CSC Center कैसे खोलें, जानें जन सेवा केंद्र खोलने की पूरी प्रक्रिया

csc center kaise khole और CSC क्या है?

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जन सेवा केंद्र (CSC) योजना भारत सरकार का संचालन किया जाता है! यहाँ आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह प्रोग्राम मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन! का एक अहम हिस्सा भी है! वैसे तो कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम की शुरुआत 16 जुलाई 2009 को कांग्रेस के समय में हुई थी! मगर मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा CSC 2.0 Scheme के नाम से अगस्त 2015 में इस योजना! को नयी दिशा दी! डिजिटल इंडिया और E-Governnace अभियान के तहत CSC Center को देश के हर कोने में पहुंचाया जा चुका है!

ऐसे लोग जो कि अपना खुद का स्वरोजगार खोलकर अच्छी ख़ासी इनकम करना चाहते हैं! उनके लिए csc सेंटर खोलना काफी मुनाफे का सौदा हो सकता है! ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरी क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर यानी कि जन सेवा! केंद्र लाखों की तादात में हैं! यह बिजनेस मॉडल उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो पढ़े लिखे हैं!

आप इस बिज़नेस के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन सर्विसेज देकर रोजाना अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं! अगर आप नहीं जानते हैं कि CSC Center Kaise Khole? तो इस लेख के माध्यम से बतायी जा रही है! ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं मुख्य जानकारियों को ध्यानपूर्वक पूर्वक पढ़िए! जिससे कि आपको CSC सेंटर खोलने का पूरा प्रोसेस पता चल सके!

यह भी पढ़ें – CSC ID Registration Full Process 2021| csc registration kaise kare

CSC सेंटर द्वारा कौन सी सर्विसेज दी जाती हैं? –

देश के अन्दर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सरकारी और गैरसरकारी क्षेत्रों से जुड़े निम्नलिखित प्रकार के काम जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संपन्न किये जाते हैं! जिससे कि ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार प्रचार और प्रसार हो सके !

Services Provided By CSC Centers :

  • पहचान और प्रमाणपत्रों जैसे कि आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे अन्य सभी प्रमाणपत्र की सुविधाएँ CSC Centers के माध्यम से नागरिकों को प्रदान की जाती हैं!
  • सभी पेंशन योजनाओं जैसे कि NPS APY की ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी लोगों को CSC Centers के माध्यम से मिल पाती है!
  • बीमा सुविधाएँ चाहे वह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना हो या जीवन ज्योति बीमा योजना हो इन योजनाओं के तहत आवेदन CSC सेंटर्स के माध्यम से किये जाते हैं!
  • नागरिकों को सभी प्रकार के बिल पेमेंट और रिचार्ज करने की सुविधाएँ भी जन सेवा केन्द्रों पर आसानी से मिल जाती हैं!
  • बैंकिंग से सम्बंधित सुविधाएँ जैसे बैंक अकाउंट खोलना, पैसे जमा-निकासी आदि
  • किसान कृषि और से सम्बंधित योजनाओं के आवेदन की सुविधाएँ भी आपको
  • शिक्षा के क्षेत्र से सम्बंधित ऑनलाइन सेवाएं जैसे सरकारी नौकरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस जमा, एडमिट कार्ड, कंप्यूटर शिक्षा प्रशिक्षण जैसी अनेकों सुविधाएँ
  • स्वास्थ्य से सम्बंधित सेवाएं जैसे कि हेल्लो हेल्थ किट्स, 3Nethra Kits, थायरोकेयर, टेली मेडिसिन रिमोट डायगनोस्टिक किट- कंट्रोल -H, इत्यादि सुविधाएं भी नागरिकों को जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से मिल पा रही हैं!
  • डिजिटल इंडिया प्लेटफोर्म से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं और सेवाएं नागरिकों को जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से मिल पा रही हैं!
  • DigiPay यानी की ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं लोगों को मुहैया कराई जाती हैं!
  • नागरिकों के अधिकारों से जुड़ी लगभग सभी ऑनलाइन सेवाएं जैसे कि- शिकायत दर्ज कराना, आवेदन सम्बन्धी सहायता प्रदान करना इत्यादि कार्य भी जन सेवा केंद्र के माध्यम से किये जाते हैं!

CSC सेंटर कैसे खोलें –

सीएससी या कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा CSC की अधिकारिक वेबसाइट www.csc.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा! आवेदन के बाद सरकारी सत्यापन होने पर CSC सेंटर खोला जा सकता है! इसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गयी है!

सरकार का मुख्य उद्देश्य देश को डिजिटलीकरण के तहत आगे ले जाना है! इस सम्बन्ध में CSC Center, एक बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है और जनउपयोगी व्यवस्था के रूप में लोगों के लिए अपनी सेवायें दे रहा है! आपको बता दें कि जन सेवा केंद्र के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने जैसे अनेकों काम किये जाते हैं! कुछ वर्ष पहले CSC Center लेना काफी ज्यादा आसान था! मगर वर्तमान में अगर आप CSC Center खोलना चाहते हैं तो अब आपके पास जन सेवा केंद्र खोलने के लिये TEC सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य हो गया है!

TEC Certificate, आपकी योग्यता और पात्रता की जांच करने के लिए माँगा जाता है! टेक सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर पेपर देना होता है! अगर आप ऑनलाइन टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आप अपना TEC Certificate डाउनलोड कर सकते है!

CSC Center खोलने के लिए जरुरी एवं आवश्यक दस्तावेज :

  • 18 वर्ष से अधिक आयु आवेदक की होनी चाहिए!
  • आवेदक सदस्य का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लिंक होना चाहिए!
  • बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए एक कैंसिल चेक होना चाहिए!
  • यह भी जरुरी है कि आधार कार्ड, पैन कार्ड में आवेदक का नाम बिलकुल एक जैसा होना चाहिए!
  • सेविंग अथवा करंट कोई भी बैंक अकाउंट आवेदक का होना चाहिए!
  • CSC सेंटर खोलने के लिए शॉप अथवा दुकान भी होनी चाहिए!
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए!

How To Apply CSC TEC Certificate :

दोस्तों अगर आप एक CSC VLE बनकर काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास TEC का Certificate होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है! बगैर इसके आप जन सेवा केंद्र नहीं खोल सकते हैं ! संचालकों के लिए यह एक एग्जाम होता है जो कि उनकी योग्यता की जांच करने के लिए आयोजित किया जाता जाता है जिसे आपको ऑनलाइन ही पास करना होता है! एग्जाम पास करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है जो इस बात का प्रमाण होता है कि आप एक सीएससी संचालक बनने के लिए योग्य और पात्र व्यक्ति हैं!

यहाँ पर हमारे द्वारा TEC Certificate प्राप्त करने के लिए आपको पूरा प्रोसेस बताया जा रहा है आप इन स्टेप्स को फॉलो करके TEC Certificate को बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं!

Step wise TEC Certificate Exam Process :

  • सीएससी की आधिकारिक वेबसाईट पर आपको सबसे पहले जाना होगा! जहाँ Apply के सेक्शन में आपको TEC Certificate का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा !
  • जैसे ही आप इस सेक्शन पर क्लिक करेंगे आपको लॉग इन विथ अस का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
Download TEC Certificate
Download TEC Certificate
  • नए पेज पर रिडायरेक्ट होने के बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, वैलिड ई-मेल आईडी, नेम ऑफ़ सपोज, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, पूरा पता, जेंडर, जन्म तिथि, को फिल करना होगा और अपना फोटो अपलोड करना होगा!
  • फोटो अपलोड करने के बाद आपको कैप्चा कोड को फिल करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
ट्रांजेक्शन आईडी
ट्रांजेक्शन आईडी
  • अब आपको पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर ट्रांजेक्शन आईडी के साथ! पेमेंट सक्सेसफुल होने के ऑप्शन मिल जाएगा!
  • दिखाए जा रहे सभी लर्निंग मोडयूल्स को आपको पढ़ लेना है क्योंकी इसी आधार पर आपसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका आपको सही उत्तर देना होता है!
  • अब आपको कुछ प्रश्नों का उत्तर देना होता है प्रश्नों का सही उत्तर देने के बाद आप इस एग्जाम में पास हो जाते हैं और आपको आपका वर्चुअल TEC Certificate देखने को मिल जाता है! जिसे आप सेव और डाउनलोड कर सकते हैं!

CSC Center Registration Process :

स्टेप बाई स्टेप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जानने के लिए यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़ें! जिससे कि आपको CSC VLE बनने और इसके रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी पूरी जानकारी मिल सकें –

Step #1.

  • रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की आधिकारिक वेबसाइट https://register.csc.gov.in/ पर जाना है!
  • अब आपको आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर दिख रहे Apply के सेक्शन पर जाकर New CSC Registration के विकल्प पर क्लिक करना है – जैसा कि नीचे चित्र के माध्यम से दिखाया जा रहा है!
register.csc.gov.in
register.csc.gov.in
  • जैसे ही आप न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपको अपना एप्लीकेशन टाइप सेलेक्ट करना होगा और मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड फिल करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करते ही आप नेक्स्ट पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे जहाँ पर आपको आपका नाम, जेंडर, जन्मतिथि, लोकेशन, ऑथेंटिकेशन टाइप को फिल कर लेना होगा और डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट करके कैप्चा कोड डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा!

Step #2.

कॉमन सर्विस सेंटर
कॉमन सर्विस सेंटर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपके अब एक OTP भेजा जाएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा! और KIOSK Details में आपको सेंटर का नाम, अपना स्टेट, सब डिस्ट्रिक्ट, पिन कोड, को फिल कर देना है !
  • इसके अगले स्टेप में आपको अपनी पैन डिटेल्स को वेरीफाई और बैंक डिटेल्स को दर्ज करना है! और kyc डॉक्यूमेंट को अपलोड करके डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है!
  • इस प्रकार CSC Registration Apply Process के सभी स्टेप्स कम्पलीट हो जाते हैं और आपको आपका! यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिया जाता है! जिसके बाद से आप CSC की सभी सर्विसेज अपने कस्टमर्स को दे पाते हैं!

FAQs About CSC Center Registration :

प्रश्न 1. क्या CSC आईडी पासवर्ड लेने के लिए TEC Certificate लेना अनिवार्य है ?

उत्तर. हाँ CSC आईडी पासवर्ड के लिए आपके पास TEC Certificate का होना जरुरी है!

प्रश्न 2. TEC Exam देने के लिए आपको कितनी फ़ीस देनी होती है ?

उत्तर. 1479 रूपये की फ़ीस आपको TEC एग्जाम देने के लिए देनी होती है!

प्रश्न 3. क्या CSC के साथ आधार का काम किया जा सकता है !

उत्तर. हाँ इसके लिए आपको आधार सेंटर अप्लाई करना होगा!

प्रश्न 4. क्या CSC VLE बैंक से CSP ले सकते हैं ?

उत्तर. हाँ बैंक से CSP लेकर CSC VLE बैंकिंग सेवायें भी लोगों को मुहैया करा सकते हैं! इसके लिए कई बैंकों नें CSC से सहभागिता स्थापित भी कर रखी है!