Financial Planing : बच्चों के भविष्य को करें सुरक्षित अपनाएं निवेश का ये सुपरहिट फार्मूला

Financial Planing For Your Child :

दोस्तों अगर आप बच्चों के भविष्य को लेकर काफी ज्यादा सोचते हैं तो आज हम आपको बच्चों के लिए Financial Planing से जुड़ी कुछ टिप्स बतानें जा रहे हैं! जिनको अगर आपने फॉलो कर लिया तो आप काफी कम समय में अपने बच्चों के लिए अच्छा ख़ासा फण्ड तैयार कर पायेंगे!

वर्तमान समय की कठिनाइयों और भविष्य की अनिश्चितताओं को देखते हुए आज के समय में फ्यूचर प्लानिंग और इन्वेस्टमेंट करना बहुत ही ज्यादा जरुरी हो गया है! यही कारण है कि लोग आज के समय में पेंशन प्लान टर्म लाइफ इन्सुरेंस और कई सारे प्लान्स में निवेश कर रहे हैं! जिससे कि भविष्य में किसी प्रकार की वित्तीय समस्याओं का सामना न करना पड़े!

अगर आप सही समय पर फाइनेंशियल प्लानिंग करके बच्चों के लिए इन्वेस्टमेंट शुरू करते हैं तो सही समय पर आपको उसका लाभ मिलता है और आपके बच्चों के लिए अच्छा ख़ासा फण्ड तैयार हो जाता है! जिससे कि आप अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से वहन कर पाते हैं!

यह भी पढ़ें – SIP क्या है? Systematic Investment Plan अमीर बनने का आसान तरीका

Financial Planing क्यों है जरुरी :

कई ऐसे प्रमुख कारण हैं जो कि फाइनेंशियल प्लानिंग को जरुरी बना देते हैं जिसमें सबसे प्रमुख कारण आपका! आपके परिवार के प्रति जिम्मेदारी और जागरूक होना है अगर आप अपने परिवार और बच्चों के प्रति जागरूक हैं! तो यक़ीनन आपके परिवार और बच्चों को भविष्य में किसी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है! याना पर हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे हैं! जिनकी वजह से फाइनेंशियल प्लानिंग करना बहुत जरुरी है –

  • बच्चों के आने के साथ-साथ कई जिम्मेदारियां भी आपके ऊपर आ जाती हैं! इसलिए फाइनेंशियल प्लानिंग करना बेहद जरुरी है !
  • आपके दैनिक खर्चे भी बढ़ जाते हैं इसलिए बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करना बेहद जरुरी है !
  • बच्चों की चिकित्सा शिक्षा पर होने वाले खर्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग काफी मददगार साबित होती है !
  • घर के खर्चों का ज्यादा भार न बढे इसके लिए भी सही समय पर फाइनेंशियल प्लानिंग करना बहुत ज्यादा जरुरी है !
  • बच्चों के बड़े होने के साथ साथ घर के खर्चे भी बढ़ते रहते हैं इसलिए भी फाइनेंशियल प्लानिंग करना बहुत ज्यादा जरुरी है!
  • शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों के लिए भी बच्चों की खातिर फाइनेंशियल प्लानिंग करना बहुत ज्यादा जरुरी है!

बच्चों के भविष्य को सुरक्षा कैसे प्रदान करें :

अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आप हमारे द्वारा बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को अपना सकते हैं! इससे जहाँ आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा वहीं आपके ऊपर से वित्तीय बोझ कम होगा !

  • टर्म लाइफ कवर के साथ आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं !
  • मेडिकल इंश्योरेंस में बच्चे का नाम भी आप जोड़ सकते हैं !
  • बच्चे के नाम पर शोर्ट और लॉन्ग टर्म निवेश शुरू कर सकते हैं !
  • लोन के चक्कर में अगर सेविंग नहीं हो पा रही है तो MWP एक्ट के तहत टर्म कवर लें !
  • गंभीर बीमारियों और पर्सनल एक्सीडेंटल क्लेम के लिए आपको टर्म लाइफ कवर भी लेना चाहिए! यह काफी हद तक भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से आपकी रक्षा करता है !

Required Documents For Financial Planing :

भविष्यनिधि योजनाओं में अगर आप अपने बच्चों के लिए निवेश शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरुरी है कि आपके पास जरुरी दस्तावेज अनिवार्य रूप से होने चाहिए ! बच्चों के दस्तावेज भी आपको तैयार करा लेने चाहिए जिससे कि बच्चों के नाम पर इन्वेस्टमेंट शुरू करने के लिए आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े!

दस्तावेजों की सूची :

  • माता पिता का आधार कार्ड !
  • माता पिता का पैन कार्ड
  • बाल आधार !
  • जन्म प्रमाण पत्र !

SIP Is Mandatory For Financial Planing :

सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी की SIP लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट से बड़ा मुनाफा कमाने के लिए सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है इसके माध्यम से एक निश्चित धनराशि आपके द्वारा तय की गयी तिथि के अनुसार जमा होती रहती है! जिससे कि आपको लम्बी अवधि के दौरान अच्छा लाभ मिलता है!

बात करें अगर योजनाओं और स्कीम्स की वर्तमान में म्यूचुअल फण्ड इन्वेस्टमेंट से लगाकर आप कई PPF जैसी कई सारी योजनाओं में SIP के माध्यम से निवेश शुरू कर सकते हैं !सबसे बड़ा फायदा SIP के माध्यम से निवेश शुरू करने का यह होता है कि आप अपने द्वारा पहले से निर्धारित किये गए वित्तीय लक्ष्य की पूर्ति के लिए निवेश करते हैं!

जिससे की भविष्य में आपके वित्तीय लक्ष्यों की जरुरत के हिसाब से आपको बेहतर रिटर्न प्राप्त हो पाता है ! यहाँ पर आपको अपने लाभ को बढ़ाने के विकल्प भी मिल जाते हैं ! क्योंकी SIP पूरी तरह से फ्लेक्सिबल इन्वेस्टमेंट प्लान है जिसमें आप अपनी जरूरतों के हिसाब से निवेश शुरू कर सकते हैं!

किन प्लान्स से करें बच्चों का भविष्य सुरक्षित :

वर्तमान में निवेश के लिए काफी सरकार और बैंकों द्वारा चलायी जा रही काफी सारी योजनायें! और इसके अतरिक्त काफी सारे प्लान्स पॉपुलर हो रहे हैं जिसमें! लोगों द्वारा शोर्ट टर्म जरूरतों के लिए शोर्ट टर्म प्लान्स को पसंद किया जा रहा हैं ! वहीं लॉन्ग टर्म जरूरतों के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान्स को पसंद किया जाता है!

यहाँ पर आपको उन प्लान्स की लिस्ट डी जा रही है निवेश करना लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकी ये प्लान्स बेहतर रिटर्न के साथ साथ आपके द्वारा किये गए निवेश को सुरक्षा प्रदान करते हैं ! इनमें से किसी भी प्लान को आप अपने बच्चों के लिए चुन सकते हैं !

  • Child Insurance Plans
  • Gold ETF/ Funds
  • Fixed Deposits(FD)
  • Sukanya Samriddhi Account (SSA)
  • Unit Linked Insurance Plan (ULIP)
  • Post Office Savings Schemes
  • Public Provident Fund (PPF)
  • Stocks & Mutual Funds

उपर्यक्त प्लान भविष्यनिधि यानी की फ्यूचर इन्वेस्टमेंट प्लान के अंतर्गत आते हैं! जिसके अंतर्गत आप अपनी वित्तीय आवश्यकताओं के अनुसार भविष्य और अपने बच्चों के लिए Financial Planing करके निवेश शुरू कर सकते हैं !