Ayushman Card New Portal Launch : फ्री में बनायें आयुष्मान ऑपरेटर आईडी, और बनायें नये आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Operator Id Registration Kaise Kare : स्वास्थ्य विभाग,आयुष्मान भारत योजना की तरफ से एक नया पोर्टल आयुष्मान कार्ड पोर्टल लांच किया गया है ! इस पर सभी आयुष्मान कार्ड धारक खुद से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है ! तथा फ्री में आयुष्मान ऑपरेटर आईडी भी बना सकते हैं ! 

आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी से नए कार्ड बनाये जा सकते हैं ! तथा डाउनलोड , करेक्शन भी किया जा सकता है ! यानि अब आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने , करेक्शन या डाउनलोड करने के लिए किसी CSC या Hospital जाने की जरुरत नहीं है ! यह प्रक्रिया आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं ! 

इस आयुष्मान कार्ड न्यू पोर्टल में और भी कई फीचर्स शामिल किये गये हैं, जिनका सीधा लाभ आयुष्मान कार्ड धारक ले सकते हैं ! जैसे – आयुष्मान कार्ड न्यू पोर्टल में आप फोटो , मोबाइल नम्बर आदि खुद से बदल सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं ! तथा इसमें परिवार के छूटे हुए सदस्यों को भी जोड़ सकते हैं ! Ayushman Card Kaise Banaye 

यह भी पढ़ें : Ayushman Card न्यू पोर्टल लांच : घर बैठे बदलें पता, फोटो, मोबाइल नम्बर

आयुष्मान कार्ड योजना भारत सरकार की बहुउपयोगी योजना है , इसका लांभ आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग के लोगों को आसानी से मिल रहा है ! तो अब हम आप लोगों को इस वेबसाइट में आयुष्मान पोर्टल से जुडी सुविधाओं के बारे में एक एक करके बताने वाले हैं ! इसलिए योजना का फ्री में लाभ लेने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

Ayushman Card New Portal Features 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आयुष्मान कार्ड योजना का नया पोर्टल लांच किया है ! जिसमें निम्न फीचर्स को शामिल किया गया है ! जिसका लाभ सभी गोल्डन कार्ड धारक ले सकते हैं जोकि कुछ इस प्रकार से हैं ! 

  1. Link Aadhaar
  2. Add Member
  3. Redo e-kyc
  4. Check Status
  5. Ayushman Operator Id Registration

NOTE : – अब आयुष्मान कार्ड को UTIITSL केन्द्रों पर जाकर भी बनवा सकते हैं ! जिसके तहत प्रतिवर्ष 5 लाख तक निःशुल्क इलाज करवाया जा सकता है ! आयुष्मान कार्ड का उपयोग सभी सरकारी तथा सूची बद्ध निजी अस्पतालों में किया जा सकता है !

आयुष्मान ऑपरेटर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज 

अब नए पोर्टल से आयुष्मान ऑपरेटर आईडी को फ्री में बना सकते हैं ! फ्री में आयुष्मान ऑपरेटर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आधार कार्ड 
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर 
  • सीएससी आईडी
  • ईमेल आईडी 

यह भी पढ़ें : Ayushman Card Me Name Kaise Jode : आयुष्मान लिस्ट में जोड़ें अपना नाम, और पायें 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा

Ayushman Card Operator Id Registration Kaise Kare

आयुष्मान ऑपरेटर आईडी कैसे बनायें : अब आप सभी आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी फ्री में बना सकते हैं ! यह आईडी बनाने के बाद आप नए आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं ! तथा करेक्शन और डाउनलोड भी कर सकते हैं ! रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको नए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा ! 
Ayushman Card Operator Id Registration Kaise Kare
Ayushman Card Operator Id Registration Kaise Kare
  • होमपेज में Operator पर टिक करके Signup पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा ! 
Aayushman Card Operator Id Registration Kaise Kare
Aayushman Card Operator Id Registration Kaise Kare
  • इसमें आपको आधार नम्बर इंटर करके Validate पर क्लिक कर देना है ! तथा e-kyc mode में जाकर Aadhar OTP / Aadhar Fingerprint में से एक को सेलेक्ट कर लेना है ! 
  • Aadhar OTP पर क्लिक करके ओटीपी वेरीफाई कर लेना है ! 
  • और अगले पेज में कंडीशन को Allow कर लेना है ! 
  • इस प्रकार एप्लीकेशन पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें  पर्सनल इनफार्मेशन भरनी है ! 
  • नाम, पिता का नाम , एड्रेस आदि डिटेल्स पहले से भरी होगी ! 
  • जिसमें से आपको वर्तमान पता , ईमेल आईडी इंटर करना है ! मोबाइल नम्बर इंटर कर ओटीपी वेरिफिकेशन कर लेना है ! 
  • जिसमें आधार रजिस्टर्ड फोटो लगी होगी ! जिसे आप बदल भी सकते हैं ! 
  • अब जिस प्रकार की आईडी चाहिए उसके बारे में सेलेक्ट कर लेना है !
  • रोल आईडी सेलेक्ट करने के बाद नयी आईडी तथा पासवर्ड बनाना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी , और आपकी ईमेल आईडी  पर मेसेज आ जायेगा !
  • उस मेसेज पर जाकर ईमेल वेरिफिकेशन कर लेना है ! 
  • इसके बाद फिर वेबसाइट पर आकर आईडी तथा पासवर्ड इंटर करके स्टेटस चेक कर सकते हैं !  

यह भी पढ़ें : Ayushman Card New Portal Launch : फ्री में बनायें आयुष्मान ऑपरेटर आईडी, और बनायें नये आयुष्मान कार्ड

निष्कर्ष – Ayushman Card Operator Id Registration Kaise Kare 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में आयुष्मान ऑपरेटर आईडी के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !