Farji Sim Block Kaise Kare 2023 : जैसा कि आज हमारा देश आज नयी नयी तकनीकियों से जुड़ रहा है, नयी नयी खोजें कर रहा हैं ! इसके साथ-साथ फ्रॉड भी बढ़ता जा रहा है ! लोग फर्जी सिम निकाल कर इधर उधर के फ्रॉड करते रहते हैं ! या लोग महंगे से महंगे मोबाइल / लैपटॉप / इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस चोरी कर लेते हैं !
इसके बाद उन डिवाइसेस का गलत इस्तेमाल कर लेते हैं ! जिससे बहुत बड़े बड़े खतरे तैयार हो जाते हैं ! इन सभी फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने नये नए पोर्टल तैयार करवाएं हैं ! जिसमें से एक संचार साथी पोर्टल है ! इस पर चोरी/खोये हुए मोबाइल के बारे में पता लगाया जा सकता है! और अपने नाम पर चल रहे फर्जी सिम कार्ड को भी बंद किया जा सकता है ! How to Find Stolen Mobile Phone
चोरी हुए मोबाइल को पोर्टल पर जाकर ब्लाक किया जा सकता है ! ब्लाक होने के बावजूद भी यदि कोई मोबाइल प्रोयग करता है ! तो उसे ट्रैक किया जा सकता हैम, ट्रैक करके मोबाइल को वापस किया जा सकता है ! इसके लिए सरकार ने Sanchar Sathi Portal लांच किया है ! जिसमें TAFCOP और CEIR दो सेक्शन शामिल किये गए हैं !
यह भी पढ़ें : Tafcop Portal :आधार कार्ड पर निकली सभी सिमों का पता करें, मात्र 5 मिनट में
आधार कार्ड से निकली फर्जी सिम ब्लाक करे ?
KNOW YOUR MOBILE CONNECTIONS : बहुत से मोबाइल उपयोगकर्ता ऐसे हैं, जिनके नाम पर बहुत से सिम कार्ड निकली हुई हैं ! जिनमे से कुछ चल रही हैं ! कभी कभी सिम खो जाती हैं ! चल रही अनावश्यक सिम या फिर खोयी हुई सिम के दुरूपयोग से बचने के लिए आप इन्हे ब्लाक कर सकते हैं ! तो अब हम आप लोगों को फर्जी सिम कार्ड ब्लाक करने के प्रोसेस बताने वाले हैं !
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है !
- होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा !
- इसमें citizen centric services में Know Your Mobile Connection – Tafcop पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा !
- इस पेज में मोबाइल नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर करके Validate Captcha पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! बाक्स में इंटर करके Login पर क्लिक कर देना है !
- इसमें आपको सिम कार्ड सेलेक्ट करके not required पर क्लिक कर देना है ! और report submit कर देना है !
- इस प्रकार से आप aadhar card par nikle sim block कर सकते हैं !
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में आधार कार्ड पर निकली फर्जी सिम कार्ड ब्लाक करने के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !