पैन कार्ड खो गया या ख़राब गया ऐसे दुबारा प्राप्त करो देने है 50 रूपये सरकार भेजेगी घर

आज के समय में पैन कार्ड (PAN CARD) की जरूरत आईडी प्रुफ  समेत कई अन्य कामों के लिए होता है. कई बार लापरवाही या फिर किसी अन्य वजह ये खराब हो जाता है.pan card  खो गया या ख़राब गया ऐसे दुबारा प्राप्त करो देने है 50 रूपये सरकार भेजेगी घर

या वॉलेट रक्खे रक्खे फोटो या अन्य इनफार्मेशन मिट जाती है तो हमें इसके लिए प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है
और उसका डुप्लीकेट प्रिंट लेने के लिए हमें बहुत पेपर वर्क और FIR दर्ज करने से लेकर सेंटर तक दौड़ना भी
पड़ता था

duplicate-pan-card

पहले डुप्लीकेट pan card  प्राप्त करना थोडा मुस्किल था लेकिन अब साकार ने pan कार्ड को रीप्रिंट करने के लिए
ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर दी है अब अगर आप का पैन कार्ड खो गया या फिर ख़राब हो गया पैन कार्ड
खराब हो गया है

या फिर कहीं गुम हो गया है तो आप आसानी से इसकी दूसरी कॉपी पा सकते हैं.  इसके लिए
आप ऑनलाइन प्रिंट aplicaton दे सकते हो और आप को कोई दस्तावेज अपलोड नहीं करना
पड़ता है यह काम आप मोबाइल से भी कर सकते हो

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन कार्ड UTITSL या NSDL- TIN के जरिए जारी करता है. इनमें से जिन एजेंसी ने भी आपका पैन कार्ड जारी किया है, आप उनसे संपर्क कर अपने pan card की दूसरी कॉपी प्राप्त कर सकते हैं.

PAN CARD कैसे रिप्रिंट कराएं 

इसके लिए आपको UTITSL या NSDL-TIN के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ‘Reprint Pan Card  के विकल्प पर
क्लिक कर सकते हैं. इस सुविधा के इस्तेमाल करने के बाद आप आसानी से अपने pan card का रिप्रिंट
अपने घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान आपके पास यह भी विकल्प होता है कि आप अपना
​नया पैन कार्ड किस पते पर डिलिवर कराना चाहते हैं या फिर इसमें कोई बदलाव कराना चाहते हैं

दोनों एजेंसियां भारत में कहीं भी आधार कार्ड का रिप्रिंट डिलिवर करने के लिए 50 रुपये चार्ज करती हैं. वहीं,
अगर आप भारत के अलावा किसी और जगह पर इसे डिलिवर कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 959 रुपये
प्रति कार्ड देना होगा. लेकिन, आपको आवेदन करते वक्त यह ध्यान में रखना होगा कि आप इसे कहां डिलिवर कराना
चाहते हैं. इस दौरान अगर आप एड्रेस नहीं बदलते तो pan card की कॉपी रजिस्टर्ड पते पर ही डिलिवर होगी.

पैन कार्ड की रिप्रिं​ट कॉपी के लिए आवेदन करते वक्त आपको pan card और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. NSDL आधार कार्ड की भी मांग करता है, क्योंकि यह pan card से

पैन आधार लिंक करना जरूरी है.

पैन आधार लिंक करना इस लिए सरकार ने जरूरी कर दिया है क्योकि बहुत से लोग आधार लिंक न होने की
वजह से 2 या दो से अधिक पण रखते है जोकि कानूनी रूप से गलत है इस लिए सरकार ने नए नियम के
तहत लिंक करना आवस्यक कर दकिया है

यह भी पढ़े Aadhar Card और Pan Card घर बैठे कराएँ लिंक 

ई-पैन कार्ड क्या है 

सरकार ने इनकम टैक्स संबंधी नियमों में बदलाव के बाद आपाके पैन कार्ड की हार्ड कॉपी की कोई खास
जरूरत नहीं है आप चाहें तो सॉफ्टकॉपी यानि की डिजिटल कॉपी जो की आप के ईमेल पर भेजी जाती है
का भी इस्तेमाल कर सकते हैं UTITSL और NSDL-TIN, दोनों ई—पैन जारी करती हैं. यह सुविधा नए और
पुराने pan card होल्डर्स के लिए लागू होती है हालांकि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी पीडीएफ फाइल
भी इसके लिए मान्य होती है.

पैन कार्ड प्रिंट ऑनलाइन कैसे करें 

पैनकार्ड दोबारा से प्रिन करने के लिए सबसे पहले यह सुनाश्चित करना होगा की आप का Pan Card किस कंपनी के
द्वारा बनया गया है सरकार के द्वारा PAN कार्ड बनाने के लिए 2 कंपनियों को अनुमति दी गई है आप का PAN
जिस कंपनी से बना है उसके लिक पर क्लीक करना होगा

NSDL PAN REPRINT link1

UTI PAN CARD PRINT link2 

नोट – अगर आप को यह नहीं पता की आप का pan card किस एजेंसी से बना है तो आप जब प्रिंट के लिए जायेंगे तो आप को अगर उस कंपनी से pan card नहीं बना होगा तो आप को दूसरी कंपनी से निकलने
के लिए आदेशित करेगा 

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए के जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारी विडियो देख सकते विडियो देखने के लिए नीचे दिए गये आइकॉन पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube