Ayushman Bharat Health ID Card कैसे डाउनलोड करें

आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जा रहा है ! जिसमें की आपके हेल्थ की पूरी जानकारी मौजूद रहती है ! हेल्थ आईडी कार्ड सभी भारतीय लोगो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होने वाला है ! भविष्य में इस Health Card की मान्यता Health Sector में आधार कार्ड की तरह होने वाली है ! सरकार द्वारा Ayushman Bharat Health ID बनवाने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिको के health का डेटाबेस तैयार करना है ! Ayushman Bharat Health ID Card

और फिर भविष्य में उसी आधार पर हेल्थ सेक्टर में नई नई योजनाये सरकार के द्वारा शुरू की जाएगी ! जिसमें इन Digital Health Id Card धारको को लाभ लेने में प्राथमिकता दी जाएगी ! तो अगर आपने भी अपना Digital Health Card बनवा रखा है !और आप अपना Digital Health ID Card Download करना चाहते है ! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Digital Health ID Card Download Step By Step Process बताने वाले है ! बस आप अंत तक हमारे साथ बने रहें ! Ayushman Bharat Health ID Card

Union Bank Services

उत्पाद का नाम यूनियन डिजिटल बचत खाता (यूडीएसए )
पात्रता कोई भी निवासी व्यक्ति अपने नाम से यूनियन डिजिटल सेविंग्स अकाउंट (यूडीएसए) खोल और संचालित कर सकता है। संचालन के लिए संयुक्त खाते या संयुक्त शासनादेश की अनुमति नहीं है।
खाता खोलने का प्रकार इंटरनेट बैंकिंग, यू-मोबाइल ऐप और शाखा के माध्यम से।
औसत मासिक शेष राशि कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है क्योंकि खाता शून्य शेष के साथ खोला जा सकता है।
प्रति माह नकद जमा सीमा खाते में किसी भी नकद जमा के लिए नकद जमा शुल्क लागू होगा। शुल्क रु.1/-+ जीएसटी प्रति हजार (रु.1000 से अधिक के नकद जमा हेतु रु.500/- से अधिक की राशि को रु.1000/- माना जाएगा.)
गैर-बेस शाखा/बेस शाखा में प्रति दिन नि:शुल्क स्व-नकद निकासी सीमा गैर-बेस शाखाओं में नकद आहरण (स्वयं) रु.25000/- तक की अनुमति है, बेस शाखा में नकद आहरण के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है।एक महीने में बेस और गैर-बेस शाखा के लिए अधिकतम 3 निकासी की अनुमति है, जिसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त लेनदेन के लिए रु.10 + जीएसटी का शुल्क लगाया जाएगा।
डेबिट कार्ड का प्रकार क्लासिक कार्ड
डेबिट कार्ड शुल्क जारी करने का प्रभार – निशुल्कवार्षिक रखरखाव शुल्क - लागू शुल्क के अनुसार
अपने बैंक के एटीएम का उपयोग 5 लेनदेन (वित्तीय + गैर-वित्तीय) प्रति माह निःशुल्क
दूसरे बैंक के एटीएम का उपयोग महानगरों में प्रतिमाह 3 लेनदेन (वित्तीय + गैर-वित्तीय) या अन्य केंद्रों पर प्रति माह 5 लेनदेन (वित्तीय + गैर-वित्तीय) निःशुल्क हैं
एटीएम नकद निकासी सीमा रु.25000 प्रतिदिन
पीओएस सीमा रु.50000/- प्रति दिन
खाते के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर रु.5 लाख निशुल्क
डेबिट कार्ड के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु)* रु.2 लाख निशुल्क
चेक बुक जारी करना सामान्य बचत खाते पर लागू प्रभार।
यू-मोबाइल, यूपीआई, भीम, नेट बैंकिंग आदि जैसे डिजिटल चैनलों के माध्यम से जावक प्रेषण शुल्क शाखा से - कोई शुल्क नहींसभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से-कोई शुल्क नहीं
संग्रहण/स्थायी निर्देश/ऑटो स्वीप के लिए डीडी/बाहरी चेक की खरीद के लिए प्रभार जैसा कि सामान्य बचत खाते पर लागू होता है
खातों का मासिक विवरण बिना किसी शुल्क के ई-मेल द्वारा भेजा जाएगा।

हेल्थ कार्ड के उद्देश्य –

हेल्थ कार्ड लोगो के health से जुडी बहुत सी जानकारी रखता है! जिस में की आपको क्या बीमारी है !और आपने क्या क्या टेस्ट कराए है और साथ ही साथ यह पता चलता है! की आपका कितना इलाज हुआ है ! और साथ ही साथ आपको कौन सी दवा की सलाह दी गयी है ! आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड दिखने में बिल्कुल आधार कार्ड जैसा होता है ! हमारे प्रधानमंत्री मंत्री जी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का सुबारम्भ 27 मई को किया था ! इस हेल्थ कार्ड को परिवार के सभी लोग बनवा सकते है !

इस हेल्थ कार्ड को बनवाने के लिए एक जरुरी दस्तावेज होता है ! और वो जरुरी दस्तावेज ये होता है ! की आपको अपने आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लगा होना चाहिए ! तभी आप ये आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनवा सकते है ! क्योंकि जब हम वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन करते है ! तब हमारे फ़ोन पर otp आता है! और  यही  otp  हमे डालना होता है ! तब आगे की डिटेल्स फिल करनी होती है !Ayushman Bharat Health ID Card

आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ ID कार्ड डाउनलोड कैसे करे ? Quick Process

Health Id Card Download करने के लिए जो भी स्टेप्स फॉलो करने पड़ते है ! वो सब नीचे बताये जा रहें है ! आप इन्हें फॉलो करके अपना Health ID Card डाउनलोड कर सकते है ! -Ayushman Bharat Health ID Card

  • हेल्थ कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपको वेबसाइट का लॉग इन पेज शो होता है ! जो की कुछ इस तरह से दिखाई देता है !

Ayushman Bharat Health ID Card

  • यहाँ पर आपके सामने दो आप्शन शो होते है Mobile और  ABHA number इन दोनों में से आपको किसी एक आप्शन को सेलेक्ट करके आगे बढ़ना होगा !
 ABHA number से हेल्थ कार्ड डाउनलोड 
  • अगर आप ABHA number का चयन करते है ! तो आपको ABHA number और  Year Of Birth फिल करके I’M Not Robot के आप्शन पर क्लिक करके आगे Continue के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • अगले पेज में आपको Login via Aadhar/Mobile OTP पर क्लिक करके Otp की मदत से लॉग इन करना होता है !
  • लॉग इन होने के बाद आपके सामने आपका Health ID Card खुलकर आ जाती  है !
  • आपको Download Health ID Card के आप्शन पर क्लिक करके आपको हेल्थ कार्ड डाउनलोड कर लेना होता है !
Mobile Number से हेल्थ कार्ड डाउनलोड 
  • मोबाइल से डाउनलोड करने लिए आपको Login Using के आप्शन में  Mobile सेलेक्ट करना होगा !
  • इसके बाद आपको अपना Registered मोबाइल नंबर फिल करना होगा !
  • मोबाइल नंबर फिल करने के बाद आपको I’M Not Robot के आप्शन को टिक करना होता है !
  • अब आपको Continue के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाता है जिसको आपको वेरीफाई करना होता है !
  • otp वेरीफाई होने के बाद आपके सामने आपका Health Card Show हो जाता है !
  • इसके बाद Download Health Card के आप्शन पर क्लिक करके हेल्थ कार्ड डाउनलोड कर लेना है !

इस तरह से आप अपना Ayushman Bharat Health ID Card Download कर पाते है !

हेल्थ कार्ड बनवाने की पात्रता क्या है Eligibility For Health Card 

  • हेल्थ कार्ड के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए !
  • आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए !

आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड के लाभ  Benefits Of Digital health ID Card

आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड के बहुत से लाभ है इस कार्ड को बनवाने से होने वाले लाभ को आगे बताया जा रहा है !-Ayushman Bharat Health ID Card

  • इस एप्लीकेशन से आपके स्वास्थ्य का रिकॉर्ड सरकार के  पास होगा !
  • इस कार्ड में यह सुविधा होती है की आप किसी अन्य डॉक्टर से परामर्श ले पाएंगे !
  • अगर आप किसी भी हॉस्पिटल में एडमिट है ! तो प्रवेश से लेकर discharge तक आपको सारी जानकारी पेपरलेस तरीके से दी जाएगी !
  • सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह हेल्थ कार्ड बिलकुल मुफ्त है इसके लिए कोई पैसे नही लगते है !
  • इस कार्ड के बन जाने के बाद से फिर से दवा शुरू करने में आसानी होती है ! क्योंकि सारी पिछली दवा आपके कार्ड्स में save रहेंगीं!
  • जिससे डाक्टर पिछली दवा देख के उसी आधार पर दवा आगे चालू कर देते हैं !

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here