CSC Registration Kaise Kare 2023 : न्यू प्रोसेस सीएससी आईडी बनायें फ्री में

CSC Registration Kaise Kare : बहुत से ऐसे बेरोजगार लोग हैं जोकि एक नए बिजनेस की तलाश में रहते हैं! तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट रोजगार स्टार्ट करने से जुडी कुछ बाते बताने वाले हैं ! डिजिटलीकरण होने से घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं ! आप बिना इन्वेस्ट किये भी पैसा कमा सकते हैं ! 

आज हम आप लोगों को ऐसे बिजनेस के बारे बताने वाले हैं ! जिसमें आप बिना इन्वेस्ट किये घर बैठे नया बिजनेस शुरुआत कर सकते हैं ! बिजनेस के लिए आप कॉमन सर्विसेस सेंटर ( CSC ) ओपन कर सकते हैं ! सी एस सी सेंटर खोलकर आप महीने में 20 से 30 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं! सीएससी सेंटर खोलने के पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है ! 

यह भी पढ़ें : CSC Registration Kaise Kare 2023 : न्यू प्रोसेस अब ऐसे सीएससी

सीएससी रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा ! जोकि यह वेरीफाई करता है कि आप जन सेवा केंद्र चलाने के योग्य हो गए हैं! तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में कामन सर्विस सेंटर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं ! तथा सीएससी सर्टिफिकेट के बारे में बताने वाले हैं !  

CSC Registration Process 2023

अगर आप सीएससी सेंटर खोलना चाहते है ! तो इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा ! रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको टेस्ट देना होगा ! इसके टेस्ट में व्यवसाय से सम्बन्धित प्रश्न आते हैं ! टेस्ट को आसानी से पास किया जा सकता है! टेस्ट देने से पहले असाइनमेंट / प्रैक्टिस के रूप में आपको 10 टेस्ट देने होंगे! असाइनमेंट टेस्ट की तरह मिले जुले 50 प्रश्नों के उत्तर फाइनल टेस्ट में देने होंगे! फाइनल टेस्ट में  पास हो जाने के बाद पोर्टल पर सर्टिफिकेट शो करने लगेगा ! और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं !

सी एस सी सर्टिफिकेट के होने पर आप अपने घर/मोहल्ले/ गावं कंही भी CSC Center खोल सकते हैं !  सर्विस सेंटर रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 1480/- रुपये हैं ! तो अब आप लोग सीएससी रजिस्ट्रेशन ,योग्यता , दस्तावेज लाभ आदि के बारे में जाने वाले हैं ! रजिस्ट्रेश न प्रोसेस को कुछ आसान स्टेप्स में पोस्ट में बताया गया है ! 

Eligibility for CSC Opening || सीएससी खोलने के लिए योग्यता 

कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आवेदक के पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिये ! जिसके आधार पर सी एससी सेंटर खोल सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  1. आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए ! 
  2. जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो ! 
  3. हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए !
  4. जंहा पर सीएससी सेंटर खोला जाना है , उसके आस पास दायरे में कोई अन्य सीएससी नहीं होनी चाहिए ! 
  5. आवेदक के पास कंप्यूटर का सेटअप होना चाहिए ! ( जैसे – लैपटॉप / डेस्कटॉप,  प्रिंटर , कलर प्रिटर , स्कैनर मशीन, लामिनेशन मशीन , फिंगरप्रिंट डिवाइस आदि !)
  6. इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए ! 
  7. सीएससी खोले जाने वाले कमरे का आकार तथा मेंटीनेंस अच्छा होना चाहिए , जिससे कस्टमर को रुकने में कोई परेशानी न हो !
  8. तथा लाइट का बैकअप कम से कम 4 घंटे होना चाहिए ! 

यह भी पढ़ें : CSC सीएससी सेंटर कैसे खोलें जानें आवेदन का प्रोसेस और कमाई

 Documents for CSC Opening|| सीएससी खोलने के लिए दस्तावेज 

अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर या जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं ! तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिये ! दस्तावेजों के आधार पर सी.एस.सी. रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक डिटेल्स 
  • कैंसिल चेक 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 
  • ई मेल आईडी 

CSC Registration Kaise Kare || सीएससी सर्टिफिकेट कैसे बनायें 

सीएससी सेंटर खोलने का प्रोसेस बहुत आसान है ! सेंटर खोलने के लिए पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करवाना होगा , जिसके बाद 1480/- रुपये का फीस पेमेंट करना होगा ! और ऑनलाइन टेस्ट पास करना होगा ! ऑनलाइन टेस्ट में पास हो जाने पर आपका सर्टिफिकेट CSC Portal पर आ जायेगा ! जिसके आधार पर सीएससी सेंटर खोल सकते हैं ! तो अब हम आप लोगों को सीएससी रजिस्ट्रेशन के बारे में बताने वाले हैं ! रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले सीएससी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://register.csc.gov.in पर जाना होगा !और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा ! 
CSC Registration Kaise Kare
CSC Registration Kaise Kare

यह भी पढ़ें : CSC District Manager, State Head Contact List Download यहाँ से करें डाउनलोड

  • होमपेज में Apply बटन पर जाकर TEC Certificate  पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें Login with us पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह से पेज ओपन हो जाएगा ! 
How to Apply for CSC TEC Certificate
How to Apply for CSC TEC Certificate
  • इस पेज में Register बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें ध्यानपूर्वक डिटेल्स भरकर फोटो अपलोड कर देनी है ! 
TEC Certificate Registration
TEC Certificate Registration
  • डिटेल्स भर जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद शुल्क भुगतान पेज ओपन हो जाएगा !
  • जिसमें आपको 1479.72/- रूपये का शुल्क भुगतान करना है ! 
  • fees payment को क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , यूपीआई किसी एक से किया जा सकता है ! 
  • इस प्रकार से  CSC Registration Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा ! और आईडी तथा पासवर्ड आपकी ईमेल आईडी पर आ जाएगा ! 

यह भी पढ़ें : CSC e Stamp Vendor Registration स्टाम्प विक्रेता बनकर कमायें हजारों जानें पूरा प्रोसेस

CSC TEC Certificate Download 

  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जाने के बाद फिर से एक स्टेप वापस आना है ! 
  • और Login बटन पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा ! 
  • जिसमें मेल पर आया हुआ आईडी तथा पासवर्ड इंटर कर लॉग इन कर लेना है ! 
  • लॉग इन होने के बाद 10 असाइनमेंट आयेंगे , जिन्हें एक एक करके टेस्ट देना होगा! 
  • इसी प्रकार से आपको फाइनल टेस्ट देना होगा! यह एक सैंपल टेस्ट / फ्री टेस्ट होता है ! 
  • सभी असाइनमेंट कम्पलीट हो जाने के बाद फाइनल टेस्ट देना होगा ! 
  • जोकि आपको सपोर्टिंग लैपटॉप/डेस्कटॉप पर देना होगा ! 
  • इसके लिए Step 1 में click here पर क्लिक करके CSC Browser CSCBE file डाउनलोड कर लेनी है ! 
  • और Start Test पर क्लिक करके टेस्ट स्टार्ट कर लेना है ! 
  • सभी प्रश्नों के उत्तर देने के Test Submit बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने के बाद test submitted successfully कुछ ऐसा मेसेज स्क्रीन पर शो करेगा ! 
  • इस प्रकार से आपका सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाएगा ! 
  • फिर से लॉग इन कर करने पर Download Certificate का बटन दिखेगा ! 
  • जिस पर क्लिक करके CSC TEC Certificate डाउनलोड कर सकते हैं! 
  • और सर्टिफिकेट से आप CSC सेंटर खोल सकते हैं !  

यह भी पढ़ें : CSC DAK Mitra Service: खुशखबरी अब CSC से कर सकेंगे पूरे देश में कोरियर/पार्सल भेजने का काम

निष्कर्ष – CSC Registration Kaise Kare 

दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में सीएससी रजिस्ट्रेशन तथा सर्टिफिकेट के बारे में बताने वाले हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !