Digital Currency: क्रिप्टो करेंसी से कितना अलग होगा डिजिटल रुपया? जानिए क्या होंगे इसके फायदे और नुकसान

RBI Digital Currency : 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि भारत सरकार देश के अन्दर जल्द ही डिजिटल रुपया यानी कि Digital Currency लाने की तैयारी में है! हाल ही में बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा भी की गयी ! प्राप्त जानकारियों के मुताबिक़ वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्दर ही देश के अन्दर डिजिटल करेंसी आ जायेगी !

डिजिटल इंडिया के तहत देश के अन्दर डिजिटल करेंसी को लाया जाएगा ! वित्त मंत्री के मुताबिक़ रिज़र्व बैंक द्वारा इसी वर्ष इसे लॉन्च किया जाएगा ! RBI की तरफ से जारी की जाने वाली डिजिटल करेंसी ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी! अथवा किसी अन्य बेहतर टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी !

जबसे बजट के दौरान डिजिटल करेंसी की घोषणा हुई है तभी से इसे लेकर तेजी से लोगों द्वारा कयास लगाये जाने लगे हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस करेंसी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे! जिससे की आपको भी digital currency के बारे में सभी बातें पता चल सकें साथ ही साथ! आप इसके फ़ायदे और नुकसान के बारे में ही जान सकें !

यह भी पढ़ें – us stock market me invest kaise kare : जानें पूरा प्रोसेस

क्रिप्टोकरेंसी से कैसे अलग है डिजिटल करेंसी :

क्रिप्टोकरेंसी पूरी तरह से प्राइवेट है! इसे कोई मॉनिटर नहीं करता और किसी! सरकार या सेंट्रल बैंक का कंट्रोल नहीं होता! ऐसी करेंसी गैरकानूनी होती हैं! लेकिन, RBI जिस करेंसी पर काम कर रहा है, वो पूरी तरह से RBI ही रेगुलेट करेगा! सरकार की मंजूरी होगी! डिजिटल रुपया की क्वांटिटी की भी कोई सीमा नहीं होगी! जैसे बिटकॉइन की होती है! सबसे बड़ी और खास बात यह है कि RBI का रेगुलेशन! होने की वजह से मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फंडिंग, फ्रॉड की आशंका डिजिटल करेंसी के साथ नहीं होगी ! इसके अलावा डिजिटल करेंसी के साथ आपको इसे किसी भी करेंसी में एक्सचेंज कराने की भी सुविधा! मिलेगी जबकि क्रिप्टो करेंसी में ऐसा नहीं होता है!

Digital Currency के मुख्य फ़ायदे :

बात करें अगर डिजिटल करेंसी की अच्छाईयों की तो इससे जुड़ी काफी सारी बातें ऐसी हैं! जो कि वर्चुअल करेंसी को ख़ास बनाती हैं! और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं!

  • कानूनी मान्यता डिजिटल करेंसी को रिज़र्व बैंक से कानूनी मान्यता मिली होगी !
  • इसकी सबसे बड़ी खासियत कि यह रूपये के एक डिजिटल रूप में होगा !
  • एक्सचेंज की सुविधा भी डिजिटल रुपया देता है यानी कि इसे किसी भी करेंसी से एक्सचेंज किया जा सकता है !
  • बात करें अगर पेमेंट की तो डिजिटल करेंसी से किया गया पेमेंट रियल टाइम पर आधारित होता है!
  • डिजिटल करेंसी से किये जाने वाले पेमेंट्स में किसी भी इंटरमीडिएटर की आवश्यकता नहीं होती है!
  • देश के अन्दर डिजिटल रुपया लॉन्च होने के बाद से ही देश में बैठे लोग और व्यापारी वर्ग अमेरिका और यूरोप में बैठे व्यापारी वर्ग को डिजिटल डॉलर अथवा पाउंड में पेमेंट कर सकते हैं !
  • नकली करेंसी की समस्या से भी लोगों को छुटकारा मिल जाएगा क्योंकी डिजिटल करेंसी का नकली वर्जन नहीं बनाया जा सकता है यानी कि इसे डुप्लीकेट करेंसी में तब्दील नहीं किया जा सकता है !
  • हर जगह डिजिटल करेंसी को मान्यता प्राप्त होगी यानी कि जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट हर जगह एक्सेप्टेड होते हैं ठीक वैसे ही डिजिटल रुपया हर जगह एक्सेप्टेड होगा!

Digital Currency के नुकसान :

  • बात करें अगर डिजिटल करेंसी के डीमेरिट्स की तो डिजिटल करेंसी से होने वाले नुकसान भी काफी हैं! देखा जाए तो वर्चुअल करेंसी के सामने सबसे बड़ी चुनौती टेक्नोलॉजी होती है! क्योंकी यहाँ फ्रॉड और स्कैम होने की आशंका लगातार बनी रहती है !
  • इसका दूसरा सबसे बड़ा डिस एडवांटेज! यह है कि बगैर इन्टरनेट सेवाओं के कोई भी डिजिटल करेंसी लेनदेन! नहीं हो सकता है !साथ ही साथ इसके लिए हाई स्पीड इन्टरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर का होना भी बहुत जरुरी है!

FAQs About Digital Currency :

प्रश्न 1. डिजिटल करेंसी किसके द्वारा जारी की जायेगी ?

उत्तर. रिज़र्व बैंक द्वारा देश की पहली डिजिटल करेंसी को जारी किया जाएगा !

प्रश्न 2. डिजिटल करेंसी को रेगुलेट कौन करेगा ?

उत्तर. भारत सरकार और रिज़र्व बैंक https://www.rbi.org.in/ द्वारा डिजिटल करेंसी को रेगुलेट किया जाएगा !

प्रश्न 3. देश के अन्दर डिजिटल करेंसी कब तक आएगी ?

उत्तर. वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022 -23 के अन्दर ही रिज़र्व बैंक द्वारा डिजिटल करेंसी को लाया जाएगा !

प्रश्न 4. Digital Currency किस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी ?

उत्तर. Digital Currency अनुमानतः ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी !

प्रश्न 5. Digital Currency वर्तमान में किस फेज में है ?

उत्तर. अभी फिर हाल इसका फ्रेमवर्क और टेक्नोलॉजी डिस्ट्रीब्यूशन का काम पूरा किया जा रहा है !