Jan Aushadhi Kendra जानें जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया और फ़ायदे

Jan Aushadhi Kendra Kaise Khole : Pradhan Mantri jan aushadhi kendra apply online | जन औषधि केंद्र खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया | How to apply for Jan Aushadhi Kendra | PM Jan Aushadhi Kendra Yojana website | benefits of pradhan mantri Jan Aushadhi Kendra | How To Locate Jan Aushadhi Kendra Near Me | Jan Aushadhi Medicine Price List PDF | Jan Aushadhi Registration Application Form | PM Jan Aushadhi Helpline Number |

PM Jan Aushadhi Kendra Yojana Details In Hindi :

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि देश के अन्दर भारत सरकार द्वारा देश के आम लोगों के साथ साथ गरीब! कल्याणकारी अनेकानेक योजनायें चलायी जा रही हैं! जिनका उद्देश्य देश की आम गरीब जनता को फायदा पहुँचाना और लोगों को रोजगार प्रदान करना है!

ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार द्वारा गरीब जनता के लिए चलायी जा रही है जिसका नाम प्रधानमंत्री जन औषधि योजना है! जिसमें लोगों को मार्किट से 60 या 70 % कम रेट पर मेडिसीन उपलब्ध कराने के उद्देश्य! से केंद्र सरकार जल्द ही पुरे भारत देश में लगभग 1 हज़ार से भी ज्यादा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलेगी! जन औषधि योजना के तहत आप कम लागत में अपना कोई काम करना चाहते है तो आपको यह बात! जानकर आश्चर्य होगा कि आप सिर्फ 2 लाख रूपये से जन औषधि केंद्र को खोल सकते है!

विशेष रूप से इस योजना का उद्देश्य गरीबों और वंचितों के लिए सस्ती कीमतों पर उपलब्ध गुणवत्ता वाली दवाइयाँ उपलब्ध कराना है! जो कि देश के अन्दर “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों ” के माध्यम से किया जा रहा है! ताकि स्वास्थ्य सेवा में होने वाले खर्च को कम किया जा सके और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी सभी तरह की दवाईआं सस्ते दामों पर ले सकें!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम लोग प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की ऑनलाइन आवेदन! प्रक्रिया, जन औषधि केंद्र के लाभ एवं फायदों के बारे में को जानेंगे! साथ ही जन औषधि केंद्र खोलने के लिए क्या योग्यता और एलिजिबिलिटी चाहिए उसके बारे में भी बात करेंगे!

यह भी पढ़ें – Ayushman Bharat Yojana नया पोर्टल लॉन्च घर बैठे बनाये हेल्थ कार्ड

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र के मुख्य लक्ष्य :

Objective of Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra Yojana : प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत! आम नागरिकों को इन सभी मेडिसीन के बारे में बताना तथा! नागरिकों को यह भी बताना की यह दवाइयाँ अच्छी क्वालिटी तथा बहुत सस्ती है!

  • जन औषधि योजना के तहत सरकार नागरिकों को 60 से 70 % कम रेट पर मेडिसीन मुहैया कराएगी! तथा सरकार पूरे भारत देश में लगभग 1 हज़ार जन औषधि केंद्र खोलेगी!
  • इस योजना के तहत लोगों को यह भी बताना ज़रूरी है की ये दवाइयाँ उन्हें मार्किट में आसानी से मिल जाएँगी!
  • योजना का मुख्य लक्ष्य है की नागरिकों को बताना की जेनरिक दवाइयाँ, ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में कम! कीमत पर उपलब्ध हो रही है तथा उन्हें ये भी बताना! की जैसे ब्रांडेड दवाइंया काम करती है उसी तरह जेनरिक दवाइयां भी काम करती है!

भारतीय जन औषधि केंद्र परियोजना के लाभ Benefits of Bhartiya Jan Aushadhi Kendra Scheme :

अब हम आपको प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लाभ एवं फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं! प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत लोगों को जेनरिक दवाइयों के प्रति सचेत करने का काम भी जन औषधि के तहत होता है!

  • इस योजना के तहत बड़ी से बड़ी तथा घातक बिमारियों के इलाज के लिए जेनरिक मेडिसीन मुहैया करायी जाती हैं एवं यह दवाइयाँ उचित दरों एवं मूल्यों पर उपलब्ध होने के कारण लोगों के बजट में भी होती हैं!
  • Jan Aushadhi Yojna के तहत समय समय पर जेनरिक मेडिसीन मुहैया कराने की ज़िम्मेदारी भी जन औषधि केन्द्रों के तहत आएगी!
  • इस योजना के तहत कम रेट पर दवाइयाँ उपलब्ध कराने के साथ साथ क्वालिटी इस बात की भी पूरी गारंटी जन औषधि के तहत! विक्रेताओं तथा नागरिकों को दी!
  • जन औषधि केंद्र परियोजना के तहत जेनरिक मेडिसीन की सेल के लिए विक्रेताओं को भी क्वालिटी के प्रति सचेत! करने का काम जन औषधि के तहत होता है!
  • प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सरकारी हॉस्पिटल तथा डॉक्टर को भी जेनरिक दवाइयों को क्वालिटी के बारे में बताते हुए उन्हें मरीज़ को ये दवाइयाँ कागज़ पर लिख कर देना जरूरी है!

MSME Services

Name of the Title Micro, Small and Medium Enterprises
Name of the Post MSME Registration Portal 2024 से मिल रहें ढेरों लाभ: ऐसे करें अप्लाई
Online Apply Click here
MSME NIC Code MSME NIC CODE
Official Website Click here

जन औषधि केंद्र कौन खोल सकता है | Eligibility Criteria to Open Jan Aushadhi Center (Kendra)

  • कोई भी व्यक्ति गैर सरकारी संगठन / संस्था / सहकारी समिति जो राज्य सरकारों द्वारा मान्य हैं!
  • गैर-सरकारी संगठन / सोसायटी / ट्रस्ट / संस्था / स्व-स्वास्थ्य समूह, जिसे कम से कम! 3 साल के लिए कल्याणकारी गतिविधियों में संचालन का अनुभव है! और उसके पास केंद्र खोलने के लिए जगह एवं पैसों की व्यवस्था है!
  • बेरोजगार फार्मासिस्ट / मेडिकल प्रैक्टिशनर जिसके पास सेण्टर खोलने के लिए स्थान व् पैसों की व्यवस्था हो!
  • शर्तों की बात करें तो दुकान खोलने के लिए 120 वर्गफुट एरिया में दुकान होनी जरूरी है!
  • सेंटर खोलने वालों को सरकार की ओर से 650 से ज्यादा दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी!
  • आधार कार्ड एवं Pan Card की आवश्यकता केंद्र आवेदन के लिए अनिवार्य होती है!
  • अगर किसी संस्थान/NGO/हॉस्पिटल/चैरिटेबल संस्था द्वारा आवेदन किया जाना है! तो इसके लिए आधार कार्ड, Pan Card, का प्रमाणपत्र एवं पंजीयन प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी!
  • Jan Aushadhi केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम 120 स्क्वायर फ़ीट की जगह होनी चाहिए! आप चाहे तो किराये पे भी ले सकते है लेकिन सभी कागज़ात प्रस्तुत करने होंगे!
  • सक्षम प्राधिकारी से बिक्री लाइसेंस “प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र” के नाम पर ड्रग लाइसेंस!
  • कंप्यूटर ज्ञान के साथ एक फार्मासिस्ट का प्रमाण पत्र (फार्मासिस्ट का नाम, राज्य परिषद के साथ रजिस्ट्रेशन) आवश्यक है!
  • यह दिखाने के लिए की स्टोर चलने के लिए आपकी व्यापारिक आर्थिक स्थिति सही है! आपको कम से कम पिछले तीन सालों के ऑडिट दिखाने होंगे!
  • अगर आप अकेले आवेदक हैं तो आपको पिछले तीन सालों की बैंक स्टेटमेंट या! बैंक से लोन के लिए लिया हुआ सैंक्शन लेटर दिखाना होगा!

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन : 

How To Apply For PM Jan Aushadhi Kendra : यदि आप भी प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गयी जन औषधि योजना के अंतर्गत जन औषधि केंद्र लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • सबसे पहले आपको जन औषधि योजना की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा! आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद आपको Apply For Kendra का विकल्प शो होगा!
Jan Aushadhi Kendra
Jan Aushadhi Kendra
  • अब आपको Apply For Kendra के विकल्प पर क्लिक करना है जैसे ही आप अप्लाई फॉर केंद्र के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस नजर आएगा!
Apply For PM Jan Aushadhi Kendra
Apply For PM Jan Aushadhi Kendra
  • इस पेज से आप जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अवेलेबल लोकेशन को देख सकते हैं! साथ ही साथ यहाँ पर आपको Click Here For Apply का ऑप्शन भी मिल जाता है! जहाँ से आप जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन भी कर सकते हैं !
Check Available Location Under Jan Aushadhi Kendra
Check Available Location Under Jan Aushadhi Kendra
  • PM Jan Aushadhi Kendra के लिए आवेदन करने के लिए आपको Click Here For Apply के विकल्प पर क्लिक करना है! जैसे ही आप क्लिक हियर फॉर अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज फॉर्म ओपन हो जाता है! जहाँ से आप जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन कर सकेंगे!

Download PM Jan Aushadhi Yojana Application Form :

  • प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का फॉर्म डाउनलोड करें – Click Here
  • आधिकारिक वेबसाईट प्रधानमंत्री जन औषधि योजना – Click Here

जन औषधि सुगम एप्लीकेशन डाउनलोड करें :

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

प्रश्न 1. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तर. दोस्तों प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-8080 है!

प्रश्न 2. क्या प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं ?

उत्तर. हाँ आप परियोजना के अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं!

प्रश्न 3. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत दवाइयाँ कितनी छूट पर मिलती हैं ?

उत्तर. यदि आप प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत जन औषधि केंद्र से दवाइयाँ खरीदते हैं तो आप! अन्य ब्रांड्स एवं कंपनियों की तुलना में दवाइयों पर 50% से लेकर  90% तक की बचत कर सकते हैं!

प्रश्न 4. जन औषधि मेडिकल प्राइस लिस्ट पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें ?

उत्तर. अगर आप जन औषधि योजना के अंतर्गत जन औषधि मेडिकल प्राइस लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं! तो प्राइस लिस्ट डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें! यहाँ से आप सभी दवाइयों के दाम यानी कि मूल्य जान सकते हैं ! Download Jan Aushadhi Medical Price List – Click Here

प्रश्न 5. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक को उचित मूल्य पर गुणवत्ता युक्त दवाइयाँ उपलब्ध कराना है! साथ ही साथ लोगों को इस योजना के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना है!

प्रश्न 6. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत जेनेरिक दवाओं के लेने से मरीज को क्या लाभ है ?

उत्तर. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत जेनेरिक दवाओं के लेने से मरीज अपनी दवाओं पर होने वाले खर्च को! कई गुना कम कर सकता है क्योंकी दवाइयाँ सस्ती दरों पर उपलब्ध होती हैं!

प्रश्न 7. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत अपने निकट के जन औषधि केंद्र की जांच कैसे करें ?

उत्तर. अगर आप प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत अपने निकट के जन औषधि केन्द्रों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! अथवा आपके निकट में कौन कौन से जन औषधि केंद्र हैं इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो दिए जा रहे लिंक की सहायता से अपने शहर में मौजूद सभी जन औषधि केन्द्रों की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं! इसके लिए आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा और! अपना राज्य और शहर फिल करके सर्च करना होगा ! Click Here For Locate Jan Aushadhi Kendra Near Me