Aadhar Card आपके आधार से कितने लोगों ने ले रखा है सिम ऐसे करें पता

How Many Sim Card Registerd On My Aadhar Card :

अगर आप नहीं जानते कि आपके Aadhar Card पर कुल कितने सिम लिए गए हैं! तो अब आप बड़ी ही आसानी से अपने आधार कार्ड पर लिए गए सिम कार्ड्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! इसके लिए आपको सिर्फ एक सरकारी वेबसाईट का सहारा लेना पड़ेगा ! वर्तमान में आधार कार्ड का मिसयूज़ करके कई लोग आपके आधार पर फर्जी सिमकार्ड ले लेते हैं जिसका पता भी आपको नहीं होता है!

जी हाँ DOT की वेबसाईट की सहायता से आप यह पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड वर्तमान में एक्टिव हो रखे हैं ! वर्तमान में sim card fraud के केसेस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में उस व्यक्ति के लिए ज्यादा समस्या कड़ी हो जाती है जिसके नाम पर उसकी जानकारी के बगैर कोई सिम कार्ड एक्टिव रहता है!

डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन नें कुछ समय पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ नामक पोर्टल जारी किया गया था ! जिसका उद्देश्य था कि फर्जी सिम कार्डों पर रोक लगाई जा सके और लोगों को यह जानकारी मिल सके कि उनके नाम पर अथवा उनके आधार कार्ड पर कुल कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताएँगे कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड मौजूद हैं इसकी जानकारी के लिए पूरा प्रोसेस बताएँगे जिससे कि आप घर बैठे यह पता लगा सकेंगे कि आपके आधार कार्ड पर कुल कितने सिम कार्ड मौजूद हैं!

यह भी पढ़ें – e-votar id card कैसे डाउनलोड करें ? न्यू अपडेट

Watch Full Video For Knowing How Many Sim Card Registered with Aadhar 

How To Check How Many Sim Card Running On Your Aadhar Card :

अगर आप भी यह पता लगाने चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कुल कितने सिम कार्ड लिंक हैं! तो इसके लिए आपको यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कुल कितने सिमकार्ड एक्टिवेट हैं !

इसके साथ ही साथ अगर वह कार्ड आपके द्वारा इस्तेमाल नहीं किये जा रहे हैं तो आप इसकी शिकायत! डॉट से कर सकते हैं जिसके बाद सम्बंधित सिम कार्ड को बंद कर दिया जाएगा !

#1 Step. यह पता लगाने के लिए कि आपके आधार कार्ड से कुल कितने सिम कार्ड लिंक हैं ! आपको डॉट द्वारा जारी की गयी आधिकारिक वेबसाईट- https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा !

#2 Step. वेबसाईट पर जाने के बाद आपको अपना आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा ! नंबर डालने के बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल पे एक OTP प्राप्त होगा !

#3 step. प्राप्त ओटीपी को आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा ! और OTP को सबमिट करना होगा सबमिट करते ही आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जायेगी !

#4 step. इस लिस्ट के माध्यम से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिमकार्ड एक्टिव हैं! साथ ही साथ आप यह भी पता लगा सकते हैं कि कौन सा ऐसा sim कार्ड है! जिसे आपने अपने आधार से नहीं ले रखा है फिर भी वह सिमकार्ड आपके आधार से रजिस्टर्ड है !

#5 step. जिस नंबर का इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं आप उस नंबर को ब्लॉक भी करा सकेंगे! जिससे कि उस नंबर का किसी के द्वारा गलत इस्तेमाल न किया जा सके !

#6 step. आपको एक ट्रैकिंग आईडी भी डी जायेगी जिसकी सहायता से आप यह भी पता लगा सकेंगे! कि आपके आधार पर अवैध नंबर जारी करने वाले के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया है !