दोस्तों अगर आप ने ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है या करने वाले है तो आज हम एक ऐसी प्रॉब्लम के बारे में बात करने वाले है जिसकी वजह से काफी लोगो के ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं हो प् रहे हैं वो प्रॉब्लम है ऑनलाइन अपोंमेंट बुक न होने को लेकर जैसा की आप जानते है ड्राइविंग लाइसेंस को जारी करवाने के लिए टेस्ट के लिए rto जाना पड़ता है लेकिन अपोंमेंट बुक करने के लिए जाते है तो 90 डेज अपोंमेंट नोटअवैलब्ले मसेगे आता है जब की आप के पैसे कट हो जाते है
तो आज मई इसी चीज का सलूशन देने वाला हो ये समस्या आप सभी को अपिन्क्योंमेंट बुक करने के समय अपोंमेंट बुक करने में प्रॉब्लम फेस न करनी पड़े तो चलिए सुरु करते हैं
ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट स्लॉट बुक करने के लिए लिंक पर जाएँ
https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do