और आपको इसके लिए अपना CSC ID and Password भी Share करने की जरुरत नहीं होगी!/CSC ID Registration Full Process 2021
CSC Registration For Self help Group SHG
- आप CSC SHG Code में माध्यम से भी New CSC id Registration कर सकते है!
- Self Help Group कुछ लोगो विशेषकर महिलाओ द्वारा बनाया गया समूह होता है! जिसका उद्देश्य साथ आकर
- अपने जीवन में सुधार करना होता है!
- ग्रामीण भारत में गरीबी, अशिक्षा, स्किल, और जीवन के बेहतर बनाने हेतु बैंक लोन लेना या कारोबार करने के लिए
- SHG का गठन किया जाता है!
- Self Help Group के Registration के लिए कम से कम 10 महिलाये अपने लिखित आवेदन के साथ Block में
- BDO के समक्ष प्रस्तुत होकर!
- अपना Self Help Group पंजीकरण करवा सकती है, और यदि उनमे से कोई अपना बिजनेश करना चाहे तो बाकी
- सब मेम्बर उसकी मदद करेंगे!
- Self Help Group के सदस्य समूह के माध्यम से Grocery shop, Candle Making, Zari Work, Sewing
- machine Work सिलाई कढाई, आदि के साथ Banking व स्वयं का कोई अन्य बिजनेश जैसे CSC Common
- Service Center खोलना आदि भी कर सकती है!
- समूह में प्रत्येक सदस्य अपनी मासिक कमाई में से कुछ पैसे सेविंग करके समूह के खाते में जमा करती है!
- और इकट्ठे हुए पैसे अथवा बैंक द्वारा मिले लोन के द्वारा अपना बिजनेश शुरू कर अपनी गरीबी को दूर करती है!
- और समूह की महिलाये गाँव में महिलाओ के विकास व ग्राम सभा इलेक्शन आदि में महिलाओ की सहभागिता को प्रोत्साहित करती है!
- 15 सदस्यों से कम वाले समूह को Below Average and 15 सदस्यों से ज्यादा वाले समूह को Above Average समूह से परिभाषित करते है!
- बहुत से बैंक Self Help Group को बहुत आसानी से व कम ब्याज पर लोन देते है!
- कुछ प्रदेश सरकारे BC Sakhi योजना के भीतर SHG की महिलाओ को Bank Bc Sakhi बनाने के साथ उन्हें 4000 रूपये प्रति माह का Sallary भी देती है!
RDD Code For CSC Vle Registration 2021
New CSC Vle Registration 2021 में एक नया प्रकार का Vle registattion चालू किया गया है! जिसमे की आप सभी RDD Code के माध्यम से एक नया CSC Center Registration कर सकते है! पर यहाँ पर ध्यान ये देना है की RDD Code के माध्यम से CSC Center लेने के लिए Government के Rural Development Department से सम्बन्ध होना आवश्यक है! इसलिए इसके भीतर Individual Regitration अनुमति नहीं है! केवल Rural Development Rdd के लिए पजीकृत सरकारी संस्थाए की इसके लिए आवेदन कर सकती है
यह भी पढ़े –credit card kaise banaye,अब स्टूडेंट्स भी बनवा सकेंगे क्रेडिट कार्ड
How to check CSC Application Status
सी एस सी रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन CSC Head Office / State Office में Quality Check के लिए भेजा जाता है! और आवेदक द्वारा दिए गए विवरण की जाँच करने के बाद उसे 12 अंको का एक Unique CSC Id Allot किया जाता है! जिसके उपयोग से CSC Vle तमाम सरकारी व गैर सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकता है! किन्तु यदि CSC Vle Id Registration के लिए Apply करने के बाद अभी तक CSC Id प्राप्त नहीं हुआ है तो CSC Application ID Status की स्थिति की जानकारी कर सकते है!CSC ID Registration Full Process 2021
- सर्व प्रथम http://Register.csc.gov.in पर जाए
- Official Website पर दिए Apply Section के भीतर दिए
- Status Check वाले विकल्प पर क्लिक करे
- और CSC Application Status की जानकारी के लिए Application Reference Id व Captcha Code दर्ज करे
- आपके CSC Vle Registration Application Status की जानकारी दिखाई दे जाएगी
यह भी जाने – CSC क्या है इसके सेण्टर के लिए ऐसे करे आवेदन और लाखों रूपये कामये
CSC Re Registration Process
आप एक Apna CSC Portal Vle है! तो आपको यह जरुर जानना चाहिए की CSC SPV द्वारा CSC 2.0 योजना के तहत अपने Official Portal का नाम बदल कर DigitalSeva.gov.in कर दिया है! अब यदि आप एक पुराने CSC Vle अर्थात Apna.csc.gov.in के User है!
तो आपको CSC re registration Portal Register.csc.gov.in के माध्यम से अपना CSC Vle Re Registration portal करना अनिवार्य है!
बिना Re Registration प्रक्रिया के कोई भी CSC Vle Digitalseva.csc.gov.in पोर्टल को Use नहीं कर सकते है! अधिक जानकारी के लिए अपने CSC District Manager से संपर्क करे अथवा पढना जारी रखे! या csc.gov.in पर विजिट करे!
यह भी पढ़े –अब अपने नजदीकी CSC सेंटर पर भी आधार कार्ड अपडेट करा सकेंगे
How to Apply CSC Digital Seva Registration Online 2021
सी एस सी सेण्टर खोलने की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के जरिये ही CSC Center 2021 खोला जा सकता है! और यह पूरी तरह से निशुल्क है! और इसको अप्लाई करने में होने वाले स्टेप को नीचे बताया जा रहा है आप इन स्टेप से आसानी से अप्लाई कर सकते है CSC ID Registration Full Process 2021-
- नये सी एस सी सेण्टर खोलने के लिए सबसे पहले Register.csc.gov.in पर जाए
- वेबसाइट पर जाने के बाद Apply Now पर क्लिक करे
- Application Type में CSC Vle, SHG Code, RDD Code पर क्लिक करे
- यहाँ पर Addhar No, Mobile Number, Email id भरे
- अब यह पर अपने आधार OTP अथवा Fingerprint के माध्यम से सत्यापित करना होगा
- अगले स्टेप्स में Personal Details, Educational and Infrastructure Report जैसी सारी
- इसके बाद अपने सेण्टर की फोटो व दस्तावेज अपलोड करे
- आवेदन फॉर्म में दी गयी जानकारी की जाँच कर ले
- सभी जानकरी भरने के बाद आपने आवेदन फॉर्म को Final Submit करे
CSC Vle Profile Update, CSC Vle KYC Update कैसे करें ?
अगर अपने application फॉर्म भरते समय application फॉर्म में कुछ डिटेल्स ऐसी डाल दी! जिसे आप बाद में बदलना चाहते है! अथवा आप अपनी csc vle kyc को अपडेट करना चाहते है! तो आपको बता दें! की आप किसी भी समय अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर सकते है!
और kyc को भी अपडेट कर सकते है! परन्तु आपको बता दें की अगर अपने एक बार अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर दिया है तो आप दोबारा अपनी प्रोफाइल 60 दिन बाद ही अपडेट कर पाओगे!
महत्वपूर्ण Links
Official Website | CLICK HERE |
Check Application status | CLICK HERE |
How To Fill Form Live Video | CLICK HERE |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |