credit card new rules , new rules for debit and credit card , debit card new rules , rbi new rules for credit card , new rules for credit card,rbi new rules,credit card , rbi new debit and credit card rules 2022 ,rbi new guidelines for credit card , rbi new rules for card 2022 ,rbi new guidelines on credit card,credit cards
Credit Card New Rules
1 जुलाई से देश के केंद्रीय बैंक यदि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI क्रेडिट कार्ड जुड़े हुए नियमो में बदलाव करने जा रहा है ! केंद्रीय बैंक के द्वारा जारी की गयी नई गाइडलाइन्स के अनुसार क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियमो में बदलाव कर दिए गए है ! ये नए नियम 1 जुलाई 2022 से लागू किये जायेंगे ! अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए यह एक जरुरी खबर है ! ताजा जानकारी के अनुसार क्रेडिट कार्ड से पेमेंट के नियमो में परिवर्तन होने जा रहा है !
1 जुलाई से बदल जाएगा पेमेंट करने का नियम
1 जुलाई मतलब कल से ही लागु हो जाएगा और लागु किये गए ये नए नियम ! राज्य सहकारी और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को छोड़कर सभी बैंक पर लागू होंगे ! लगाये गए नए नियम के अनुसार अब क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक ! और वित्तिय संस्थान ग्राहक की बिना इजाजत कार्ड जारी नहीं कर सकेंगी !
यह भी पढ़े –Kisan Suvidha Portal : किसान सुविधा पोर्टल से लोग उठा रहे लाखों का लाभ जानें इसके फ़ायदे
बिलिंग साइकिल में बदलाव
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा जारी किये गए नए नियम में billing Cycling 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड का बिलिंग साइकिल महीने की 11 तारीख से शुरू होकर अगले महीने की 10 तारीख तक रहेगा !
यह भी पढ़े –Sukanya Yojana, 2022 में हुए बड़े बदलाव, जानें कैसे निकाल सकते हैं समय से पहले अपने पैसे
अनुरोध पर 7 दिनों में बंद करना होगा कार्ड नही तो लगेगा 500 जुर्माना
केंद्रीय बैंक के द्वारा जारी की गई नई गाइड लाइन्स के अनुसार ग्राहकों को भुगतान करने के लिए पर्याप्त समय दिया जायेगा ! पर्याप्त समय मिलने के बाद ही व्याज वसूला जायेगा ! इसके अतिरिक्त अगर कोई भी ग्राहक अपना क्रेडिट कार्ड निरस्त करने के बारे में यदि बैंक को बताता है ! तो 7 दिन के अन्दर बैंक को उसका क्रेडिट कार्ड बंद करना होगा अगर ऐसा नही होता है ! तो बैंक पर 500 रूपये का जुर्माना भी लगेगा !लेकिन यह तभी लागू होगा जब कार्ड पर किसी भी प्रकार का बकाया ना हो !
यह भी पढ़े –ATM Cash Withdrawal From UPI : अब यूपीआई से कर सकेंगे कैश निकासी जानें पूरा प्रोसेस
गलत बिल भेजने पर बनेगी जवाब देही
केंद्रीय बैंक के द्वारा जारी किये गए नए नियम के तहत बैंक या वित्तीय संस्थान ग्राहक को गलत बिल नहीं भेज सकते अगर होता है ! तो ऐसे स्थिति में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली संस्था को इसके लिए जवाब देना होगा !
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |