Voter Card List Download : वोटर लिस्ट में चेक करें नाम, फ्री में आर्डर करें PVC Voter Id Card

Voter List Me Name Kaise Check Kare  : दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में वोटर आईडी कार्ड से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानने वाले हैं ! वोटर आईडी कार्ड में कुछ नए बदलाव आये हैं , जिसकी वजह से वोटर आईडी पोर्टल भी बदलाव देखने को मिलते हैं ! जिससे नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है ! 

जिसके लिए आज हम यह पोस्ट लेकर आये हैं ! इस पोस्ट में वोटर आईडी कार्ड लिस्ट डाउनलोड , लिस्ट में नाम चेक करने, प्लास्टिक वोटर आईडी कार्ड आदि के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! इसलिए जिन नागरिकों को वोटर आईडी कार्ड से जुडी चीजों के बारे में जानना है वह इस पोस्ट की मदद ले सकते हैं ! 

वोटर आईडी कार्ड 18 वर्षीय सभी भारतीय नागरिक बनवा सकते हैं ! पहले इसे बनवाने में बीएलओ , ग्राम पंचायत अधिकारी आदि से संपर्क करना पड़ता था ! जिससे लोगों काफी समस्याओं का सामन करना पड़ता था ! अब इस पोर्टल को ऑनलाइन कर दिया गया है ! जिसमें वोटर कार्ड को बिना किसी खर्चे के अप्लाई किया जा सकता है ! और यह एक सप्ताह के अन्दर बनकर आपके पते पर आ जाता है !

यह भी पढ़ें : Voter Id Card बनाने का नया पोर्टल लांच : मिनटों में डाउनलोड करें वोटर कार्ड

अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है , तो इसे आप आसानी से लिस्ट में सर्च कर सकते हैं ! जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं ! तथा बिना पैसा खर्च किये पीवीसी वोटर आईडी कार्ड आर्डर ऑनलाइन कर सकते हैं ! आर्डर करने के प्रोसेस को पोस्ट में नीचे बताया गया है ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

Voter List Download Kaise Kare || वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें 

दोस्तों बहुत से लोग वोटर आईडी लिस्ट डाउनलोड करने के बारे में सर्च किया करते हैं ! खाशकर इसे चुनाव के समय में अधिक सर्च किया जाता है ! इसलिए आज हम यह पोस्ट लेकर आये हैं ! इस पोस्ट में आसानी से वोटर लिस्ट डाउनलोड करने तथा वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के बारे में बताया गया है ! लिस्ट डाउनलोड करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !

  • वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पोर्टल की इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! 
  • और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा ! 
Voter List Me Name Kaise Check Kare
Voter List Me Name Kaise Check Kare
  • इस पेज में आपको अपने राज्य का चयन कर लेना है ! 
  • राज्य चयन के बाद अगले पेज में जिले का चयन तथा विधानसभा क्षेत्र का चयन कर लेना है ! और Show बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह से विधानसभा लिस्ट ओपन हो जायेगी !
Voter List Me Name Kaise Check Kare
Voter List Me Name Kaise Check Kare
  • अब आपको अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत का चयन कर लेना है ! 
  • और Elector Roll PDF (upto Quarter 2 )में जाकर View पर क्लिक कर देना  है ! 
  • क्लिक करते ही कैप्चा पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें कैप्चा कोड इंटर करके view/download पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी ! 
  • पीडीएफ में निर्वाचक नामावली में ग्राम सभा क्षेत्र के बारे में तथा पोलिंग बूथ / मतदान केंद्र का नक्शा फोटो सहित दिया होगा ! 
  • उसी के नीचे ग्राम सभा के वोटर आईडी लिस्ट दी होगी ! 
  • जिसमें आप अपना तथा ग्राम के सभी सदस्यों के नाम चेक कर सकते हैं !
  • इस प्रकार से आप Voter List Me Name Kaise Check Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते है !

यह भी पढ़ें : Voter Id Card 2023 : वोटर कार्ड बनाना हुआ बहुत आसान, घर बैठे करें अप्लाई

Plastic/PVC Voter Id Card Order ऑनलाइन कैसे करें ? 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वोटर आईडी कार्ड 18 वर्षीय भारतीय नागरिकों के पास होना आवश्यक है ! जोकि चुनाव में अपना वोट डालने के में काम आता है ! इसे पहचान पत्र भी कहते हैं , इसलिए पहचान के रूप में भी प्रयोग किया जाता है ! पहले पहचान पत्र कागज के बनकर आते थे जिससे वह बहुत जल्दी कट फट जाते थे ! अब इसे प्लस्टिक कार्ड / पीवीसी  कार्ड के रूप में भी बनवा सकते हैं ! पीवीसी वोटर आईडी कार्ड को फ्री में आर्डर किया जा सकता है ! प्लास्टिक वोटर कार्ड आर्डर करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! 
  • और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है !
How to order PVC Voter Id Card
How to order PVC Voter Id Card
  • जिसमें आपको replacement of EPIC के सेक्शन में Fill Form 8 पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें EPIC No. करके replace without any change पर टिक कर देना है ! 
  • इसके बाद form no. 8 ओपन हो जायेगा , जिसमें पूछी गयी डिटेल्स को ध्यान से भरना है ! और फॉर्म को सबमिट कर देना है ! 
  • सबमिट होते ही रिफरेन्स नम्बर स्क्रीन पर शो करने लगेगा, जिसे नोट कर लेना  हैं ! 
  • इस प्रकार से आपका PVC Voter Id Card Order हो जाएगा ! और प्रिंट होकर आपके पते पर आ जाएगा ! 

यह भी पढ़ें : New voter card ऐसे करें आवेदन मिलेगा 15 दिन में प्लास्टिक का वोटर कार्ड

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट आकर पूछ सकते हैं !