E Shram Card NCO Code क्या है? जाने पूरा डिटेल्स में जानकारी

nco code,eshram nco code,e shram nco code list,nco code list,e shram nco code,nco code and name,eshram nco code list 2021,e shram card new nco code list,e shram card nco code list,shram nco family code,E Shram nco code list download,nco code aur nam kaise pata kare,eshram nco code 2021!

NCO कोड क्या है :

मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर डिपार्टमेंट ने असंगठित क्षेत्र में होने वाले कामो और व्यापारों की एक लिस्ट तैयार कर रखी है! जिससे कि सरकार ने हर काम को NCO Code दे रखा है! सरकारी कार्यालयों में व्यापार को NCO Code के माध्यम से ही पहचाना जाता है अभी हाल ही में सरकार ने कुछ कामो के NCO Code में बदलाव किए है! जिसमें कि पहले की लिस्ट में कोई मानक नही था 3 से 4 नंबर्स का NCO Code  दिया जाता था! लेकिन वर्तमान में सरकार ने इस लिस्ट में सुधार करके 25/11/2021 को अपने पोर्टल पर जारी किया है! आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से E Shram Card NCO Code के बारे में  पूरी जानकारी प्रदान करेंगे बस आप इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहें! –

NCO Code For E-Shram 

E Shram Card NCO Code :NCO का पूरा नाम National Classification of Occupations होता है इसका हिंदी अर्थ है व्यवसायों का राष्ट्रीय वर्गीकरण!इस NCO कोड की आवश्यकता आपको ई श्रम रजिस्ट्रेशन करते समय होती है! जिस कोड की मदद से आप यह बताते है! की आप कौन सा काम करते है! और यह काम किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है!

यह भी पढ़े –E Shram Card For Students अब ऐसे बना सकेंगे कार्ड

E Shram Card NCO Code list 2021 High Lights

Article / PDF NCO Code List
NCO Full-Form National Classification Of Occupational
 Year 2021
Objective To find out the educational needs and main duties of the business
Official Website 👉Click Here
NOC Code List PDF 👉Click Here

E Shram Card NCO Code List 2021:

NCO Code लिस्ट में NCO Code, Sector Name, Family Name, Job Role / Occupation जैसे 4 प्रमुख पार्ट होते है जिसमें की नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल स्वरूप और परिवार इत्यादि का विवरण होता है!और इसके साथ ही साथ इन सभी को मिलाकर एक कोड भी जारी  किया गया है! आपका e shram कार्ड इसी कोड के माध्यम से जाना जाता है! और इसके साथ साथ सरकार इसी E Shram Card NCO Code कोड के आधार पर भविष्य में कोई नही स्कीम ले कर आ सकती है!

NCO Code

NCO Code क्यों जरुरी है ? 

NCO कोड देश के अन्दर विभिन्न पेशों से जुड़कर कार्य करने वाले लोगों को एक वर्गीकृत एवं व्यवस्थित संरचना प्रदान करता है ! जिससे कि सरकारी आकड़ों के आधार पर असंगठित क्षेत्र के लोगों को एक व्यवस्थित सुव्यवस्था उपलब्ध करायी जा सके ! और सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में ऐसे लोगों को संलग्न कराकर उनके जीवन से रोजी रोटी मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूरी करायी जा सके ! जिससे की लोगों का जीवन आर्थिक खुशहाली की ओर अग्रसर हो सके और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सके !

ऐसे में आज हम nco code की उपयोगिता से जुड़ी विभिन्न बातों को जानेंगे !

  • यह देश के अन्दर असंगठित क्षेत्रों से जुड़े लोगों को राष्ट्रीय आधार पर एक वर्गीकृत एवं सुव्यवस्थित संरचना प्रदान करता है !
  • इसके अंतर्गत देश के अन्दर कार्य कर रहे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए एक यूनिक आइडेंटिटीफिकेशन नंबर जारी किया जाता है !
  • सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों अथवा असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोड विशेष के व्यक्तियों के लिए अगर कोई भी योजना लायी जाती है ! तो E Shram Card NCO Code के माध्यम से ही वह उस वर्ग और व्यक्तियों तक पहुचती है !
  • nco code के अनुसार असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार द्वारा समय समय पर लायी जाने वाली योजनाओं जैसे कि ऋण माफ़ी, मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज इत्यादि का लाभ व्यक्ति प्राप्त कर सकता है !

How To Fill NCO Code Live Video:

यह भी पढ़े –e shram card latest update अब इन परिवारों का भी बनेगा श्रम कार्ड

E- Shram Card Fill Form Live Video:

NCO Code लिस्ट कैसे डाउनलोड करें- 

भारत सरकार ने e shram कार्ड बनाने के एक NCO Code लिस्ट जारी  किया है! जिसमें की आप अपने व्यवसाय को select करके ही अपना e shram कार्ड बना सकते है! तो आइये जानते है! इस लिस्ट को कैसे डाउनलोड करते है!-

  • अगर आप चाहे तो ई श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय भी NCO Code लिस्ट डाउनलोड कर सकते है!
  • यहाँ पर मैं आपको E Shram NCO Code List की डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दे रहा हूँ! जिसे डाउनलोड करके आप अपने पास सुरक्षित रख सकते है!

👉Download NCO Code List 

 

  • डाउनलोड करने के बाद आपको इस लिस्ट को ओपन कर लेना है
  • अब आपको इस लिस्ट में अपना काम और अपना क्षेत्र देखना है! उसके बाद फॉर्म भरते समय आपको NOC Code रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरना है!E Shram Card NCO Code

यह भी पढ़े –ई- श्रम कार्ड, सरकार ने बदल दिया NCO Code अब करने होंगे ये बदलाव

E Shram Card Apply Online Link (State Wise)

States name Registration Link
Arunachal Pradesh  Check Here
Assam  Check Here
Andhra Pradesh Check Here
Bihar Check Here
Chandigarh Check Here
Chattishgarh Check Here
Delhi Check Here
Goa Check Here
Gujarat Check Here
Haryana Check Here
Himachal Pradesh Check Here
Jharkhand Check Here
Jammu & Kashmir Check Here
Karnataka Check Here
Kerala Check Here
Madhya Pradesh Check Here
Maharashtra Check Here
Manipur Check Here
Mizoram Check Here
Nagaland Check Here
Odisha Check Here
Punjab Check Here
Rajasthan Check Here
Sikkim Check Here
Telangana Check Here
Tamil Nadu Check Here
Uttarakhand Check Here
Uttar Pradesh Check Here
West Bengal Check Here

महत्वपूर्ण लिंक 

Officail website  Click Here
How To Fill NCO Code Live Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

NCO Code का फुल फॉर्म क्या है ?

NCO Code का फुल फॉर्म National Classification of Occupations

e shram कार्ड के लिए एन सी ओ कोड लिस्ट कैसे डाउनलोड करें 

इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें!    👉  Click Here

e shram कार्ड की लास्ट डेट क्या है ?

अभी तक कोई नही है!

क्या मैं अपने e shram कार्ड में अपना एन सी ओ कोड  अपडेट कर सकता हूँ! 

जी हाँ! आप कभी  भी अपना व्यवसाय बदल सकते है! तो आपको इसके लिए अपने  e shram कार्ड में changes करने होंगे! 

e shram कार्ड के बेनिफिट्स क्या है ?

इसमें आपको 2 लाख का एक्सीडेंटल  बिमा मिलता है!