Driving Licence new update
परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर एक बहुत बड़ा निर्देश जारी कर दिया गया है !मंत्रालय द्वारा जारी किए गये निर्देश में ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने वालो के लिए एक बहुत ही बड़ा झटका दिया गया है ! परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गये निर्देश में बताया गया है ! मोटर अधिनियम की धारा 180 के तहत अगर कोई व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाता हुआ पाया जाता है !Driving Licence
तो उसे 5000 रूपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है !इसके साथ ही साथ 3 महीने की जेल का भी प्रावधान है !आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाय की सरकार द्वारा जारी किए गये नये निर्देश के पहले ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने वालो को 500 रूपये का जुर्माना और इसके साथ साथ 3 महीने की जेल का प्रावधान था !
ट्रेफिक नियम तोड़ने पर जुर्माने में हुई भारी बढ़ोतरी –
नये ट्रेफिक नियम 2022 के अनुसार ट्रेफिक रूल्स को ना फॉलो करने पर कटने वाले चालान में बढोतरी कर दी गई है!बताया जा रहा है की चालान पहले से लगभग 5 से 10 गुना ज्यादा तक कट सकता है ! इसी कारण पहले लोग थोड़े से चालान को ध्यान नही देते थे ! परन्तु आज वही चालान कई गुना होने से लोगो को चालान भरने में पसीने छुट रहें है !Driving Licence
यह भी पढ़े –ड्राइविंग लाइसेंस : How to Apply for Driving Licence
सभी दस्तावेज ना होने पर कट सकता कई चालान
सरकार द्वारा जारी किए गए नये ट्रेफिक नियम 2022 में यह भी बताया गया है ! यदि आप वाहन drive करते है !तो आपके पास वाहन को drive करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज मौके पर मौजूद होने चाहिए !ऐसा ना होने पर वाहन की चेकिंग के समय आपके एक से अधिक चालान भी कट सकते है ! जैसे एक उदाहरण से समझिये – ड्राइविंग लाइसेंस ना होने पर ,बिना rc के गाड़ी चलाने पर इसके साथ साथ बिना इंशोरेंस के तथा इसके साथ साथ एयर पॉल्यूशन इन सब का बहुत बड़ा चालान हो सकता है !Driving Licence
यह भी पढ़े-ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?How to make your Driving Licence 2021
बढाई गयी लाइसेंस की वैलिडिटी
इसके अतिरिक्त कुछ राज्य सरकार कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर लीर्निग लाइसेंस की वैलिडिटी को भी बढ़ा रही है !जिससे की लाइसेंस को renew या नया बनवाने में लोगो की भीड़ ना एकत्रित हो !जैसे की बात करें दिल्ली सरकार की तो वहाँ पर लर्निंग लाइसेंस को कई बार बढाया गया है !Driving Licence
जैसे की आप देख सकते है !वहाँ पर 29 सितम्बर के लाइसेंस की वैलिडिटी 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गयी थी !बीते हफ्ते परिवहन विभाग ने कोविड संक्रमण की वजह से लर्निंग लाइसेंस की वैधता 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी थी!परिवहन विभाग ने उन लर्निंग लाइसेंस की वैधता बढ़ाई थी जिनकी वैधता 1 फरवरी 2020 से 31 जनवरी 2022 के बीच खत्म हो गई है!Driving Licence
महत्वपूर्ण लिंक
Official Website | Click Here |
Check Form status | Click Here |
How To Fill Form Live Video | |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |