बिजली बिल माफ़ी योजना 2021, अब बकाया बिल जमा करने पर मिल रही छूट जानिए डिटेल में :
उत्तर प्रदेश Bijali bill mafi yojana 2021 के जरिये व्यक्ति अपने बकाया बिल छूट लेकर जमा कर सकता है |100 % sucharge samadhan yojana के अंतर्गत बकाया बिजली बिल भुगतान हेतु यह माफ़ी योजना लागू की गयी है | पॉवर कॉर्पोरशन के प्रबंधक द्वारा बिजली बिल न जमा करने वाले व्यक्तियों के लिए इस माफ़ी योजना की शुरुआत की है | यह माफ़ी योजना प्रत्येक जगह लागू की जाएगी | ग्रामीण तथा शहरी दो जगह के लोग बिजली बिल माफ़ी योजना के तहत एक मुश्त बिल जमा करके 100 % ब्याज की माफ़ी पा सकते हैं |
कौन कनेक्शन पर मिलेगी छूट कामर्शियल या घरेलू :
फ़िलहाल तो घरेलू कनेक्शन पर UPPCL ने छुट दी हुई है | यह छुट सरकार इस लिए दे रही है की जिन लोगो लोगो का बिल बकाया है वो जमा कर पाए | बचत का लाभ भी उठा सके | यह बचत आपको SUCHARGE EK MUSHT SAMDHAN के तहत मिलेगी |UPPCL के रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है की कामर्शियल उपभोगताओं के लिए आसान किश्त योजना को लागू की गयी थी |जिन लोगो ने उसमें रजिस्ट्रेशन कराया हुवा था उनको अभी भी इसका लाभ मिल रहा है | वर्तमान समय में उपभोगताओं को Bijali bill mafi yojana में अच्छी छूट प्रदान की जा रही है |वित्तीय सीमाओं के कारण इस तरह की योजना सभी श्रेणी में लागू करना थोडा मुश्किल है |इस लिए सरकार जब भी कोई योजना लाये तो उसी समय में ही उस योजना का लाभ व्यक्ति को ले ली चाहिए |
कैसे मिलेगा Sucharge ek musht samadha yojana का लाभ :
यह योजना भारत में स्थित कृषि बिजली उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्तों में लागू की गई| भारत में अभी भी घरेलू किसान, किसान राजस्थान जो उरद स्टेज में पंजीकृत थे| जिनके द्वारा निश्चित किश्त जमा की गई थी। ऐसा किया जा रहा है कि उन्हें अभी भी इस योजना का लाभ मिल रहा है।वर्तमान समय में, प्रणाली और औद्योगिक उपभोक्ताओं के अधिकारों में छूट का लाभ देने के लिए योजना को लागू किया गया है, मीटर नसीमा के कारण, इस प्रकार की प्रणाली को एक शेरनी में एक साथ लाना संभव नहीं है, इसलिए एक है जरूरत है कि जब भी सरकार का उपयोग किया जाता है तो उत्साह की इसी अवधि के दौरान इस Bijali bill mafi yojana लाभ उठाया जाना चाहिए, अन्यथा बाद में कोई समय नहीं था, इसे समाप्त करने का कोई समय नहीं है, जिसके बाद इसे लागू किया गया है |
यह भी पढ़ें- how to apply smart card driving licence SCDL :
एक मुश्त समधान योजना में पंजीकरण कैसे किया जाएगा:How to registerd for bijli bil mafi yojana ek samdhan yojana:
उत्तर प्रदेश Bijali bill mafi yojana के तहत फायदा लेने के लिए उपभोक्ता अपने नजदीक बिजली घर या csc पर आपको विजिट करना होगा | यहाँ आपको अपने बिजली बिल पर मिलने वाली छूट की जानकारी ले सकते है | या आप खुद अपने बिजली बिल के खाता नंबर से चेक कर सकते हैं | इसके लिए यहाँ क्लिक https://uppcl.mpower.in/wss/OtsRegistrationQuickpay.htm करें | इसमें डिटेल भरने के बाद सबमिट करना होगा |
CSC से Bijali bill mafi yojana का पंजीकरण कैसे होगा इस तरह :
- सबसे पहले आपको गूगल पर डिजिटल सेवा पोर्टल पर जाना होगा |
- आपको CSC लॉग इन करना होगा |
- service में इलेक्ट्रिसिटी चुनना है |
- तत्पश्चात बाद आपको special fill के option का चयन करना है |
- इसके बाद बिजली बिल कंपनी का चयन करें|
- इसके बाद टीएस वन टाइम सेटलमेंट स्कीम चुनें।
- कनेक्शन का खाता नंबर दर्ज करें| मोबाइल नंबर दर्ज करें|
- सब कुछ देखें और फिर फाइनल सबमिट करें|
- उसके बाद मैं बिजली ‘pay bill’ पर क्लिक करें |
अंतिम तिथि क्या है एक मुश्त समाधान Bijali bill mafi yojana की :
बिजली बिल माफ़ी एक मुश्त समाधान योजना का के अंतर्गत बिजली बिल जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है| इस योजना लाभ लेकर आप अपने बकाया बिल पर अच्छी छूट पा सकते हैं |
किन- किन राज्यों को मिलेगा इस योजन का लाभ :
वर्तमान में केवल उत्तर प्रदेश में ही इस योजना को बिजली विभाग द्वारा लागू किया गया है |
इस बिजली माफ़ी योजना में यदि बिजली विभाग को अच्छा रिसपांस मिला तो अन्य राज्यों में भी इस योजना को लागू किया जाएगा | बिजली विभाग ने इस Bijali bill mafi yojana को धारकों को कुछ हद तक छुट पाकर बिजली बिल जमा करने का मौका दिया है तो इस योजना का लाभ UP के सभी सदस्य को लेना चाहिए | चूँकि इस योजना का टाइम कम ही बचा है | तो सभी तक यह पहुंचाने के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | और अन्य राज्य में इस योजना की जानकारी के लिए हमारे साथ पोस्ट से जुड़े रहिये | हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे |
कांटेक्ट इनफार्मेशन :
इस Bijali bill mafi yojana से सम्बंधित योजना से सम्बंधित प्रत्येक तरह की जानकारी पाने के लिए आप बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं | या फिर अपने नजदीकी CSC सेंटर पर विजिट कर सकते हैं |