Anydesk क्या है और हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है. तो घबराइए नही आज के इस Post के
माध्यम से हम आपको Anydesk के बारे में सभी जानकारी देने वाले है. अगर आपके पास एक computer
या android फ़ोन है और आप चाहते है की अपने Computer को अपने android फ़ोन से कण्ट्रोल करे या अपने
android फ़ोन को Computer से तो ये बहुत ही आसानी से और कम समय में Anydesk के मदत से कर सकते है.
Anydesk से जुडी और भी बहुत सारी interesting tricks है जो हम अपने किसी भी android phone या pc में कर सकते है. तो चलिए बिस्तार से जाने की Anydesk क्या
यदि आप किसी के साथ काम करना चाहते हैं दो भिन्न कम्पयूटरों से पर एक ही सत्र में, या आपको सामान्यतः
एक कार्य करना है एक PC पर जो कि आपके घर या कार्यलय में नहीं है तो आपको एक अच्छे रिमोट नियंत्रण
टूल की आवश्यक्ता है जैसे कि यह।
AnyDesk रिमोट डेस्कटॉप एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो आपको सीधे अपने स्मार्टफोन से अपने डेस्कटॉप या
लैपटॉप पीसी को कनेक्ट करने की अनुमति देता है। चाहे आप एक अलग कमरे या अलग देश में हों, बस
कुछ ही क्लिक के साथ अपने डेस्कटॉप तक पहुँचें और अपने काम को अपने साथ ले जाएँ।
AnyDesk का उद्देश्य जितना संभव हो उतना आसान होना और आपको अपनी सामग्री से जोड़ना जैसे कि
आप बस अपने कंप्यूटर का उपयोग कर रहे थे।
Anydesk का इस्तेमाल कैसे करे
दोस्तों यदि किसी दूसरे के computer को अपने computer में चलना चाहते है तो नीचे दिए गये स्टेप फ़ॉलो करे
दोस्तों सबसे पहले दोनों computer में any desk सॉफ्टवेयर download करेइस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने
के बाद आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगा जिसमे आपको एक तरफ आपकी id दिख रही होगी और
दूसरी तरफ एक रिमोट डेस्क का ऑप्शन होगा जिसमे आप जिसका computer एक्सेस करना चाहते है
उसकी id डाले id डालने के बाद सामने वाला कंप्यूटर यूजर accept करेगा तभी आप उसका computer
अपने computer में चला पाएंगे एक बार एक्सेस मिलने के बाद आप उसमे जो फाइल ओपन करना चाहते
हो कोई भी कार्य कर सकते है
any desk Download करने के लिए नीचे दिए गये ऑप्शन लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करे
Download anydesk in laptop and Computer
Download anydesk android
AnyDesk के फायदे
इसके फायदे बहुत से हो सकते है और ये हम भी जानते है तो चलिए जानते है Anydesk के कुछ फायदे जो जिसका इस्तेमाल करके घंटो का काम मिनटों में कर सकते है.
1.अगर हमें किसी का Help करना होता है या किसी online service provider से contact करना होता है उन्हें कुछ
दिखाना ता है उस स्थिती में Anydesk बहुत ही कारगर साबित हो सकता है.
2.हमारे computer में live चल रहे हरकत हो कसी अन्य जगह से देख सकते है और use चला भी सकते है.
3.इसमें मदत से हम किसी दुसरे कंप्यूटर के एक छोटा file share भी कर सकते है.
4.100/kbps तक के कम speed में भी HD Quality का live डाटा Transfar कर सकते है.
5.ये जो भी डाटा किसी दुसरे computer को Transfar करता है वो encrypt होकर दुसरे computer में जाता है इससे security बरक़रार रहता है.
6.ये आपसे किसी भी प्रकार का verification करता जैसे Email, Name, Mobile Number, Location इत्यादि
AnyDesk के नुकसान
ये बात तो सभी जानते है की जिसके फायदे होते है उसके नुकसान भी होते है Anydesk के नुकसान कुछ ज्यादा
नही है फिर भी नुकसान है तो चलिए देखते है इसके नुकसान कौन-कौन से है.
मई 2018 में, जापानी साइबर सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो (cybersecurity firm Trend Micro) ने पता लगाया कि
साइबर अपराधियों ने एनीडेस्क के साथ एक नया रैंसमवेयर वेरिएंट तैयार किया है संभवतः इस रैंसमवेयर को
बनाने का वास्तविक उद्देश्य था चोरी करना
चाहे किसी भी प्रकार का कोई Software हो या Website Security का खतरा हमेसा बना रहता है वो चाहे Anydesk ही क्यों न हो
इस software अन्दर किसी प्रकार का intarnal security नही इसे वह सभी दुरूपयोग कर सकते है जो आपके
computer या phone की चलते है.
ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानाकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर क्लिक करे